|
ईरान, डेनमार्क के बीच आरोप-प्रत्यारोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टूनों के ख़िलाफ़ जहाँ विभिन्न देशों में प्रदर्शन जारी हैं, वहीं ईरान और डेनमार्क के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. ईरान ने इस मुद्दे पर अपना विरोध जताते हुए डेनमार्क से व्यापार संबंध तोड़ने की घोषणा की है. उधर डेनमार्क ने कहा है कि राजधानी तेहरान में उसके दूतावास पर प्रदर्शनकारियों के हमले के लिए वह ईरान को ज़िम्मेदार मानता है. सोमवार को तेहरान में सरकार के समर्थन वाले एक विरोध प्रदर्शन में लोगों ने 'यूरोप मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए डेनमार्क और ऑस्ट्रिया के दूतावासों पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके. उधर राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने उन सभी देशों के साथ आर्थिक संबंधों पर पुनर्विचार करने की बात कही है जहाँ अख़बारों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के ये कार्टून छापे हैं. कई अन्य मुस्लिम बहुल देशों में लोग डेनमार्क में बनी चीज़ों का बहिष्कार कर रहे हैं. ये कार्टून सबसे पहले डेनमार्क में छपे थे. कई देशों में हुए विरोध प्रदर्शनों में हिसा हुई है और छह लोग मारे गए हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि वे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को समझते हैं. उन्होंने मुसलमानों से शांति और मर्यादा से काम लेने का आग्रह किया. अरब लीग के प्रमुख अम्र मूसा ने भी लोगों से हिंसा से बचने का आग्रह किया है और साथ ही ये भी कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी का अपमान नहीं किया जाना चाहिए. अफ़ग़ानिस्तान में पुलिस कार्रवाई सोमवार को ईरान के अलावा अफ़ग़ानिस्तान, भारत, सोमालिया और इंडोनेशिया में भी विरोध प्रदर्शन हुए.
पाँच लोगों की मौत अफ़ग़ानिस्तान में हुई जबकि एक किशोर सोमालिया में मारा गया. अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने बगराम स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे में घुसने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो लोग मारे गए. अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा की अन्य घटनाओं मे तीन और लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इसके अलावा, अफ़्रीकी देश सोमालिया में हुए विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर पुलिस ने गोलियाँ चलाईं जिसमें 14 वर्ष के एक किशोर की मौत हो गई. भारत में भी विरोध भारत प्रशासित कश्मीर में भी कार्टूनों के विरोध में हड़ताल रही जिसका जनजीवन पर असर पड़ा. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सोमवार को प्रदर्शन किया गया और डेनमार्क के दूतावास की इमारत की खिड़कियों पर पथराव किया. इंडोनेशिया के दूसरे बड़े शहर सुराबाया में डेनमार्क के वाणिज्य दूतावास पर पथराव किया गया. सीरिया और लेबनान में डेनमार्क के दूतावासों पर रविवार को हमले हुए थे. लेबनान की राजधानी बेरूत में रविवार को डेनमार्क के दूतावास को आग लगा दी गई थी हालाँकि बीबीसी संवाददाता ने बताया कि इमारत में उस समय कोई नहीं था. इस घटना के बाद लेबनान के गृहमंत्री हसन अल-सबा ने इस्तीफ़ा दे दिया. हसन अल-सबा का कहना था कि वे सैनिकों को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने की इजाज़त नहीं देना चाहते थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान में हिंसक प्रदर्शन, मंत्री का इस्तीफ़ा06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में डेनमार्क का दूतावास जलाया गया05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'हमले के लिए सीरिया ज़िम्मेदार'05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सीरिया में डेनमार्क-नॉर्वे के दूतावास को जलाया04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना चित्रों के बारे में इस्लाम की राय03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीका-ब्रिटेन ने अख़बारों की निंदा की03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर जुमे के दिन प्रदर्शन03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर शांति की अपील02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||