|
महमूद अब्बास ने हमास से बातचीत की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने युद्ध विराम घोषित करने के प्रयासों के तहत फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास से मंगलवार को पहले दौर की बातचीत की है हालाँकि बातचीत का दिन भी चरमपंथी घटनाओं से अछूता नहीं रहा. महमूद अब्बास पर इसराइल की तरफ़ से दबाव है कि वह ऐसा कोई तरीक़ा निकालें जिससे चरमपंथियों को ग़ज़ा पट्टी में इसराइली ठिकानों पर हमले करने से रोका जा सके. अब्बास मंगलवार को बातचीत के लिए जैसे ही ग़ज़ा पट्टी में पहुँचे तो एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें एक इसराइली मारा गया और सात अन्य घायल हो गए. इसराइली टेलीविज़न ने कहा है कि गुश कातिफ़ बस्ती के बास जब एक व्यक्ति को तलाशी के लिए एक तरफ़ ले जाया गया तो उसने ख़ुद को बमों से उड़ा दिया. इस हमले की ज़िम्मेदारी हमास ने स्वीकार की थी. धमाके में एक इसराइली सुरक्षा एजेंट मारा गया. इसराइल ने कहा कि महमूद अब्बास को हिंसा को रुकवाने के लिए तुरंत कुछ ठोस उपाय करने चाहिए. पिछले सप्ताह ग़ज़ा में करनी चौकी पर एक चरमपंथी हमले के बाद इसराइल ने महमूद अब्बास के साथ अपने संपर्क तोड़ दिए थे. उस हमले में छह लोगों की मौत हुई थी. बातचीत चली मंगलवार को आत्मघाती हमले के कुछ देर बाद ही अब्बास ने हमास के नेताओं से बातचीत शुरू की. बातचीत आधी रात तक चली लेकिन उसमें क्या विचार-विमर्श हुआ, इस बारे में कोई विवरण जारी नहीं किया गया है.
हालाँकि हमास के एक प्रवक्ता ने इस मुलाक़ात को काफ़ी सकारात्मक बताया और संगठन के नेताओं ने अब्बास की बात खुले दिमाग़ से सुनी है. अभी इस तरह की और बातचीत होनी है. महमूद अब्बास ने कहा है कि अब वक़्त आ गया है कि फ़लस्तीनी लोग अब इसराइल से फ़लस्तीनी क्षेत्रों पर अपना क़ब्ज़ा समाप्त करने के बारे में बातचीत करने की कोशिश करें. फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों ने अपने बयानों में संकेत दिए हैं कि वे युद्ध विराम पर विचार करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते यह सिर्फ़ एक तरफ़ा ना हो और इसराइल भी फ़लस्तीनी इलाक़ों में अपनी सैनिक कार्रवाई रोके. एक फ़लस्तीनी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि मंगलवार को ही अब्बास ने यरूशलम में कुछ अमरीकी प्रतिनिधियों से मुलाक़ात में कहा कि उन्हें युद्ध विराम के लिए बातचीत करने के लिए कुछ और वक़्त की ज़रूरत है. मंगलवार को ही इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने ग़ज़ा में एक चौकी का दौरा करके अपनेसैन्य अधिकारियों से मुलाक़ात की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||