BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 08 मार्च, 2004 को 21:17 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
ज़िम्बाब्वे ने 'अमरीकी विमान' को रोका
 
विमान को सैनिक हवाई अड्डे पर ले जाया गया है
ज़िम्बाब्वे ने अमरीका में रजिस्टर्ड एक मालवाहक विमान को रोका है और आरोप लगाया है कि उस पर सवार 64 व्यक्ति भाड़े के सैनिक हैं.

ज़िम्बाब्वे के गृह मंत्री केम्बो मोहादी ने कहा है कि रविवार शाम हरारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोके गए बोइंग 727-100 विमान के सामान और चालक दल के बारे में ग़लत सूचनाएँ दी गई थी.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि विमान पर विभिन्न राष्ट्रीयता वाले भाड़े के सैनिक और सैन्य सामग्री हैं.

मोहादी ने कहा कि विमान पर सवार लोगों और उनके मिशन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

इस बीच अमरीकी विदेश विभाग ने इस बात से इनकार किया है कि विमान का अमरीकी सरकार से किसी तरह का संबंध है.

भ्रम

विमान पर हथौड़े, बोल्ट-कटर और अन्य उपकरण

ज़िम्बाब्वे के टेलीविज़न पर सफेद रंग के विमान की तस्वीर दिखाई गई है.

उसके पिछले हिस्से में लिखे नंबर एन4610 के आधार पर यह पता चला है कि अमरीकी उड्डयन विभाग के दस्तावेज़ों में इस नंबर का विमान कन्सास स्थित कंपनी डोडसन एविएशन के नाम रजिस्टर्ड है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसियों को बताया कि सप्ताह भर पहले संबंधित विमान को अफ़्रीकी कंपनी लोगो लिमिटेड के हाथों बेच दिया गया था.

विमान पर बोल्ट-कटर, हथौड़े, वॉकी-टॉकी, बूट, स्लीपिंग बैग आदि रखे दिखाए गए हैं.

 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>