कोरोना वायरस: 'अदृश्य दुश्मन के ख़िलाफ़ ये आम लड़ाई नहीं, ये World War - C है' - LIVE

WHO ने कहा, एक सप्ताह में पूरी दुनिया में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई हैं.

लाइव कवरेज

  1. छत्तीसगढ़ः एक और कोरोना संक्रमित मरीज़ को मिली छुट्टी

    छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना से संक्रमित मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना संक्रमित यह महिला बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी.

    रायपुर से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल ने बताया है कि राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित नौ लोग अस्पताल में भर्ती किये गये थे, जिनमें से दो को पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.इन नौ में से आठ लोगों ने विदेश यात्रा की थी.

    इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक मार्च के बाद से विदेश यात्रा से छत्तीसगढ़ लौटे सभी लोगों की कोरोना वायरस की जांच करने का फ़ैसला किया है.

    राज्य में कोरोना क्वारंटाइन के नोडल अधिकारी और मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने कहा-"हमने जांच का दायरा बढ़ाया है और किसी भी चूक की आशंका को देखते हुये यह फ़ैसला लिया है."

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि पिछले महीने भर में राज्य में 2085 लोग विदेश यात्रा के बाद लौटे हैं. इन सभी लोगों की अगले एक-दो दिनों में जांच पूरी करने की तैयारी है.

    मुख्यमंत्री का ट्वीट

    इमेज स्रोत, twiterh/@bhupeshbaghel

  2. धारावी में दूसरा मामला

    समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई महानगरपालिका के हवाले से ख़बर दी है कि मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है.

    बताया जा रहा है 52 वर्षीय एक सफ़ाई कर्मचारी को पोज़़िटिव पाया गया है.

    ये व्यक्ति वर्ली इलाक़े का निवासी कहा जा रहा है जो धारावी में काम करता था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. कोरोना वायरस: 'हम चल नहीं सकते, देख नहीं सकते, लॉकडाउन में कैसे रहें? सोशल डिस्टेंसिंग कैसे करें?'

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    "लॉकडाउन ने अब मुझ पर भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. मेरे घर पर मैं और मेरी वाइफ हैं. मेरी पत्नी पिछले आठ साल से कुछ सोच-समझ नहीं पातीं. मैं भी दिव्यांग हूं. कहीं आ-जा नहीं सकता..."

    72 वर्षीय विनय श्रीकर को कुछ दिनों पहले मजबूरी में ये बातें फ़ेसबुक पर लिखनी पड़ीं.

    लखनऊ में रहने वाले विनय के पैरों में तकलीफ़ है और उनकी पत्नी सिज़ोफ़्रेनिया (एक तरह की मासनिक बीमारी) से ग्रसित हैं.

    ऐसे में लॉकडाउन के बाद विनय और उनकी पत्नी, दोनों के लिए ही बड़ी मुसीबत पैदा हो गई है. उन्हें खाना मिलना भी मुश्किल हो गया है.

    शहर में कुछ जगहों पर लोग मुफ़्त खाना खिला रहे हैं लेकिन विनय के लिए वहां तक चलकर जाना मुश्किल है.

    विनय श्रीकर को अपनी ब्लड प्रेशर की दवाइयां मंगाने के लिए भी आस-पास के लोगों से मिन्नतें करनी पड़ती हैं और आजकल उनका हर दिन किसी न किसी से मिन्नतें करते ही बीत रहा है.

  4. कोरोना का धारावी पहुँचना कितना ख़तरनाक?

    मुंबई की धारावी बस्ती एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है जहाँ 15 लाख लोग रहते हैं. बुधवार को वहाँ से पहले कोरोना संक्रमण की ख़बर आई और बुधवार को वहाँ काम करने गए एक और व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की ख़बर है. धारावी के ख़तरे पर बीबीसी संवाददाता मयुरेश कोण्णूर का विश्लेषण देखिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. कोरोना के टीके के लिए ऑस्ट्रेलिया से आई ख़ुशख़बरी

    महिला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक दो संभावित कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर टेस्ट शुरू कर चुके हैं.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और अमरीकी कंपनी इनोविओ फ़ार्मास्युटिकल्स के बनाए वैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है.

    अगर ये वैक्सीन इंसानों पर परीक्षण में सफल पाए जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की साइंस एजेंसी इसका आगे मूल्यांकन करेगी.

    पिछले महीने अमरीका में पहली बार इंसानों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जा चुका है लेकिन उस वक़्त जानवरों पर परीक्षण करने वाला चरण छोड़ दिया गया था.

