यजुवेंद्र चहल की हैट्रिक और जोस बटलर के शतक से जीता राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल इतिहास की 21वीं हैट्रिक जमाई.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and दीपक मंडल

  1. चहल की हैट्रिक और बटलर के शतक से जीता राजस्थान

    चहल

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मुक़ाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को सात रन से हरा दिया. राजस्थान की इस जीत में जोस बटलर के शतक और यजुवेंद्र चहल की हैट्रिक की अहम भूमिका रही.

    राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 217 रन बनाए. जोस बटलर ने आईपीएल के मौजूदा सीज़न में दूसरा शतक जमाते हुए 61 गेंदों पर 103 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के जमाए.

    कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली.

    इसके जवाब में एरॉन फ़िंच और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए तूफ़ानी अंदाज़ में 107 रन जोड़ दिए थे. एरॉन फिंच ने महज 28 गेंद पर 58 रन ठोके. जबकि श्रेयस अय्यर ने 51 गेंद पर 85 रन बनाए.

    मैच के 17वें ओवर तक कोलकाता की स्थिति मज़बूत लग रही थी. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जमाए. लेकिन 17ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर यजुवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर मैच का रुख़ बदल दिया.

    उमेश यादव ने नौ गेंदों पर 21 रन बनाकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया लेकिन ओबेद मैककॉय ने आख़िरी ओवर में दो विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी.

  2. यजुवेंद्र चहल की हैट्रिक, आईपीएल इतिहास की 21वीं हैट्रिक

    यजुवेंद्र चहल

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज़ यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया है.

    उन्होंने 17वें ओवर की आख़िरी तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करके हैट्रिक ली.

    यजुवेंद्र चहल ने इस ओवर की चौथी गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

    अय्यर तब तक 51 गेंदों पर 85 रन बना चुके थे. इसकी अगली गेंद पर शिवम मावी लॉन्ग ऑन पर लपके गए.

    ओवर की आख़िरी गेंद पर पैट कमिंस ने विकेट के पीछे कप्तान संजू सैमसन को कैच थमा दिया.

    आईपीएल इतिहास में यह 21वीं हैट्रिक है, जबकि यह पांचवां मौका है जब राजस्थान रॉयल्स के किसी गेंदबाज़ ने हैट्रिक ली हो.

  3. पाकिस्तान: श्रीलंकाई नागरिक को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में 6 को मौत की सज़ा

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पिछले साल पाकिस्तान के सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा कुमारा की ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

    अब इस मामले में पाकिस्तान की एंटी-टेररिज़्म कोर्ट ने 6 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है. वहीं 9 लोगों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है. इस मामले के 72 दोषियों को 2-2 साल की सज़ा सुनाई गई है.

    श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा सियालकोट की एक फ़ैक्ट्री में बतौर मैनेजर काम करते थे. पिछले साल तीन दिसंबर को हिंसक भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीट कर उनकी हत्या की और बाद में उनके शरीर में आग लगा दी.

  4. दिल्ली में कोरोना केस बढ़े, 24 घंटों में संक्रमण के 501 नए मामले

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी में कोरोना संक्रमण 501 नए केस सामने आए हैं. हालांकि रिकवरी के भी 290 मामले सामने आए हैं. फिलहाल एक्टिव केस 1729 हैं और पॉजिटिविटी रेट 7.72 फीसदी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी इलाकों में कोरोना केस के बढ़ने के बाद यूपी और हरियाणा के कुछ जिलों में मास्क जरूरी कर दिया गया है.

  5. हरियाणा ने एनसीआर के चार जिलों में मास्क पहनना किया ज़रूरी

    हरियाणा

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा सरकार ने एनसीआर के चार ज़िलों में मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया है.

    ये ज़िले हैं गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते दिखे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ऐसे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंदर आने वाले चार ज़िलों में मास्क ज़रूरी कर दिया गया है. ये भी कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर ज़ुर्माना लगाया जाएगा. इससे पहले यूपी के भी कई ज़िलों में मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया गया है.

  6. प्रतिबंधों से नाराज पुतिन ने कहा, पश्चिमी देशों ने अपना ही नुकसान किया

    पुतिन

    इमेज स्रोत, g

    रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि पश्चिमी देशों ने उनके देश के खिलाफ प्रतिबंध लगा कर अपना ही नुकसान किया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस की अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा कर अपने ही खिलाफ गोल दाग लिया है.

    उन्होंने कहा कि रूस पर प्रतिबंध लगाने से पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के बावजूद रूस में महंगाई स्थिर है और खुदरा मांग भी सामान्य बनी हुई है.

