BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 30 जून, 2006 को 07:03 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
विदर्भ के किसानों से मिल रहे हैं प्रधानमंत्री
 
विदर्भ का एक किसान परिवार
विदर्भ क्षेत्र के अनेक किसान क़र्ज़ से परेशान हैं
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से लगातार मिल रही किसानों की आत्महत्या की ख़बरों के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दो दिनों के दौरे पर वहाँ पहुँचे हुए हैं.

वहाँ पहुँचकर प्रधानमंत्री ने सबसे पहले किसानों और पहले आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवारों से मुलाक़ात की है. वे शुक्रवार को और किसानों से मिलने वाले हैं.

पहली मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि हालत में सुधार होगा."

ख़बरें हैं कि विदर्भ क्षेत्र में पिछले छह महीने में सात सौ से अधिक किसानों ने बढ़ते क़र्ज़ और उसकी अदायगी में नाकामी की वजह से आत्महत्या की है.

संभावना है कि मनमोहन सिंह दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार को किसानों के लिए किसी बड़े राहत पैकेज की घोषणा करेंगे.

आश्वासन

मनमोहन सिंह शुक्रवार को अपनी यात्रा के शुरू में नागपुर पहुँचे और फिर हेलीकॉप्टर से अमरावती ज़िले के एक प्रभावित गाँव - धमनगाँव पहुँचे.

वहाँ उन्होंने सूखे, फ़सल बर्बाद होने और कर्ज़ के बोझ तले दबे किसानों और पहले आत्महत्या कर चुके किसानों के कुछ परिवारों से बात की.

उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें उनकी पीड़ा का अंदाज़ा है और उन्हें "उम्मीद है कि हालत में सुधार होगा."

इसके बाद प्रधानमंत्री वर्धा ज़िले में वाइफेड गाँव के लिए रवाना हुए. वे वहाँ भी किसानों से मुलाक़ात करेंगे.

प्रधानमंत्री शनिवार को यावमताल ज़िले के एक गाँव का दौरा करेंगे.

शनिवार को ही प्रधानमंत्री स्थानीय प्रशासन के साथ किसानों की समस्या पर बातचीत करेंगे.

संभावना जताई जा रही है कि मनमोहन सिंह विदर्भ के छह ज़िलों के किसानों के लिए किसी बड़े राहत पैकेज की घोषणा करेंगे.

इस पैकेज में कुछ सीमा तक क़र्ज़ माफ़ी, बीजों का मुफ़्त वितरण और खेतीबाड़ी के लिए ब्याज मुक्त क़र्ज़ मुहैया कराने का प्रावधान शामिल हो सकता है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे, नागरिक विमानन मंत्री प्रफ़ुल्ल पटेल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख सहित महाराष्ट्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री प्रधानमंत्री के साथ हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
किसानों को अमरीकी दबाव की चिंता
28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
चुनौतियों भरा भविष्य है भारत का
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>