  6. दिल्लीः एम्स के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित

    दिल्ली के एम्स अस्पताल के एक डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने एम्स सूत्रों के हवाले से बताया है कि डॉक्टर के घरवालों की भी जाँच की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. कोरोना से लड़ने में पाकिस्तान की कैसे मदद कर रहा इस्लामी क़ानून

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पिछले दो हफ़्तों से पाकिस्तान के कराची शहर में किराने की दुकानों के बाहर एक चौंकाने वाला मंज़र देखने को मिल रहा है.

    दुकानों से सामान ख़रीदने के बाद ख़रीदार घर की ओर नहीं भागते. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद, उन्हें घर जाने की जल्दी नहीं होती. बल्कि, बहुत से पाकिस्तानी इन दुकानों के बाहर ठहरते हैं. और ऐसे लोगों की मदद करते हैं, जिनके पास न रहने का ठिकाना है और न खाने का कोई जुगाड़.

    ये ख़रीदार, इन मज़लूमों, ग़ुरबत के मारों को खाना, पैसा और दूसरी चीज़ें ख़ैरात में देते हैं. इस दरियादिली के बाद, दान देने वाले अक्सर ग़रीबों से गुज़ारिश करते हैं कि, "दुआ करो कि ये अज़ाब जल्द ख़त्म हो जाए."

  8. यूपी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 116 हुई

    महिला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समीरात्मज मिश्र

    लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए

    उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 116 हो गई है. गोरखपुर और मेरठ में एक-एक मरीज़ की मौत भी हो चुकी है.

    सबसे ज़्यादा 45 मरीज़ नोएडा में हैं. नोएडा में लापरवाही की कारण डीएम के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह ए.पी चतुर्वेदी को नया सीएमओ बनाया गया है.

    दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलीग़ी जमात में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश से गए 157 लोगों की तलाश में कई जगह छापेमारी हुई है. छापेमारी में मस्जिदों और अन्य स्थानों पर ठहरे बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भी सामने आए हैं.

    ये लोग इंडोनेशिया, मलेशिया, सूडान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कज़ाकिस्तान और थाईलैंड के रहने वाले हैं. राज्य में 218 विदेशी नागरिकों को भी मेडिकल क्वेरंटीन में रखा गया है. ये सभी लोग टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आए थे.

    झांसी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की इंदौर में कार्यरत पत्नी के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद जूनियर डॉक्टर को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करा दिया गया है.

    डॉक्टर की पत्नी एक हफ़्ते पहले तक अपने पति के साथ झांसी में थीं. झांसी में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है जिसके सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य समेत 27 डॉक्टरों ने ख़ुद को क्वेरंटीन कर लिया है.

    मैनपुरी ज़िले में लॉकडाउन के बीच ग़ैर राज्यों से पलायन करके गांव लौटे लोगों की सूची बनाना एक रोज़गार सेवक पर भारी पड़ गया. कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. ताबड़तोड़ फ़ायरिंग में रोज़गार सेवक की भाभी की मौत हो गई.

  9. कोरोना वायरस को लेकर क्या कुछ हो रहा है दुनिया में..

    बीते कुछ घंटों में कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में क्या कुछ घटा है. आइये जानते हैं..

    • अमरीका में मरने वालों का आंकड़ा 5,000 पार कर गया है. सरकार ने कहा है कि सुरक्षा के उपकरण और मेडिकल स्पलाई लगभग समाप्त हो गई है.
    • अमरीकी राष्ट्र डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि सऊदी अरब और रूस जल्द ही तेल के दाम को लेकर सौदा पक्का करें जिसके बाद विश्व में तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.
    • ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने कहा है कि विदेशी क्रूज़ जहाज़ अपने-अपने घर लौट जाएं ताकि स्थानीय अस्पतालों में मरीज़ों की भीड़ न बढ़े.
    • इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने जनता से अपील की है कि वो सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर जाएं. उन्होंने कहा कि धार्मिक समारोह केवल क़रीबी परिवार के सदस्यों के साथ मनाएं.
    • लैटिन अमरीका के महिला संगठनों का कहना है कि लॉकडाउन के बीच लैंगिक हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. मैक्सिको के एक एनजीओ का कहना है कि महिलाएं अपने हिंसक पार्टनर से सुरक्षित रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
    • मध्य पूर्व के शरणार्थी कैंपों में रह रहे लाखों सीरियाई महामारी की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि वहां पर काफ़ी भीड़भाड़ होती है जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग बरक़रार रखना बहुत मुश्किल है.
  10. कोरोना: किस ख़ास तकनीक से चीन ने रोकी महामारी

    वीडियो कैप्शन, कोरोना: किस ख़ास तकनीक से चीन ने रोकी महामारी
  11. अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों मज़दूरों को कष्ट हुआ: सोनिया गांधी

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन ज़रूरी हो सकता है लेकिन इसको अनियोजित तरीक़े से लागू करने से करोड़ों मज़दूरों को कष्ट उठाना पड़ा है.