    इससे पहले पुतिन ने अपनी सरकार के शीर्ष अधिकारियों को वीडियो लिंक के जरिये संबोधित करते हुए कहा था कि रूस को अपने बजट का इस्तेमाल देश की अर्थव्यवस्था को समर्थन देने और लिक्विडिटी बढ़ाने में करना चाहिए. यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर भारी प्रतिबंध लगाए हैं.

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर, 18 अप्रैल 2022, सुनिए अंजुम शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. NEWS UPDATE: एएनआई ने जहाँगीरपुरी हिंसा मामले में विहिप और बजरंग दल पर केस वाली ख़बर वापस ली

    दिल्ली पुलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के जहाँगीपुर हिंसा मामाले में विहिप और बजरंग दल पर केस दर्ज करने वाली रिपोर्ट वापस ले ली है. एजेंसी ने इसकी वजह ग़लत जानकारी बताई है.

    पहले एएनआई ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी के हवाले से बताया था कि इस मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल दिल्ली प्रांत के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है.

    साथ ही ये भी रिपोर्ट दी गई थी कि पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ़्तार किया है.

    अब एएनआई ने रिपोर्ट वापस ले ली है.,

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हालाँकि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने टीवी चैनल आज तक से बातचीत में कहा था कि बिना अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में केस दर्ज किया गया है. लेकिन उन्होंने किसी संगठन का नाम नहीं लिया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर एकतरफ़ा कार्रवाई का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस क्यों निकालने दिया गया. इस बीच इस मामले में अभियुक्त असलम और अंसार को अदालत ने दो और दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि चार अन्य अभियुक्तों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  9. जम्मू-कश्मीर: भड़काऊ आर्टिकल लिखने के आरोप में पीएचडी स्कॉलर गिरफ्तार,

    जम्मू-कश्मीर

    इमेज स्रोत, कश्मीर यूनिवर्सिटी

    इमेज कैप्शन, कश्मीर यूनिवर्सिटी

    जम्मू-कश्मीर में राज्य की जाँच एजेंसी ने रविवार को श्रीनगर में कश्मीर यूनिवर्सिटी के एक पीएचडी स्कॉलर को गिरफ्तार कर लिया.

    उन पर भड़काने वाला लेख लिखने का आरोप है. पुलिस ने गिरफ्तार पीएचडी स्कॉलर की पहचान श्रीनगर के हमहामा के रहने वाले अब्दुल आला फ़ाज़ली के रूप में की है.

    अब्दुल आला फ़ाज़ली को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. एजेंसी ने रविवार को आला फ़ज़ीली के श्रीनगर के हमहामा स्थित उनके घर पर छापा मारा.

    पुलिस ने दावा किया है कि तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत उनके हाथ लगे हैं. आला फ़ाज़ली के घर पर छापेमारी के अलावा पुलिस ने जेल में बंद "द कश्मीर वाला" वेबसाइट के संस्थापक फहद शाह के घर और दफ्तर पर भी छापा मारा.

    फहद शाह को हाल ही में पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए ) के तहत गिरफ्तार किया चुका है. फहद शाह पर तीन मामले दर्ज थे और दो मामलों में उनको पीएसए के तहत बंद होने से पहले ज़मानत मिली थी.

    पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि आला फ़ज़ीली ने "द शैकल्स ऑफ़ स्लैवरी विल ब्रेक" शीर्षक से एक लेख लिखा था. पुलिस के मुताबिक ये उपद्रवी और भड़काऊ लेख है और इससे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू -कश्मीर में क़ानून-व्यवस्था बिगड़ सकती थी.

    पुलिस के मुताबिक लेख युवाओं को हिंसा का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित करने और चरमपंथ का महिमामंडन के लिए लिखा गया है. इस लेख का मकसद अलगाववाद को बढ़ावा देना है.

    पुलिस के मुताबिक़ आला फाज़िली का ये आर्टिकल "द कश्मीर वाला" में छपा था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है.

    आला फ़ाज़ली कश्मीर यूनिवर्सिटी के फार्मास्यूटिकल फैकल्टी से पीएचडी कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार आला फ़ाज़ली को वर्ष 2021 तक भारत सरकर से फ़ेलोशिप के लिए हर महीने 30 हज़ार रुपए मिलते थे.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे भारत के नए सेनाध्यक्ष

    लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारत के नए सेनाध्यक्ष होंगे. इस महीने के आख़िर में मौजूद सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वे सेना में शीर्ष पद पर पहुँचने वाले पहले इंजीनियर होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. स्वीडन में क़ुरान जलाने की घटना पर इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने क्या कहा?

