श्रीलंका: सरकार विरोधी प्रदर्शन पर पुलिस की गोलीबारी में एक की मौत
गोलीबारी की ये घटना श्रीलंका के पश्चिमी मध्य भाग में स्थित रांबुक्काना शहर में हुई है.
लाइव कवरेज
प्रियंका झा and दीपक मंडल
फ़ैफ़ डू प्लेसि की कप्तानी पारी ने बेंगलौर को दिलाई जीत
इमेज स्रोत, BCCI/IPL
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया है.बेंगलौर की इस जीत में टीम के कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेसि के 96 रन की पारी का अहम योगदान रहा.
लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया.
बेंगलौर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए. विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
लेकिन फ़ैफ़ डू प्लेसि ने एक छोर को संभाले रखा.
उन्होने 64 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और दो छक्के जमाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 23 और शहबाज़ अहमद ने 26 रनों का योगदान दिया. दिनेश कार्तिक 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
बेंगलौर ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 181 रन बनाए.
इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही. लेकिन लोकेश राहुल और क्रुणाल पांडेय ने रन बटोरने का सिलसिला जारी रखा.
लेकिन लखनऊ के विकेट लगतार गिरते रहे. राहुल ने 30 और क्रुणाल ने 42 रन बनाए.
मार्कस स्टोइनिस 24 और जैसन होल्डर ने 16 रन बनाए. लेकिन टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 163 रन बना सकी.
बैंगलोर की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ जोश हैज़लवुड का अहम योगदान रहा. उन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए.
श्रीलंका: सरकार विरोधी प्रदर्शन पर पुलिस की गोलीबारी में एक की मौत
इमेज स्रोत, SAMUDHITHA SAMADHI / FACEBOOK
श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शन में शामिल लोगों को तितर-बितर करने के लिए चलाई गई पुलिस की गोली से एक शख़्स की मौत हो गई है.
साथ ही 11 और लोग घायल हो गए हैं.
बताया गया है कि इस घटना में 10 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इन सभी को केगले अस्पताल में भर्ती किया गया है.
केगले अस्पताल की डायरेक्टर ने भी इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की फ़िलहाल सर्जरी की जा रही है.
गोलीबारी की ये घटना मंगलवार को श्रीलंका के पश्चिमी मध्य भाग के रांबुक्काना शहर में हुई.
इस घटना के बारे में पुलिस के प्रवक्ता निहाल तल्डुवा ने बीबीसी सिंहला को बताया कि 15 घंटों से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी.
पुलिस ने यह भी बताया कि रांबुक्काना में अभी से अगली सूचना तक कर्फ़्यू लगा दिया गया है.
मालूम हो कि देश के असाधारण आर्थिक संकट के विरोध में मंगलवार को देश के कई इलाक़ों में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया गया था.
ये विरोध प्रदर्शन रांबुक्काना, हिंगुराकगोडा, बड्डेगामा, डिगाना, गंपोला, रत्नापुरा और तेल्देनिया में किए गए थे.
बीबीसी सिंहला के अनुसार, प्रदर्शनों के दौरान रांबुक्काना से गुजरने वाली रेल लाइन के बाधित होने के चलते उस मार्ग पर ट्रेन सेवा में भी विलंब हुआ
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अमेरिका ने भी रांबुक्काना गोलीबारी की निंदा की
श्रीलंका में अमेरिका के राजदूत जूली चुंग ने ट्वीट कर मंगलवार को हुई गोलबारी की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, ''मैं रांबुक्काना से आई डराने वाली ख़बर से बहुत दुखी हूं. चाहे प्रदर्शनकारी हों या पुलिस उनके ख़िलाफ़ होने वाली किसी भी तरह की हिंसा की मैं निंदा करती हूं. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. इस मामले की पूरी, पारदर्शी जांच ज़रूरी है. शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन के लोगों के हक़ की बहाली की मांग की करती हूं.''
उत्तराखंड : चार धाम यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लग सकती है रोक, वर्षा सिंह, देहरादून से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के शामिल होने पर रोक लगाई जा सकती है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारा प्रदेश शांत रहना चाहिए. हमारे प्रदेश की धर्म-संस्कृति बची रहनी चाहिए. इसको लेकर सरकार अपने स्तर से अभियान चलाएगी. हम कोशिश करेंगे कि जिन लोगों के वेरिफिकेशन ठीक तरह से नहीं हुए हैं, उनके वेरिफिकेशन हों. उत्तराखंड में ऐसे व्यक्ति न आएं जिनके कारण यहां स्थिति खराब हो”.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह विषय है और इस पर नियम के तहत जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
दिसंबर-2021 में हरिद्वार धर्म संसद में समुदाय विशेष के विरोध में बोलने वाले स्वामी आनंद स्वरूप ने राज्य के चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग की थी. हरिद्वार का संत समाज इस मांग का समर्थन कर रहा है.
3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी.
