|
जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर में एक मतदान केंद्र पर हुए ग्रेनेड हमले में चार लोग घायल हो गए. इनमें से तीन पुलिसकर्मी थे. पट्टन में हुए इस हमले के लिए सेना ने चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. जम्मू-कश्मीर के चार विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को उपचुनाव हुए. यहाँ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. ये चुनाव क्षेत्र हैं- भदरवा, पट्टन, रफ़ियाबाद और संग्राम. भदरवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद. चारों विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. हर मतदान केंद्र को अति संवेदनशील कहा गया था. रविवार को भदरवा में ही चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया. लेकिन हमले में किसी तरह का नुक़सान नहीं हुआ. सुरक्षाबलों ने भदरवा में ही 2.5 किलो विस्फोटक दो डेटोनेटर के साथ बरामद किए. सुरक्षा व्यवस्था इन घटनाओं को देखते हुए इन इलाक़ों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया था. हालाँकि किसी भी चरमपंथी गुट ने आम हड़ताल का आह्वान नहीं किया. लेकिन कई अलगाववादी संगठनों ने लोगों से मतदान का बहिष्कार करने की अपील की. सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती थी. इन चार विधानसभा क्षेत्रों से 17 उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं. इनमें से एक हैं मुख्यमंत्री ग़ुलाब नबी आज़ाद, जो पहली बार राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री पर हमला17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कई विस्फोट, पाँच की मौत14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में जवान ने तीन साथियों को मारा03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बातचीत में शामिल नहीं होगा हिज़बुल01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नई जगह बसेगा बालाकोट शहर01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||