    ओआईसी

    इमेज स्रोत, OIC

    इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के महासचिव ने स्वीडन में पवित्र क़ुरान की प्रति जलाए जाने की आलोचना की है. ओआईसी का कहना है कि ऐसी घटनाएँ स्वीडन के लिंकोपिंग, नॉरकोपिंग और अन्य शहरों में हो रही हैं. ओआईसी के महासचिव का कहना है कि स्वीडन में धुर दक्षिणपंथी गुटों की ये कार्रवाई इस्लामोफ़ोबिया के बारे में फैलाई जा रही धारणा के बारे में मुस्लिम जगत की चिंता को और पुष्ट किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि ये घटना आयोजकों की नस्लवादी और द्वेषपूर्ण मानसिकता की स्पष्ट अभिव्यक्ति है और उनकी कार्रवाई सभ्य समाज के सभी स्वीकृत मानदंडों और मूल्यों के ख़िलाफ़ है. हालाँकि ओआईसी के महासचिव ने इस बात को दोहराया कि ऐसी भड़काने वाली घटना स्वीडन और अन्य यूरोपीय देशों में बहुमत के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती है. इस बीच स्वीडन में धुर दक्षिणपंथी गुटों की क़ुरान जलाने की योजना को लेकर हिंसक झड़प हुई है. पुलिस और नाराज़ लोगों के बीच हुई झड़प में 40 से अधिक लोग गिरफ़्तार हुए हैं. ओआईसी के अलावा कई देशों ने स्वीडन में हुई इस घटना की कड़ी आलोचना की है.

  12. स्वीडन में क़ुरान जलाने की घटना के बाद हिंसक झड़प, 40 से अधिक गिरफ़्तार

    स्वीडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्वीडन में धुर दक्षिणपंथी गुटों की क़ुरान जलाने की योजना को लेकर हिंसक झड़प हुई है. पुलिस और नाराज़ लोगों के बीच हुई झड़प में 40 से अधिक लोग गिरफ़्तार हुए हैं. स्वीडन के दक्षिणपंथी नेता रासमुस पालूदान ने कई रैलियों का आयोजन किया था और कहा था कि उन्होंने क़ुरान की एक प्रति जलाई है और वे आगे भी ऐसा करना चाहते हैं. शनिवार को पुलिस की उपस्थिति में धुर दक्षिणपंथी नेता रासमुस पालूदान ने दक्षिणी शहर लिंकोपिंग में जाकर क़ुरान को जलाने की कोशिश की. इसके बाद इस पार्टी के सदस्यों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सऊदी अरब और ईरान ने स्वीडन की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है और स्वीडन से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. ईरान और इराक़ ने स्वीडन के राजदूत को बुलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है. स्वीडन के नेशनल पुलिस प्रमुख आंद्रे थॉर्नबर्ग ने कहा है कि उन्होंने नॉरकोपिंग में ऐसी हिंसक घटनाएँ पहले नहीं देखी है. इसके अलावा लिंककोपिंग में भी ऐसी ही हिंसा हुई है. सोमवार को स्वीडन की पुलिस ने जानकारी है कि हिंसा में 26 पुलिस अधिकारी और 14 आम लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक़ हिंसा में 20 वाहनों को नुक़सान पहुँचाया गया है.

  13. शेयर मार्केट में भारी गिरावट, निवेशकों के चार लाख करोड़ डूबे

    बीएसई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1172 प्वांइट यानी लगभग दो फ़ीसदी गिर कर 57166 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 302 प्वाइंट नीचे गिर कर 17,173 पर बंद हुआ.

    इस बड़ी गिरावट की वजह से निवेशकों के लगभग चार लाख करोड़ रुपए डूब गए. आईटी, बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि ऑटो, पावर, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में ख़रीदारी देखने को मिली.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सेंसेक्स के मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों में 200 अंक से ज़्यादा की गिरावट रही. सबसे अधिक गिरावट इन्फोसिस और एचडीएफसी में दर्ज की गई. जहाँ तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो आईटी सेक्टर का इंडेक्स लगभग 5 फ़ीसदी गिर गया वहीं बैंक, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सेक्टर इंडेक्स दो-दो फीसदी गिर गए.

    यूक्रेन संकट की वजह से कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और रूस पर प्रतिबंध और बढ़ाने की आशंका के अलावा फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दर बढ़ाने की संभावना ने ग्लोबल मार्केट को प्रभावित किया है. इस गिरावट ने भारतीय बाजार को प्रभावित किया है.

