|
जाको राखे 'सैंया'... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण पश्चिम चीन में एक महिला पाँचवीं मंज़िल से नीचे गिरी लकिन इससे पहले कि उसे कुछ होता उसके पति ने उसे अपनी बाहों में थाम लिया. पड़ोसियों का कहना है कि जब वह गिरी तो तीसरी मंज़िल में छज्जे से टकराई फिर दूसरी मंज़िल के क़रीब बिजली के तारों से. लेकिन उसे मामूली चोटें ही आईं हैं. अलबत्ता आस पड़ोस की बिजली गुल हो गई. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह महिला चेंगडू शहर में अपने अपार्टमेंट में बाल्कनी में बैठी हुई थी और उसका पति सिगरेट लेने नीचे गया हुआ था. जब वह सिगरेट लेकर लौट रहा था तब उसने अपनी पत्नी को गिरते हुए देखा और उसने लपक कर उसे अपनी बाहों में थाम लिया. दम्पति ने पुलिस को बताया कि हालांकि थोड़ी देर पहले उनका झगड़ा हुआ था लेकिन महिला का पाँचवीं मंजिल से गिरना एक हादसा भर था. यानी महिला आत्महत्या करने के लिए ख़ुद नहीं कूदी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||