श्रीलंका: सरकार विरोधी प्रदर्शन पर पुलिस की गोलीबारी में एक की मौत

गोलीबारी की ये घटना श्रीलंका के पश्चिमी मध्य भाग में स्थित रांबुक्काना शहर में हुई है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and दीपक मंडल

  1. फ़्लाइट बैन की वजह से रूसी विमान को भरनी पड़ी 15000 किलोमीटर लंबी उड़ान

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

    ईयू की ओर से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की वजह से रूस की ओर से अपने राजनयिकों को भेजे गए विमान को 15 हज़ार किलोमीटर ज़्यादा सफ़र करना पड़ा.

    फ़्लाइट ट्र्रैकिंग वेबसाइट "फ़्लाइटरडार24" ने ये जानकारी दी है.

    वेबसाइट के अनुसार, "स्पेन और ग्रीस ने रूसी उड़ानों के एक बार अपने वायुक्षेत्र से गुज़रने की छूट दी. लेकिन विमान उन देशों से नहीं निकल सका, जिन्होंने प्रतिबंध जारी रखा."

    वेबसाइट ने ये भी कहा कि विमान ने कुल 15 हज़ार 163 किलोमीटर की दूरी तय की, जो न्यूयॉर्क से सिंगापुर के बीच दुनिया की सबसे लंबी उड़ान से कम है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. स्वीडन में क़ुरान जलाने की घटना पर क्या कहा है पाकिस्तान ने?

    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान ने स्वीडन और नीदरलैंड्स में हुई हाल की घटनाओं की कड़ी निंदा की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी करके इसे इस्लामोफ़ोबिक घटनाएँ कहा है. मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान स्वीडन में एक रैली के दौरान पवित्र कुरान की बेअदबी की घिनौनी घटना की निंदा करता है. पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के एक राजनेता के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने इस्लामा और मुसलमानों पर हमला बोला था. पाकिस्तान ने कहा है कि रमज़ान के पवित्र महीने में ऐसे बयान की वो कड़ी आलोचना करता है.

    विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है- ये उकसाने वाली इस्लामोफ़ोबिक घटनाएँ दुनियाभर के डेढ़ अरब से भी अधिक मुसलमानों की संवेदनाओं को ठेस पहुँचाने के अलावा कुछ नहीं करतीं. ऐसी कार्रवाई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में नहीं आती, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार क़ानून के अंतर्गत एक ज़िम्मेदारी की भावना होती है. जिनमें नफ़रत वाले बयान न देना और लोगों को हिंसा के न उकसाना शामिल हैं.

    स्वीडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान या अन्य जगह रहने वाला मुसलमान इस्लाम, ईसाई धर्म और यहूदियों का अपमान करने की आदत की निंदा करते हैं. मंत्रालय का कहना है कि वे धर्म और विश्वास के आधार पर सभी तरह की हिंसा की कार्रवाई के ख़िलाफ़ खड़े हैं. पाकिस्तान का कहना है कि उसने अपनी ये भावना स्वीडन और नीदरलैंड्स को बता दी है. इन दोनों देशों से अपील की गई है कि वे पाकिस्तान के लोगों और दुनियाभर में रहने वाले मुसलमानों की भावनाओं का ख़्याल करे और इस्लामोफ़ोबिक घटनाओं को रोकने के लिए क़दम उठाए.

  3. दिल्ली के तीनों नगर निगम के विलय की अधिसूचना जारी, अब नाम होगा एमसीडी

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगमों का आधिकारिक तौर पर विलय कर दिया गया है. अब इसे दिल्ली नगर निगम कहा जाएगा. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

    दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 बिल को मंज़ूरी दे दी गई है. अब दिल्ली में तीन के बजाय बस एक महापौर होगा.

    केंद्र सरकार ने संसद के बीते बजट सत्र में ही तीनों निगमों को एक करने वाले बिल को पास कराया था.

    इस अधिनियम का उद्देश्य दिल्ली के तीन नगर निकायों - पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का विलय करना है जिसे अब 'दिल्ली नगर निगम' कहा जाएगा.

    निगम के कामकाज के लिए सरकार एक विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- चुनाव जीतने के लिए दो प्रमुख शहरों में बनाया जा रहा है दंगे का माहौल

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि देश के दो प्रमुख शहरों में जिस तरह दंगे का माहौल बनाया गया है, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं, उस चुनाव को जीतने के लिए ये सब किया जा रहा है.

    एएनआई का ट्वीट

    इमेज स्रोत, ANI

    संजय राउत ने कहा- मुंबई में भी यही किया गया है और यहाँ लाउडस्पीकर का मुद्दा बनाया जा रहा है. पिछले दिनों दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े में हनुमान जयंती के मौक़े पर जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. जबकि महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मुद्दा गरमाया हुआ है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने इस मुद्दे पर तीन मई तक का अल्टीमेटम दिया है.

  5. श्रीलंका: राजपक्षे ने रिश्तेदारों को कैबिनेट से हटाया, IMF के बारे में मानी अपनी ग़लती

    गोटाबाया राजपक्षे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    श्रीलंका में जारी गंभीर आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को 17 मंत्रियों वाली नई कैबिनेट नियुक्त की है.

    परिवारवाद के आरोपों को झेल रहे राजपक्षे ने नई कैबिनेट में सिवाय प्रधानमंत्री (महिंदा राजपक्षे) के अपने किसी भी रिश्तेदार को शामिल नहीं किया है.

    गहराते आर्थिक संकट की वजह से श्रीलंका में लगातार गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफ़े की मांग ज़ोर पकड़ रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने माना कि साल 2020 में केमिकल फ़र्टिलाइज़र्स पर प्रतिबंध लगाना, उनका गलत फैसला था. इसकी वजह से देश में खाद्य उत्पादन में भारी कमी आई.