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई बैठक में उन्होंने कहा कोरोना वायरस लॉकडाउन से उपजे इस संकट से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने की आवश्यकता है.

  12. Corona Virus से USA और Italy में China से ज़्यादा लोग क्यों मरे?

    वीडियो कैप्शन, Corona Virus से USA और Italy में China से ज़्यादा लोग क्यों मरे?
  13. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिग के ज़रिए CWC की बैठक, कोरोना पर चिंता

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आज यह बैठक स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच हो रही है, एक कठिन चुनौती सामने खड़ी है लेकिन इससे उबरने का संकल्प भी बड़ा होना चाहिए.

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए निरंतर और विश्वसनीय जांच के अलावा कोई विकल्प नहीं है, डॉक्टर, नर्स और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समर्थन की ज़रूरत है, उन्हें हेज़मेट सूट जैसे चिकित्सा उपकरण युद्ध स्तर पर मुहैया कराए जाने चाहिए.

  14. ब्रिटेन में एक दिन में 563 मौतें

    ब्रिटेन में कोविड-19 के कारण मौतों का सिलसिला जारी है. एक दिन में ब्रिटेन में 563 मौतें हुई हैं.

    प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे ‘बेहद दुखी दिन’ बताया है.

    इसी के साथ ही ब्रिटेन में मरने वालो का आंकड़ा 2,352 हो चुका है जबकि ब्रिटेन में तक़रीबन 30,000 लोग संक्रमित हैं.

  15. भारत में कोरोना के कारण 50 की मौत

    स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों का नया आंकड़ा जारी किया है जिसके अनुसार भारत में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1965 हो चुकी है.

    मंत्रालय ने बताया है कि बीते 12 घंटों में 131 नए मामले आए हैं. इनमें से अभी सक्रिय संक्रमित मरीज़ 1764 जबकि 151 ठीक हो चुके हैं और 50 लोगों की मौत हुई है.

  16. पाकिस्तान में 2120 लोग कोरोना से संक्रमित

    लड़की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या पाकिस्तान में 2120 हो चुकी है जिनमें सबसे अधिक 700 मरीज़ पंजाब प्रांत में हैं.

    सरकार के मुताबिक़, देश में 15 हज़ार से अधिक संदिग्ध मरीज़ हैं जबकि 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं.

    कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

  17. महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीज़ों की संख्या 338 हुई

    स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि पुणे में दो और बुलढाना में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 338 हो गई है.

    वहीं, असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि ग्वालपाड़ा ज़िले में तीन नए संक्रमित मरीज़ों का पता चला है जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 16 हो चुकी है.

  18. दुनियाभर में मौतें 50,000 के क़रीब

    कोविड-19 के कारण दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 47,208 हो गई है. इसके कारण दुनिया के कई देशों में मौतों का आंकड़ा 5,000 के पार है. कहां-कहां हुईं कितनी मौतें.

    इटली 13,155 मौत

    स्पेन 9,387 मौत

    अमरीका 5,116 मौत

    फ़्रांस 4,043

    चीन 3,316 मौत

    ईरान 3,036 मौत

    ब्रिटेन 2,357 मौत

    नीदलैंड्स 1,173 मौत

    जर्मनी 931 मौत

    बेल्जियम 828 मौत

  19. मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 98 हुई

    इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 नए मरीज़ सामने आए हैं जिसके बाद से मध्य प्रदेश में कोविड-19 मरीज़ों की संख्या 98 हो गई है.

  20. मणिपुर में कोरोना से संक्रमित हैं दो मरीज़

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या दो हो चुकी है.

    उन्होंने बताया था कि निज़ामुद्दीन के तबलीग़ी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ एक व्यक्ति कोविड-19 पॉज़िटिव पाया गया है. इसके बाद से कुछ लोगों को क्वरंटीन सेंटर में भेजा गया है बाकि कुछ पर निगरानी रखी जा रही है.