  14. ओवैसी ने कहा- दिल्ली दंगा मामले में मोदी सरकार कर रही है मुसलमानों पर एकतरफ़ा कार्रवाई

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस एकतरफ़ा कार्रवाई कर रही है. एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर कोई क़ानून अपने हाथ में ले रहा है, तो आप कार्रवाई कीजिए, आपको कोई रोक नहीं रहा है. लेकिन उसके लिए क़ानूनी प्रक्रिया का पालन होना चाहिए, लेकिन पुलिस ऐसा नहीं कर रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि इस मामले में एकतरफ़ा मुसलमानों की गिरफ़्तारी की जा रही है. ओवैसी ने कहा- दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना कह चुके हैं कि जहाँगीरपुरी में जो जुलूस निकाला गया था, वो बिना अनुमति के निकाला गया था. पुलिस की अनुमति के बिना ऐसी यात्रा निकालते हैं और उसमें हथियार होते हैं. तलवारें होती हैं, पिस्टल होता है, तो पुलिस क्या ख़ामोश तमाशाई बनकर बैठी थी. या पुलिस गूंगी हो गई थी, अंधी हो गई थी. आपने बिना अनुमति के जुलूस कैसे निकालने दिया.

    उन्होंने कहा कि धार्मिक जुलूस में हथियार की क्या ज़रूरत है. जब आप धार्मिक जुलूस निकालते हो, तो उसमें हथियार की क्या ज़रूरत है. हथियार साथ रखते हैं, फिर भड़काने वाले नारे लगाते हैं. क्यों? आपने मस्जिद के सामने जाकर वहाँ झंडा क्यों लगाया? हनुमान जयंती के दौरान दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े में हिंसा हुई थी. इसमें नौ लोग घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

  15. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एमवे की 757 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त की

    एमवे

    इमेज स्रोत, @amwayindia

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी एमवे की 411.83 करोड़ की संपत्ति और 36 अलग-अलग खातों में जमा 345.94 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी के हवाले से कहा है कि एमवे की जो संपत्तियां जब्त की गई हैं उनमें तमिलनाडु के डिंडिगुल जिले में मौजूद जमीन, प्लांट और मशीनरी शामिल है. बैंक अकाउंट और फिक्स डिपोजिट भी ज़ब्त कर लिए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जाँच चल रही है. कंपनी पर डायरेक्ट सेलिंग मल्टी मार्केटिंग नेटवर्क की आड़ में धोखाधड़ी का भी आरोप है.

  16. मध्य प्रदेश के खरगोन में लापता युवक के शव की हुई शिनाख़्त, एफ़आईआर दर्ज,

    खरगोन हिंसा

    इमेज स्रोत, MADHYA PRADESH POLICE VIA TWITTER

    मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल से लापता युवक की मौत की पुष्टि हुई है.

    मृतक की पहचान इब्रिस उर्फ सद्दाम के तौर पर की गई है.

    पुलिस के मुताबिक़, शव 10 अप्रैल को मिला था लेकिन शिनाख्त नही होने की वजह से उसे इंदौर भेज दिया गया था.

    सद्दाम का परिवार उनकी तलाश कर रहा था लेकिन जब वो नहीं मिले तो उन्होंने 14 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिवार ने शव की शिनाख्त की.

    परिवार के मुताबिक़, सद्दाम अपने घर से रोज़दारों के लिए आनंद नगर मस्जिद में इफ़्तार देने के लिए बाहर गए थे और हिंसा की चपेट में आ गए.

    मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के दौरान हिंसा हुई थी.

    पुलिस ने इस मामलें में हत्या का मामला दर्ज करके अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    खरगोन के प्रभारी पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी ने पत्रकारों को बताया- हमें 10 अप्रैल को सूचना मिली थी कि एक युवक घायल अवस्था में मिला है. हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. उस समय उनकी शिनाख़्त नहीं हो पाई थी. उनकी मौत सिर पर लगी चोट के कारण हुई है. हम इस मामले की जाँच कर रहे हैं.

  17. रूस के मिसाइल हमलों से हिला यूक्रेन का शहर ल्वीव, छह की मौत और 11 घायल

    यूक्रेन का ल्वीव शहर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूसी सेना ने यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्वीव पर मिसाइलों से हमला किया है. बीबीसी न्यूज़ ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि रूसी सेना की मिसाइलों से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक बच्चा भी शामिल है.