    राजपक्षे ने ये भी स्वीकार किया कि उनकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेलआउट पैकेज मांगने में देर कर दी. उन्होंने कहा, "आईएमएफ़ के पास न जाना गलती थी."

    सन् 1948 में ब्रिटेन से आज़ादी मिलने के बाद श्रीलंका अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आने की वजह से देश में खाद्य पदार्थों और ईंधन की कमी हो गई है और दाम आसमान छू रहे हैं.

  6. फ़ुटबॉल ख़िलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खोया अपना नवजात बेटा, सोशल मीडिया पर साझा किया दुख

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रॉड्रिग्ज़ ने बीते साल अक्टूबर में बताया था कि वो माता-पिता बनने वाले हैं

    मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्ज़ ने अपने नवजात बेटे को खो दिया है. क्रिस्टियानो ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को इस दुखद हादसे की जानकारी दी है.

    पुर्तगाली नागरिक रोनाल्डो और उनकी 28 वर्षीय पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्ज़ जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले थे.

    दोनों की बेटी सुरक्षित है. रोनाल्डो और उनकी पार्टनर ने बताया कि ये उनकी बेटी ही है जिसके आने से इस दुख की घड़ी में भी उन्हें कुछ उम्मीद और ख़ुशी मिली है.

    क्रिस्टियानो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, "हमारे बेटे, तुम हमारे फ़रिश्ते हो. हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे."

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    दोनों ने पोस्ट में लिखा, "बेहद दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा."

    "इस क्षति से हम बेहद पीड़ा में हैं और मुसीबत की इस घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं."

    इस जोड़े ने बीते साल अक्टूबर में बताया था कि वो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं.

    क्रिस्टियानो के इस पोस्ट के बाद दुनियाभर में उनके प्रशंसक उन्हें प्यार और संवेदनाएं भेज रहे हैं.

    रोनाल्डो साल 2010 में पिता बने थे. उनके इस बेटे का नाम क्रिस्टियानो जूनियर है. इसके बाद साल 2017 में क्रिस्टियानो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. जॉर्जिना रॉड्रिग्ज़ के साथ भी क्रिस्टियानो की एक बेटी है, जिसका जन्म 2017 में हुआ था.

  7. देशभर में हो रही सांप्रदायिक हिंसा पर क्या बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के कई हिस्सों में दो समुदायों के बीच हुई हिंसाओं की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निंदा की है.

    उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नीतीश कुमार ने "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर ये कहा.

    उन्होंने कहा, "देश के कुछ हिस्सों में दो समुदायों के बीच हालिया हिंसा को देखते हुए बिहार में पुलिस हाई अलर्ट पर है. बिहार में ऐसे मामले बमुश्किल मिलेंगे. हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए."

    बीते शनिवार शाम दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था. रामनवमी के दौरान कुछ अन्य राज्यों में भी सांप्रदायिक हिंसा की ख़बरें आई.

    बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता जनक राम द्वारा देशभर में अज़ान के लिए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग पर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में नहीं पता. अलग-अलग धर्मों की पूजा का तरीका अलग है. लोग जो दिमाग़ में आता है, बोल देते हैं."

    उन्होंने कहा, "प्रेम और भाइचारे का माहौल होना चाहिए. हर धर्म का अपना तरीका है. हमें इसको लेकर आपस में नहीं लड़ना चाहिए."

    चार राज्यों में हुए उपचुनावों में बीजेपी की हार को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, "ये नतीजे उतने मायने नहीं रखते."

  8. जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं महबूबा मुफ़्ती

    महबूबा मुफ्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, महबूबा मुफ़्ती ने देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर सोनिया गांधी के साथ चर्चा की. ये बातचीत सोनिया गांधी के आवास पर हुई.

    पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता ने कहा कि कांग्रेस ने ही देश को अब तक सुरक्षित रखा है. पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो कई पाकिस्तान बनाना चाहती है.

    जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं. ऐसे में महबूबा मुफ़्ती और गांधी की मुलाक़ात से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और पीडीपी गठबंधन में चुनाव लड़ सकते हैं.

    महबूबा मुफ़्ती साल 2016 में बीजेपी के सहयोग से जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी थीं लेकिन दोनों पार्टियों का गठबंधन टूटने के बाद वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी थीं.

  9. राष्ट्रपति बाइडन के यूक्रेन दौरे की संभावना पर क्या बोला व्हाइट हाउस

    जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन जाने की कोई योजना नहीं है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को ब्रीफ़िंग के दौरान ये जानकारी दी.

    साकी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "मैं एक बार फिर बताना चाहती हूं, राष्ट्रपति के यूक्रेन जाने की कोई योजना नहीं है."

    व्हाइट हाउस ने कहा कि वो अपने एक शीर्ष अधिकारी को कीएव भेजेगा. ये शायद विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन या रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन हो सकते हैं.

    सीएनएन को दिए इंटरव्यू में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि बाइडन कीएव का दौरा करेंगे.

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "बेशक, ये उनका फ़ैसला है और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए ये बदल सकता है. लेकिन मुझे लगता है कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और इसलिए उन्हें यहां आकर स्थिति देखना चाहिए."

    साकी ने ये भी कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि वो कीएव में फिर से दूतावास खोलेगा. हालांकि, उन्होंने इसकी तारीख नहीं बताई.

    उन्होंने कहा, "ये निश्चित तौर पर हमारा मक़सद है. यूक्रेन में राजनयिक मौजूदगी ज़रूरी है."

  10. नमस्कार! बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. हम यहाँ आपको दिन भर की सभी बड़ी ख़बरें और लाइव अपडेट्स देते रहेंगे. यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है. 18 अप्रैल के अपडेट्स के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.