|
ज़िम्बाब्वे में सबसे कम औसत उम्र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ज़िम्बाब्वे में लोगों की औसत उम्र दुनिया भर के किसी भी देश में सबसे कम है और वहाँ पुरुष या महिलाएँ औसतन 40 साल से ज़्यादा नहीं जी पाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार ज़िम्बाब्वे में महिलाओं की औसत उम्र 34 साल है और पुरुष 37 साल से ज़्यादा नहीं जी पाते हैं. संगठन के अनुसार ज़िम्बाब्वे में महिलाओं की औसत उम्र पिछले एक साल में दो साल कम हो गई है और यह उम्र किसी भी देश में महिलाओं की औसत उम्र से सबसे कम है. इतना ही नहीं, ज़िम्बाब्वे में एचआईवी - एड्स वायरस से संक्रमण का ख़तरा भी पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं को ही ज़्यादा है. संवाददाताओं का कहना है कि ज़िम्बाब्वे की चरमराती अर्थव्यवस्था की वजह से जो ग़रीबी की हालत है उससे औसत उम्र इतनी कम है, साथ ही एड्स की वजह से होने वाली मौतें भी कुछ हद तक इसके लिए ज़िम्मेदार हैं. रिपोर्ट कहती है कि दुनिया भर के दस ऐसे देश अफ्रीका में हैं जहाँ औसत आयु सबसे कम है. स्वाज़ीलैंड और सिएरा लियोन में भी लोग 40 की उम्र तक पहुँचने से पहले ही मौत की गोद में चले जाते हैं. जापान में दुनिया भर में सबसे ऊँची औसत आयु है और वहाँ लोगों के 82 साल तक जीने की उम्मीद की जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें चांगिरई पर से देशद्रोह का मामला हटा02 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में मुगाबे की पार्टी जीती02 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में मतदान शांतिपूर्ण रहा31 मार्च, 2005 | पहला पन्ना राबर्ट मुगाबे की पार्टी को बहुमत02 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना महिला कंडोम से चूड़ियाँ बनाईं10 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे ने 'अमरीकी विमान' को रोका08 मार्च, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||