कोरोना वायरस: 'अदृश्य दुश्मन के ख़िलाफ़ ये आम लड़ाई नहीं, ये World War - C है' - LIVE

WHO ने कहा, एक सप्ताह में पूरी दुनिया में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई हैं.

लाइव कवरेज

  1. महाराष्ट्रः दो और लोगों की मौत

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से ट्वीट किया है कि महाराष्ट्र में दो और संक्रमित लोगों की मौत के बाद मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. कोरोना वायरस: कैसा है पड़ोसी देशों का हाल

    वीडियो कैप्शन, कोरोना काल में पड़ोस का हाल

    अमरीका समेत पूरी दुनिया में डर की वजह बने कोरोनावायरस का संकट, भारतीय उपमहाद्वीप पर भी मंडरा रहा है.

    वैसे भारत और आसपास के देशों में अमरीका और यूरोप की तुलना में मरीजों की संख्या कम है.

    मौतें भी कम हुई हैं लेकिन बंदिशों की वजह से ज़िंदगी थम सी गई है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेनः मृतकों की संख्या लगभग 3000 हुई

    ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी पर ताज़़ा जानकारी जारी की हैः

    • कोरोना वायरस से मारे जाने वाले लोगों की संख्या - 2,921
    • अभी तक 33,718 मामले पोज़िटिव
    ब्रिटेन के आँकड़े

    इमेज स्रोत, @DHSCgovuk

  4. केरलः 21 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 286

    एएनआई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य की ताज़ा स्थिति बताई हैः

    • 21 नए मामलों की पुष्टि
    • कुल मामले 286
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. तमिलनाडुः 75 नए मामले, 74 तबलीग़ी जमात के

    समाचार एजेंसी एएनआई ने तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश के हवाले से ताज़ा स्थिति बताई हैः

    • 75 नए मामले
    • 74 दिल्ली में तबलीग़ी जमात में गए थे
    • अब तक संक्रमण के 309 मामले
    • 264 तबलीग़ी जमात में गए लोग शामिल
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. कोरोना से कैसे लड़ेगा अमरीकाः मेडिकल उपकरण और दवाएं तकरीबन ख़त्म

    कोरोना

    इमेज स्रोत, JOAQUIN SARMIENTO/AFP via Getty Images

    राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वीकार किया है कि अमरीका में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ज़रूरी मेडिकल उपकरण और दवाएं अब तकरीबन ख़त्म हो गई हैं.

    अमरीका के लगभग सभी प्रांतों के गवर्नरों ने सुरक्षा उपकरण, टेस्टिंग किट्स और ज़्यादा वेंटिलेटर्स देने की अपील की है.

    लेकिन वाशिंगटन पोस्ट अख़बार ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अमरीका में ऐसे हालात बन गए हैं जिसमें उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों, टेस्टिंग किट्स और वेंटिलेटर्स के लिए ट्रंप प्रशासन और राज्यों और शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है. इन चीज़ों के लिए अभूतपूर्व मांग की वजह से ये मुनाफाखोरी शुरू हो गई है.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ओर जहां मेडिकल उपकरण ज़रूरतमंद मुल्कों को मदद के तौर पर दे दी तो दूसरी तरफ़ ठीक उसी दौरान वे चीन और रूस से इन चीज़ों की खरीदारी के लिए कोशिश कर रहे थे.

    इस बीच अमरीका में छह महीने के एक बच्चे की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.

    माना जा रहा है कि ये बच्चा कोरोना वायरस से मरने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है. अमरीका में अभी तक कोरोना वायरस से पांच हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

  7. महाराष्ट्रः 81 नए मामले, अब तक 19 की मौत

    समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से ताज़ा स्थिति बताई हैः

    • राज्य में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामलों की पुष्टि
    • कुल मामलों की संख्या 416
    • अब तक 19 की मौत
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. कोरोना वायरस : स्वीडन को लॉकडाउन से क्या दिक्कत?

    वीडियो कैप्शन, कोरोनावायरस : स्वीडन को लॉकडाउन से क्या है दिक्कत?

    दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है.

    लोग घरों में बंद हैं लेकिन स्वीडन में रेस्त्रां, बार और यहां तक कि स्कूल भी खुले हुए हैं.

