BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 02 जुलाई, 2006 को 04:30 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
इराक़ी शियाओं को ओसामा की चेतावनी
 
ओसामा बिन लादेन
दो दिनों में ये ओसामा बिन लादेन का दूसरा संदेश है
अल-क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन ने अपने एक कथित संदेश में इराक़ के शियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे सुन्नियों पर हमला करना बंद कर दें वरना जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

ये चेतावनी उस ऑडियो संदेश में जारी की गई है जिसके बारे में दावा किया गया है कि वो अल-क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन का ही है.

एक वेबसाइट पर इराक़ और सोमालिया के चरमपंथियों के लिए जारी किए गए संदेश में ओसामा बिन लादेन ने शिया नेताओं को 'गद्दार और विश्वासघाती' बताया है.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सोमालिया में सेना भेजने के ख़िलाफ़ भी चेतावनी दी है, जहाँ इस्लामिक ताक़तों का प्रभाव बढ़ा है.

पिछले दो दिनों में ये दूसरा संदेश है, जिसे अल-क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन का संदेश बताया गया है.

19 मिनट के इस संदेश में सोमालिया के लोगों से कहा गया है कि वे 'काउंसिल ऑफ़ इस्लामिक कोर्ट्स' के आंदोलन का समर्थन करें जिससे सोमालिया में एक इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके.

बीबीसी अफ़्रीका के संपादक डेविड बामफ़ॉर्ड का कहना है कि 'काउंसिल ऑफ़ इस्लामिक कोर्ट्स' के चरमपंथियों ने पिछले दिनों सोमालिया के मोगाडिशू में धर्मनिरपेक्ष लड़ाकों के आने पर रोक लगा दी थी. और तभी से अल-क़ायदा प्रमुख ओसामा की रुचि एकाएक सोमालिया में बढ़ गई है.

हालांकि मोगाडिशू के इस्लामिक नेताओँ के लिए ओसामा का ये समर्थन कोई बहुत अच्छे संकेत नहीं दे रहा है.

वहाँ इस्लामिक नेता पिछले कुछ समय से अमरीका और क्षेत्र के अफ़्रीकी सरकारों को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस्लाम के प्रति अपने रुझान के बावजूद वे कोई ख़तरा नहीं हैं और उनकी रुचि सिर्फ़ सोमालिया में स्थिरता लाने की है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सूडान ने भी ओसामा से दूरी बनाई
24 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
'ओसामा के टेप' में अमरीका की निंदा
20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी
07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए
20 जून, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>