|
'हमले के लिए सीरिया ज़िम्मेदार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीरिया में डेनमार्क और नॉर्वे के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों के लिए अमरीका ने सीरिया को दोषी ठहराया है. अमरीका का कहना है कि इस तरह के प्रदर्शन सीरिया सरकार के समर्थन के बगैर नहीं हो सकते थे. सीरिया की राजधानी दमिश्क में शनिवार को हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने पहले डेनमार्क के दूतावास पर पत्थर बरसाए और उसके बाद नॉर्वे के दूतावास पर भी हमला किया था और दूतावासों को आग लगा दी. उधर डेनमार्क और नॉर्वे ने कहा है कि सीरिया अपना अंतरराष्ट्रीय दायित्व निभाने में विफल रहा है. दोनों देशों का कहना है कि सीरियाई अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की जिसके चलते ही दूतावासों पर हमले हुए. दोनों देशों ने कहा कि ये स्वीकार नहीं किया जा सकता. सीरियाई प्रदर्शनकारियों ने फ़्रांस के दूतावास पर हमला करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. डेनमार्क और नॉर्व ने अपने नागरिकों से सीरिया छोड़ने की बात कही है. निंदा सीरिया में पिछले कुछ दिनों से डेनमार्क के दूतावास के बाहर लगातार धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं. ईरान में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि सरकार को उन सभी देशों के साथ व्यावसायिक और व्यापारिक संबंध तोड़ने के बारे में विचार करना चाहिए जहाँ के अख़बारों में ऐसे कार्टून प्रकाशित हुए हैं. ये कार्टून पिछले वर्ष सबसे पहले डेनमार्क के अख़बार में छपे थे जिसके बाद से इन्हें कुछ यूरोपीय देशों और जॉर्डन में फिर प्रकाशित किया गया है. रोमन कैथोलिक चर्च ने भी कार्टूनों के प्रकाशन की निंदा की है और कहा है कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुँचाना नहीं होना चाहिए. वैटिकन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर विभिन्न देशों को शांति के साथ रहना है तो उन्हें एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए. जबकि डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे अख़बारों की ओर से तो माफ़ी नहीं माँग सकते पर इस प्रकरण के चलते जिनकी भावनाएँ आहत हुई हैं उससे उन्हें दुख हुआ है . इस बीच जॉर्डन में उस समाचारपत्र के संपादक को गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसमें ये विवादित कार्टून छापे गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें सीरिया में डेनमार्क-नॉर्वे के दूतावास को जलाया04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना चित्रों के बारे में इस्लाम की राय03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीका-ब्रिटेन ने अख़बारों की निंदा की03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर जुमे के दिन प्रदर्शन03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर प्रतिक्रियाएँ02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कार्टून विवाद पर शांति की अपील02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पैगंबर कार्टून मामले में संपादक बर्ख़ास्त02 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना कई अख़बारों ने विवादित कार्टून छापे01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||