    ल्वीव यूक्रेन का सुदूर पश्चिमी शहर है और इस बीच इस पर हमले नहीं हुए थे. मार्च में हुए हमले में यहाँ कुछ लोग मारे गए थे. रूस का ये हमला यूक्रेन की ओर से चार रूसी क्रूज मिसाइलों को ध्वस्त करने के दावे के बाद हुआ है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ल्वीव के मेयर एंद्री सदोवी ने कहा, ''रूसी मिसाइलों ने सोमवार की सुबह शहर पर हमला किया. एक मिसाइल ने एक होटल को निशाना बनाया, जिसमें लोगों को लड़ाई वाले इलाक़े से हटा कर रखा गया था.''

    उन्होंने कहा कि रूस जानबूझ कर नागरिकों को निशाना बना रहा है. उन्होंने यूक्रेन के 1+1 टीवी चैनल से कहा, '' ये नरसंहार है. यह जानबूझ कर यूक्रेन के लोगों को बरबाद करने की कोशिश है. ''

    सदोवी ने बताया कि एक रूसी सेना ने एक यूक्रेनी सैन्य अड्डे पर हमला किया. इसमें छह लोग मारे गए और 11 लोग घायल हो गए. करीब 40 कारें नष्ट हो गईं.

  18. जीतन राम माँझी ने देश में हर तरह के धार्मिक जुलूस पर रोक लगाने की मांग की

    जीतन राम माँझी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने कहा है कि अब वक़्त आ गया है जब देश में हर तरह के धार्मिक जुलूस पर रोक लगा दी जाए. बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में जीतन राम माँझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) भी शामिल है. जीतन राम माँझी ने ट्वीट कर लिखा है- अब वक्त आ गया है जब देश में हर तरह के धार्मिक जुलूस पर रोक लगा दी जाए. धार्मिक जुलूसों के कारण देश की एकता और अखंडता ख़तरे में पड़ती दिखाई दे रही है. इसे तुरंत रोकना होगा. पहले रामनवमी और फिर हनुमान जयंती के दौरान राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जीतन राम माँझी ने पिछले दिनों ये कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया था कि वे राम को नहीं मानते. राम कोई भगवान नहीं थे. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था- तुलसीदास जी ने और वाल्मिकी जी ने अपनी बातों को कहने के लिए एक पात्र बनाया. इस पात्र के माध्यम से उन्होंने यथार्थ को इंगित किया है. काव्य और महाकाव्य में बहुत सी अच्छी बातें हैं. उसको हम मानते हैं. हम तुलसीदास जी को मानते हैं, वाल्मिकी जी को मानते हैं. लेकिन राम को हम नहीं मानते हैं. इतना ही नहीं मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा था कि ये उनकी व्यक्तिगत बात हो सकती है, लेकिन उनकी बात सुनी जाएगी, उन्हें ऐसा भरोसा नहीं. क्योंकि जब तक हम संविधान से सरकार चला रहे हैं, हमें ऐसी बात नहीं सुननी चाहिए.

  19. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूपी के कई शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य

    कोरोना मास्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कई शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ये शहर हैं- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राजधानी दिल्ली समेत यूपी के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी गई है. नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के कई स्कूलों में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट है. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 2183 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि दिल्ली में ये संख्या 517 थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, पिछले एक दिन में कोरोना के एक हज़ार 985 मरीज़ ठीक हुए हैं, जो ताज़ा मामलों की संख्या से कम हैं. कोरोना से मौतों में भी बढ़ोतरी हुई है और एक दिन में 214 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है. भारत में अब कोरोना के ऐक्टिव मामले बढ़कर 11 हज़ार 542 हो गए हैं.

  20. दिल्ली के जहांगीरपुरी में RAF तैनात, 23 लोग गिरफ़्तार

    दिल्ली हिंसा

    इमेज स्रोत, ANI

    जहाँगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि हिंसा को रोकने की पूरी कोशिश की गई.

    इस दौरान अस्थाना ने बताया कि अभी तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. हिंसा में पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं.

    राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर लिया गया है.

    जहांगीरपुरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सोनवार को मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम पहुंची

    इस बीच जाँच के लिए फॉरेंसिंक टीम भी सोमवार को जहांगीरपुरी पहुँची. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौक़े पर मौजूद थी.

    राकेश अस्थाना ने कहा, "कुछ लोग सोशल मीडिया के ज़रिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर क़रीबी नज़र रख हुए हैं और जो लोग भ्रामक जानकारी साझा करेंगे उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई होगी. जनता को अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए."

    दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा, "दोषी पाए जाने पर सभी के ख़िलाफ़ धर्म, जाति, समुदाय के भेदभाव के बिना कार्रवाई होगी."

    जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौक़े पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी.