|
ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक वेबसाइट पर रखे गए एक संदेश और फिर अरबी टेलीविज़न चैनल पर दिखाए गए एक वीडियो टेप में अल क़ायदा नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने कहा कि ओसामा बिन लादेन जीवित हैं और वह पश्चिम के ख़िलाफ़ 'एक पवित्र युद्ध' का नेतृत्व कर रहे हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो टेप कब बनाया गया. इस वीडियो टेप में अयमन अल ज़वाहिरी को एक सफ़ेद रंग के कमरे में बोलते हुए दिखाया गया है. यह नेता तेल ठिकानों पर पर हमले का आहवान करता है और कहता है कि अल क़ायदा का "विस्तार हो रहा है और वह मज़बूत हो रहा है." ज़वाहिरी ने कहा, "ओसामा बिन लादेन के अच्छे स्वास्थ्य की ख़बर सभी मुसलमानों के लिए ख़ुशी देने वाली है." उन्होंने कहा, "अल क़ायदा एक ऐसा लोकप्रिय संगठन है जो पश्चिम के यहूदीवादी अभियान का मुक़ाबला कर रहा है और ऐसा वह तमाम मुस्लिम ज़मीनों की हिफ़ाज़त के लिए कर रहा है." टेप में ज़वाहिरी ने कहा, "इराक़ में गठबंधन सेनाएँ हर दिन एक नए झटके का सामना कर रही हैं" जबकि इराक़ सरकार "अमरीकियों से देश छोड़कर नहीं जाने की भीख माँग रही हैं क्योंकि वे जानते हैं कि जिस दिन अमरीकी बाहर चले जाएंगे उसी दिन वे समाप्त हो जाएंगे." ज़वाहिरी ने तमाम मुस्लिम देशों में तेल ठिकानों पर हमले करने का आहवान करते हुए कहा, "क्योंकि इस तेल से होने वाली ज़्यादातर आमदनी इस्लाम के शत्रुओं को जाती है." अयमन अल ज़वाहिरी पेशे से आँखों के डॉक्टर रहे हैं और उन्हें अल क़ायदा का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है. कुछ विश्लेषक मानते हैं कि 11 सितंबर 2001 के हमलों के पीछ अयमन अल ज़वाहिरी की ही सोच रही है. 2001 में अमरीका ने जो दुनिया के सबसे वांछित 22 आतंकवादियों की जो सूची जारी की थी उसमें ज़वाहिरी का नाम ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरे नंबर पर था और उनके सिर पर ढाई करोड़ डॉलर का ईनाम रखा गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं' 13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अल ज़वाहिरी की चिट्ठी पकड़ने का दावा07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'लंदन बम हमलावर' का वीडियो टेप01 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ज़वाहिरी के टेप की जाँच05 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा की और हमलों की चेतावनी04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना वीडियोः ज़वाहिरी के टेप के अंश 04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना बुश ने ज़वाहिरी की चेतावनी ख़ारिज की04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||