|
तीसरे चरण में 71 प्रतिशत मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस चरण में लगभग 71 प्रतिशत मतदान होने की ख़बरें हैं. मतदान के लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे और कहीं से हिंसा की ख़बर नहीं मिली है. इस चरण में कोलकाता और उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना ज़िलों की 76 सीटों पर वोटिंग हुई. बांग्लादेश की सीमा से लगे इन ज़िलों में चुनाव के लिए सीमा को सील कर दिया गया था और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी पश्चिम बंगाल के चुनाव कुल पाँच चरणों में होने हैं और पहले दो चरणों के चुनाव भी आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए थे. चुनाव अधिकारियों के अनुसार तीसरे चरण की 76 सीटों के लिए कोई 10 हज़ार मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस चरण में राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता के भाग्य का भी फ़ैसला होगा. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 251 कंपनियाँ तैनात की गई. अधिकारियों के अनुसार हर मतदान केंद्र पर कम से कम चार सशस्त्र जवान तैनात किए गए. पहले दो चरणों की तरह इस चरण में भी हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी गई और मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई. पुलिस महानिदेशक राज कनोजिया के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि वोटिंग से पूर्व इन उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना ज़िलों में 14 हज़ार अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है और 12 सौ हथियार जब्त किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान हिंसा24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस केरल और बंगाल में 65 प्रतिशत मतदान22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में विकास है चुनावी मुद्दा21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आमने-सामने हैं हीरो और विलेन13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, 60 प्रतिशत मतदान10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस असम में लगभग 68 प्रतिशत मतदान03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'महाजन के ख़िलाफ मामला दर्ज करें'02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ भाजपा की शिकायत02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||