|
ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी को 'हीरो' बताया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी संगठन अल क़ायदा के दूसरे नंबर के शीर्ष नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने इराक़ में मारे गए चरमपंथी अबू मुसाब अल ज़रक़ावी ख़ूब तारीफ़ की है. अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित वीडियोटेप में उन्होंने ज़रक़ावी को 'हीरो' और 'शहीदों का शहज़ादा' कहा है. ज़वाहिरी ने सफ़ेद कपड़े पहन रखे थे और काली पगड़ी बाँधी हुई थी. उनके पीछे ज़रक़ावी की मुस्कराती हुई तस्वीर टँगी हुई थी. गत सात जून को इराक़ में एक अमरीकी हवाई हमले में ज़रकावी की मौत हो गई थी. ज़रकावी की मौत के बाद ज़वाहिरी ने पहली बार कुछ कहा है. वैसे तो ज़रक़ावी की मौत के दो दिन बाद यानी नौ जून को भी अल जज़ीरा पर ज़वाहिरी का एक वीडियो टेप दिखाया गया था लेकिन वह वीडियो कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड किया गया लगता था क्योंकि उसमें ज़रक़ावी की मौत का ज़िक्र नहीं था. ताज़ा टेप में ज़वाहिरी ने कहा है कि ज़रक़ावी की मौत का बदला लिया जाएगा. इसमें उन्होंने इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी और इराक़ में अमरीका के राजदूत ज़ल्मै ख़लीलज़ाद की निंदा भी की है. अल ज़वाहिरी ने इस वीडियो टेप में कहा है, "अमरीका का सामना किसी एक व्यक्ति से नहीं है बल्कि संपूर्ण मुस्लिम राष्ट्र से है." माना जाता है कि ज़वाहिरी अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सीमापर किसी स्थान पर छिपे हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी की तारीफ़ की09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की मौत के बाद बग़दाद में कर्फ़्यू 09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की मौत पर तालेबान का शोक09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बुश और ब्लेयर ने ख़ुशी व्यक्त की08 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की मौत के बाद?08 जून, 2006 | पहला पन्ना अल-क़ायदा के लिए बड़ा झटका: जॉर्ज बुश08 जून, 2006 | पहला पन्ना अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||