कोरोना वायरस: 'अदृश्य दुश्मन के ख़िलाफ़ ये आम लड़ाई नहीं, ये World War - C है' - LIVE

WHO ने कहा, एक सप्ताह में पूरी दुनिया में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई हैं.

लाइव कवरेज

  1. फिलिपींस के राष्ट्रपति ने दिए गोली चलाने के आदेश

    रोड्रिगो डुटर्टे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फिलिपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने पुलिस और सेना को क्वारंटीन के दौरान हिंसक प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए गोली चलाने का आदेश दिया है.

    मेट्रो मनीला में खाना बांटने के दौरान लेफ्ट प्रदर्शनकारी अनियंत्रित हो गए थे. इसके बाद रोड्रिगो ने यह आदेश दिया है.

    बीती रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए डुटर्टे ने कहा कि अगर कोई संघर्ष होता है और कोई लड़ते हुए आपकी जान ख़तरे में डालता है तो उन्हें गोली मार दें.

  2. राजस्थान में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 129 हुई

    जयपुर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजस्थान में कोविड-19 के नौ और मामलों का पता चला है जिसके बाद से राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 129 हो गई है.

    भारत में इस समय कोविड-19 मरीज़ों की संख्या 1834 है और इसके कारण 41 लोगों की मौत हो चुकी है.

  3. सिंगापुर में कोविड-19 से चौथी मौत

    सिंगापुर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोविड-19 के कारण गुरुवार को सिंगापुर में चौथी मौत हुई. चौथी मौत 1,000 मामलों में हुई है, इस हिसाब से देखा जाए तो बाकी देशों के मुक़ाबले यह बहुत कम है.

    देश में सरकार भरोसा दिलाती आई है कि वो इस महामारी से मज़बूती से लड़ रही है लेकिन अब सिंगापुर के लोगों में चिंताएं दिखने लगी हैं.

  4. ऑस्ट्रेलिया में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5,000 के पार

    ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण के मामले 5,000 से अधिक हो गए हैं और 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

    न्यू साउथ वेल्स ने अपने यहां 90 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. नियम तोड़ना वालों को 1,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर देने होंगे.

  5. स्पेन में 9,000 से ज़्यादा लोगों की मौत

    महिला

    इमेज स्रोत, AFP

    स्पेन में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 864 लोगों की मौत हुई है.

    स्पेन में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है. यूरोप में मरने वालों की कुल संख्या 30,000 से ऊपर हो चुकी है.

    अकेले स्पेन में 9,000 से ज़्यादा लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. इटली के बाद सबसे ज़्यादा मौतें स्पेन में हुई हैं.

    स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख से ज़्यादा हो चुके हैं लेकिन संक्रमण दर में गिरावट आई है.

  6. अमरीका में एक दिन में 884 लोगों की मौत

    स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमरीका में एक दिन में रिकॉर्ड 884 लोगों की मौत हुई है.

    अमरीका में इस समय कोविड-19 से संक्रमित मरीज़ों की संख्यों 2 लाख पार कर गई है और इसके कारण 4,757 लोगों की मौत हुई है.

    इस समय पूरी दुनिया में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 9.32 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है जबकि इसके कारण 46,809 लोगों की मौत हुई है.

    कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1.93 लाख है.

  7. कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में कल क्या कुछ हुआ...

    महिलाएं

    इमेज स्रोत, EPA

    दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख होने के क़रीब है और 46,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कल दुनियाभर में क्या कुछ हुआ, पढ़ने के लिए क्लिक करें..