|
बारूदी सुरंग धमाके में छह की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में बारूदी सुरंग के धमाके में कम से कम चार सैनिक और दो नागरिक मारे गए हैं. श्रीलंका की सेना ने इसकी जानकारी दी है. सेना के प्रवक्ता प्रसाद समरसिंघे ने बताया कि जाफ़ना के मिरूसुविल में सैनिक उस समय ग़श्त पर थे, जब बारूदी सुरंग में धमाका हो गया. माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे तमिल विद्रोहियों का हाथ हो सकता है. लेकिन अभी एलटीटीआई की ओर से इस घटना के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. श्रीलंका की सरकार और माओवादी इस महीने के आख़िर में दूसरे दौर की शांति वार्ता के लिए जिनेवा में मिलने वाले हैं. लेकिन हिंसा की ये घटना ऐसे समय में हुई है जब यूरोपीय संघ, जापान और नॉर्वे के राजदूत किलोनिची स्थित एलटीटीई के मुख्यालय में विद्रोहियों से मिलने वाले हैं. ब्रिगेडियर प्रसाद समरसिंघे ने बताया कि धमाके में दो सैनिक घायल भी हुए हैं. इस घटना से कुछ घंटे पहले बट्टिकलोवा में एलटीटीई से अलग हुए गुट के नए दफ़्तर के सामने एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. इस घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें मध्यस्थ जाएँगे तमिल विद्रोहियों के पास10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 'समय-भेद' ख़त्म होने के आसार03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में स्थानीय निकायों के चुनाव30 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई पर जबरन वसूली का आरोप15 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार और विद्रोहियों की वार्ता22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||