BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 07 अगस्त, 2006 को 14:03 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पाठक रिपोर्ट की प्रमुख बातें
 
नटवर सिंह
रिपोर्ट में कहा गया है कि नटवर सिंह ने इराक़ी तेल मंत्री को दो पत्र लिखे
इराक़ के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम के संबंध में कांग्रेसी नेता नटवर सिंह और उनके पुत्र पर लगे आरोपों की जाँच करने के लिए गठित पाठक आयोग की रिपोर्ट को सोमवार को भारतीय संसद में पेश किया गया.

समाचार एजेंसियों के हवाले से बताया गया कि पाठक आयोग की इस 87 पन्नों की रिपोर्ट के मुताबिक नटवर सिंह और उनके बेटे जगत सिंह ने तेल के बदले अनाज कार्यक्रम के ठेकों को अपनी गतिविधियों से प्रभावित किया है.

हालांकि रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी को इस मामले से बाहर करते हुए जस्टिस पाठक ने कहा है कि पार्टी का इन ठेकों से कोई लेना-देना नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है जिससे साबित होता हो कि कांग्रेस पार्टी का इससे लेन-देन में कोई हाथ है.

रिपोर्ट के मुताबिक यदि कांग्रेस का इस मामले से संबंध है तो बस इतना कि नटवर सिंह और उनके बेटे जगत सिंह, दोनों ही कांग्रेस पार्टी से हैं.

किसे हुआ लाभ?

रिपोर्ट में साफ़ कहा गया है कि इस मामले में नटवर सिंह ने किसी तरह का आर्थिक लाभ लिया है, इसके संकेत नहीं मिलते हैं.

हालांकि जिन दो लोगों, आदित्य खन्ना और अंदलीब सहगल को इस मामले में लाभ हुआ है वो नटवर सिंह के परिवार के क़रीबी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक नटवर सिंह की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 'लेटरहैड' पर तत्कालीन इराक़ी तेलमंत्री को दो पत्र लिखे गए जिसमें यह दर्शाने की कोशिश की गई कि कांग्रेस पार्टी इराक़ियों की हितैषी रही है.

जस्टिस पाठक ने यह भी बताया है कि संयुक्त राष्ट्र की वोल्कर कमेटी के पास इस बाबत जो भी दस्तावेज़ उपलब्ध हैं, वो सही और विश्वसनीय हैं.

कार्रवाई रिपोर्ट

सोमवार को सरकार की ओर से इस मामले में एक कार्रवाई रिपोर्ट भी पेश की गई जिसके मुताबिक अब यह रिपोर्ट सतर्कता निदेशालय, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स और केंद्रीय आबकारी एवं सेवाशुल्क बोर्ड को सौंप दी जाएगी.

इन विभागों को इस रिपोर्ट के अनुसार दोषी लोगों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम की जाँच कर रही संयुक्त राष्ट्र की वोल्कर समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस योजना में धाँधली का खुलासा किया था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
पाठक समिति की रिपोर्ट संसद में पेश
07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
पाठक रिपोर्ट पर संसद में हंगामा
07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'नटवर सिंह के पास बताने को कुछ नहीं'
05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
नटवर पर पाठक समिति की रिपोर्ट
03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>