फ़्लाइट बैन की वजह से रूसी विमान को भरनी पड़ी 15000 किलोमीटर लंबी उड़ान

इमेज स्रोत, EPA
ईयू की ओर से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की वजह से रूस की ओर से अपने राजनयिकों को भेजे गए विमान को 15 हज़ार किलोमीटर ज़्यादा सफ़र करना पड़ा.
फ़्लाइट ट्र्रैकिंग वेबसाइट "फ़्लाइटरडार24" ने ये जानकारी दी है.
वेबसाइट के अनुसार, "स्पेन और ग्रीस ने रूसी उड़ानों के एक बार अपने वायुक्षेत्र से गुज़रने की छूट दी. लेकिन विमान उन देशों से नहीं निकल सका, जिन्होंने प्रतिबंध जारी रखा."
वेबसाइट ने ये भी कहा कि विमान ने कुल 15 हज़ार 163 किलोमीटर की दूरी तय की, जो न्यूयॉर्क से सिंगापुर के बीच दुनिया की सबसे लंबी उड़ान से कम है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त










