|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में जान क्यों देते हैं लोग?
विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश चीन से एक अनोखी ख़बर सामने आई है. चीन में हर दो मिनट में एक आदमी आत्महत्या करता है. वहाँ के मीडिया के हवाले से ख़बर है कि चीन में 15 से 34 आयुवर्ग में मरने वाले लोगों की मौत का मुख्य कारण आत्महत्या है. चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि दुनिया भर में जितने लोग आत्महत्या करते हैं उनमें से एक चौथाई चीन में होते हैं.
इसका सीधा सा मतलब ये है कि प्रतिवर्ष चीन में दो लाख 80 हज़ार लोग आत्महत्या कर लेते हैं. चीन में होने वाली आत्महत्याओं के अधिकतर मामले ग्रामीण इलाकों में देखे जाते हैं. आत्महत्या करने वाले लोगों में 58 प्रतिशत लोग कीटनाशक दवाइयाँ पी कर अपनी जान देते हैं. समाचार एजेंसी ने बताया ,"चीन सरकार आत्महत्या को दिमाग़ी संतुलन की समस्या के रूप में देखती है और एक राष्ट्रीय आत्महत्या उन्मूलन कार्यक्रम भी चलाती है. इस काम में विश्व स्वास्थ्य संगठन भी चीन सरकार की मदद कर रहा है." दुनिया के अन्य देशों में की तरह चीन में आत्महत्या करने वाले अधिकाँश लोग पुरूष नहीं हैं. वहाँ महिलाएँ पुरूषों से इस मामले में भी आगे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||