    जबकि वहां कोरोना वायरस की वजह से सौ से भी ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं.

    आखिर लॉकडाउन से क्यों बच रहा है स्वीडन?

  9. दिल्ली में अब तक 219 मामले, मरकज़ की वजह से बढ़ सकती है संख्याः केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की ताज़ा स्थिति बताई है -

    • अब तक 219 मामले सामने आए हैं, इनमें 108 लोग ऐसे हैं जो निज़ामुद्दीन में मरकज़ में शामिल हुए थे.
    • अब तक चार लोगों की मौत हुई है, इनमें दो मरकज़ से जुड़े लोग शामिल हैं.
    • मरकज़ से जुड़े 2346 लोगों को निज़ामुद्दीन से लाया गया. उनकी जाँच हो रही है.
    • 1810 क्वारंटीन में और 536 अस्पताल में भर्ती.
    • मरकज़ की वजह से आने वाले दिनों में कोविड19 मामलों की संख्या बढ़ सकती है.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. कल सुबह 9 बजे पीएम मोदी का वीडियो संदेश

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है कि शुक्रवार सुबह नौ बजे वो देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. कोरोना: केरल हाईकोर्ट का केंद्र को आदेश

    केरल उच्च न्यायालय ने केंद्र को आदेश दिया है कि वो केरल को कर्नाटक से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर कर्नाटक की ओर से लगाए गए अवरोध को हटाए.

    बेंगलुरु से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार इमरान क़ुरैशी ने बताया है कि अदालत ने साथ ही केंद्र से कहा है कि वो ऐसे रोगियों के वाहनों का आवागमन सुनिश्चित करे जिन्हें तत्काल मेडिकल मदद की ज़रूरत है.

  12. स्वास्थ मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ़्रेंस की प्रमुख बातें

    • टेस्टिंग प्रोटोकॉल में अभी कोई बदलाव नहीं लेकिन बदलाव पर चर्चा जारी.
    • स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए डेढ़ करोड़ से ज़्यादा पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्युपमेंट्स) का ऑर्डर.
    • एक करोड़ एन-95 मास्क के ऑर्डर दिए गए हैं. पीपीई की सप्लाई शुरू कर दी गई है.
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की.
    • मुख्यमंत्रियों को ज़िला स्तर पर कड़ाई से काम करने के निर्देश.
    • आने वाले दिनों में टेस्टिंग, आइसोलेशन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और निगरानी पर ज़ोर.
    • राहत शिविरों के लिए गाइडलाइन जारी. शिविरों में काउंसलिंग और ज़रूरी सामानों की सप्लाई अनिवार्य.
    • भारत और अन्य देशों में संक्रमण फैलने के तरीके में कोई ख़ास अंतर नहीं.
  13. कोरोना: किस ख़ास तकनीक से चीन ने रोकी महामारी

    वीडियो कैप्शन, कोरोना: किस ख़ास तकनीक से चीन ने रोकी महामारी

    कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में चीन अपने विस्तृत सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है.

    वो तकनीक के ज़रिए न केवल लोगों पर लगातार नज़र रख रहा है बल्कि इसके ज़रिए वो कोरोना वायरस को फैलने से रोक भी रहा है.

    आधिकरिक आंकड़ों के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमण के ताज़ा मामलों में बड़ी गिरावट आई हैं. जहां पांच सप्ताह पहले रोज़ाना यहां संक्रमण के हजार मामले आते थे, अब वहीं यहां नए मामले लगभग शून्य के बराबर हैं.

    चीन की तरह ही कई और देश भी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर इसकी योजना बना रहे हैं. वो जीपीएस ट्रेकिंग कर व्यक्ति पर निगरानी रख रहे हैं. लेकिन क्या ये कारगर तरीका है?

    और क्या इससे कोरोना महामारी को रोकने में मदद मिल रही है?

  14. पुतिन करेंगे राष्ट्र को संबोधित

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दूसरी बार राष्ट्र के नाम एक विशेष संबोधन करने वाले हैं.

    अपने पिछले संबोधन में उन्होंने पूर देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए एक सप्ताह के "नॉन वर्किंग वीक" का एलान किया था.

    गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 771 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर लगभग साढ़े तीन हज़ार हो गई है.

    पुतिन ने पिछले महीने मॉस्को के एक अस्पताल में एक डॉक्टर से मुलाकात की थी जो पोज़िटिव पाया गया. पर पुतिन ठीक हैं और अपने घर से काम कर रहे हैं.

    पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

  15. भारत में 24 घंटों मे कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि चौबीस घंटों मे कोरोना वायरस संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है. देश भर में अब तक कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हुई है.

    तबलीग़ी जमात से संबंधित 400 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चौबीस घंटे में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए हैं. तबलीग़ी जमात में शामिल होने वाले 2804 लोग क्वारंटीन में. जिन जगहों से मामले सामने आ रहे हैं वे हमारे लिए हॉटस्पॉट हैं. अब तक 151 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

    प्रधानमंत्री ने कहा है कि धार्मिक नेता अनुयायियों को सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने के लिए कहें.प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा है कि सामूहिकता ही हमारी शक्ति है. कोरोनावायरस के साथ युद्ध अभी शुरू ही हुआ है.

    भारतीय खाद्य निगम ज़रूरतमंदों को पांच किलो प्रति महीने राशन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. कोविड-19 मरीजों की डायलिसिस के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. मरकज़ से जुड़े कुल 400 पॉज़िटिव मामले

    स्वास्थय मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बताया कि अब तक निज़ामुद्दीन मरकज़ से जुड़े कुल 400 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं.

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
  17. कोरोना: 671 दिनों तक अकेले रहने वाले शख़्स

    वीडियो कैप्शन, कोरोना: 671 दिनों तक अकेले रहने वाले शख़्स

    कोरोना वायरस को फैसले से रोकने के लिए दुनिया के कई देश अपनी सीमाओं को बंद कर रहे हैं.

    देश के भीतर भी यात्रा प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और नागरिकों से गुज़ारिश की जा रही है कि वो घरों से न निकलें.

    ऐसे में अलग रहना आपको सज़ा जैसा लग सकता है. क्वारंटीन में रहना कैसा होता है जानिए अंतरिक्षयात्री फ्योदोर यर्चीक़िन से जो तकरीबन दो साल तक अंतरिक्ष में आइसोलेशन में यानी अकेले रहे हैं.

    फ्योदोर 671 दिन तक दुनिया सबसे अकली जगह - अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में रहे हैं.

  18. इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को नहीं बख़्शेंगेः शिवराज

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण की जाँच करने गए स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.

    इंदौर की इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें टाटपट्टी बाखल इलाके में कोविड स्क्रीनिंग के लिए पहुँचे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट और उनपर पथराव किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. कोरोना वायरस: ज्यादा टेस्टिंग होती तो, तबलीग़ी जमात मामला पहले सामने आ जाता?

    तबलीग़ी जमात

    इमेज स्रोत, Biplov Bhuyan/Hindustan Times via Getty Images

    पिछले कुछ दिनों में भारत का कोरोना ग्राफ तेज़ी से बढ़ा है.

    गुरुवार सुबह पूरे देश में अब तक कोविड19 के के 2000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें से 378 मामले ऐसे हैं जो तबलीग़ी जमात के आयोजन में या तो गए थे या वहां जाने वालों के संपर्क में आए थे.

    यानी भारत में जितने पॉज़िटिव केस सामने आए हैं उसमें से तकरीबन 20 फ़ीसदी इस जमात से ताल्लुक़ रखते हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बुधवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना के मामलों में वृद्धि की वजह तबलीग़ी जमात है.

    ये हाल तब है जब सभी राज्यों में ऐसे सभी लोगों की शिनाख़्त नहीं हो पाई है, जो वहां मार्च के महीने में मौजूद थे.

    अब भी तकरीबन 20 से ज़्यादा राज्यों में ऐसे लोगों की खोज की जा रही है.

  20. स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक दस हज़ार लोगों की मौत

    कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्पेन में मरने वालों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में कोरोना से 950 लोगों की मौत हुई है.

    स्पेन में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की जानें गई हैं.

    कोरोना से मौत के मामलों में स्पेन इटली के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.