|
अदालत में सद्दाम हुसैन की 'पिटाई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से अदालत में सवाल-जवाब के दौरान दो मुलाज़िमों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. इराक़ी टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सद्दाम हुसैन को अदालत के दो क्लर्कों ने कई घूँसे मारे. बताया जा रहा है कि सद्दाम हुसैन ने दो शिया संतों को अपमान किया था जिस पर अदालत में मौजूद इन क्लर्कों को ग़ुस्सा आ गया. सरकारी अल इराक़िया टीवी पर यह ख़बर दिखाई गई है जिसमें 'जजों के निकट सूत्रों' के हवाले से यह ख़बर दी गई है लेकिन यह नहीं बताया गया है कि यह वाक़या कब हुआ. अल इराक़िया का कहना है, "सद्दाम ने इमाम हुसैन और उनके भाई इमाम अब्बास का अपमान किया जिसकी वजह से ये दोनों क्लर्क नाराज़ हो गए." टीवी चैनल ने कहा, "इसके बाद इन दोनों नाराज़ लोगों ने अत्याचारी व्यक्ति को कई घूँसे जड़ दिए." 1991 के खाड़ी युद्ध के दौरान शियाओं के दमन के बारे में सवाल पूछे जा रहे थे तभी सद्दाम हुसैन ने कोई अपमानजनक टिप्पणी कर दी. 1991 में बहुत बड़ी संख्या में शिया मुसलमानों की हत्या कर दी गई थी, करबला में स्थित इमाम हुसैन और इमाम अब्बास की दरगाह को नुक़सान पहुँचाया गया था. इससे पहले सद्दाम हुसैन के वकीलों ने जुलाई में भी कहा था कि सुनवाई के बाद अदालत से निकलते समय उन पर हमला किया गया था. सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुक़दमे की सुनवाई पिछले महीने शुरू हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सद्दाम हुसैन के मुक़दमे को लेकर आशंका'16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन ने गुनाह नहीं क़बूल किया'08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन की नयी तस्वीरें जारी हुईं24 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना जेल से लिखी सद्दाम हुसैन ने चिट्ठी 21 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम पर सुनवाई के दौरान 'हमला'30 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम फ़ोटो मामले की अमरीकी जाँच21 मई, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम को मृत्युदंड के ख़िलाफ़ तलाबानी18 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||