|
कुत्ते की हत्या को लेकर तलाक़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन की एक महिला को अपने पति के प्यारे कुत्ते से ऐसी चिढ़ हुई कि उसने उस कुत्ते को मारने के लिए चार लोगों को सुपारी दी और फिर इसी बात को लेकर पति-पत्नी में तलाक़ हो गया. शिन्हुआ समाचार एजेंसी को उस महिला शियाओ फैंग ने बताया कि वह नहीं चाहती थी कि नानजिंग शहर में उन लोगों ने जो नया अपार्टमेंट ख़रीदा था उसमें वो कुत्ता भी रहे और गंदगी फैलाए. उस महिला ने उस कुत्ते को बाहर निकालना भी चाहा मगर वो कुत्ता ऐसा स्वामिभक्त कि हर बार वापस चला आता था. अब तंग आकर उस महिला ने चार लोगों को सुपारी दी कि जब उसके पति घर से बाहर हों तो उस कुत्ते को मार दिया जाए. जब उसके पति झू को इस बात का पता चला कि क्या हुआ है तो उन्होंने न सिर्फ़ अपार्टमेंट छोड़ दिया बल्कि उन्होंने तलाक़ की प्रक्रिया भी शुरू कर दी. उस महिला के पति ने कहा कि 'हैहू' नाम का वह कुत्ता उसके लिए परिवार के एक सदस्य के जैसे था. उसने कहा, "वह इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है?" उधर उस महिला को भी नहीं पता था कि मामला इतना तूल पकड़ लेगा और वह भी सकते में है. उसका कहना था, "उनके लिए आख़िर ज़रूरी कौन है- उनकी पत्नी या एक कुत्ता." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||