धामी भी इससे पहले उत्तराखंड में जनसांख्यिकीय बदलाव का मुद्दा उठा चुके हैं.
मार्च में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए, उन्होंने कहा “प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. इसके लिए जल्द कमेटी गठित की जाएगी”.
चारधाम यात्रा में गैर-हिंदुओं के प्रवेश के मामले को भी राज्य में आबादी के स्वरूप में बदलाव के उनके बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.
इमेज स्रोत, FACEBOOK
राज्य में बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय कहते हैं कि संत गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग पहले से कर रहे थे. वह कहते हैं “मैं खुद भी राज्य में जनसांख्यिकीय बदलाव का मुद्दा उठा चुका हूं. हमारा राज्य पौराणिक मान्यताओं वाला है और देवभूमि के तौर पर जाना जाता है. दो-दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा क्षेत्र होने की वजह से भी यहां अलग से प्रावधान होने चाहिए. मुख्यमंत्री का बयान स्वागत योग्य है”.
अजेंद्र बताते हैं कि चारों धाम में दर्शन करने आऩे वाले यात्रियों का बीकेटीसी किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करती है. हालांकि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों का ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की व्यवस्था कर रही है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेब-पोर्टल की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव हरिद्वार, ऋषिकेश, बड़कोट, जानकीचट्टी, हीना, उत्तरकाशी, सोनप्रयाग, जोशीमठ, गौरीकुंड, गोविंद घाट और पाखी में फिजिकल रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं. चारों धाम और श्री हेमकुंट साहिब में यात्रा पर आने वाले लोगों के लिए सत्यापन केंद्र भी बनाए गए हैं
असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में यूपी के दो पशु तस्कर मारे गए, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
असम पुलिस के साथ कोकराझार के गोसाईगांव अनुमंडल में बदमाशों के एक गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ में दो पशु तस्कर मारे गए. दरअसल दोनों आरोपी पशु तस्करों को पिछले बुधवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया था जिनकी पहचान अकबर बंजारा और सलमान बंजारा के रूप में की गई है.
कोकराझार के पुलिस अधीक्षक प्रतीक विजय कुमार ने मीडिया वालों से कहा,“वे दोनों मेरठ के रहने वाले थे. उनके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. यूपी पुलिस ने उन्हें 13 अप्रैल को गिरफ्तार कर असम पुलिस को सौंप दिया था. इस संदर्भ में गोसाईगांव पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था."
मुठभेड़ की यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब पुलिस दोनों आरोपियों को साथ लेकर आगे की जांच के लिए जामदुआर इलाके में जा रही थी.
तभी बदमाशों के एक गिरोह ने उन पर गोलियां चला दी.
इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की और इस मुठभेड़ में दोनों तस्कर घायल हो गए. दोनों घायल तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मुठभेड़ की इस घटना में चार पुलिस के जवान भी घायल हुए है.
दोनों आरोपियों को एक मामले के तहत (केस नंबर 23/2022) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आईपीसी की धारा 279/353/307/289/379/411 के तहत गिरफ्तार किया गया था.
दोनों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की 17/18/39/40 धाराएं भी लगाई गई थी. गिरफ्तार करने के बाद यूपी पुलिस ने दोनों आरोपियों को असम पुलिस को सौंप दिया था.
दोनों आरोपियों पर "अंतरराष्ट्रीय मवेशी तस्करी सिंडिकेट" चलाने के साथ ही अलगाववादी समूहों के साथ संबंध रखने के भी आरोप थे.
असम पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस को इनाम के रूप में 2 लाख रुपये दिए है.
आईएमएफ ने भी घटाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, 9 फीसदी से 8.2 फीसदी किया
इमेज स्रोत, Getty Images
वर्ल्ड बैंक के बाद अब आईएमएफ ने भी मौजूदा वित्त वर्ष ( 2022-23) का ग्रोथ रेट अनुमान घटा दिया है. जनवरी में आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नौ फीसदी की आर्थिक विकास दर का अनुमान लगाया था. लेकिन अब उसने घटा कर 8.2 फीसदी कर दिया है.
आईएमएफ ने 2023-24 के लिए भी भारत का ग्रोथ रेट अनुमान घटा कर 6.9 फीसदी कर दिया है. इसके पहले उसने 7.1 फीसदी के ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
आईएमएफ ने भारत के साथ ही कई देशों का ग्रोथ रेट अनुमान घटाते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध ने ग्लोबल रिकवरी को काफी झटका दिया. इससे विकास दर में गिरावट तो आई ही है महंगाई भी बढ़ी है. आईएमएफ से पहले वर्ल्ड बैंक ने भारत का ग्रोथ रेट अनुमान घटा कर आठ फीसदी कर दिया था.
गुजरात में पारंपरिक दवाओं के WHO सेंटर का शिलान्यास, गिब्रेयेसस बोले- दुनिया अब भारत आएगी
इमेज स्रोत, Getty Images
गुजरात के जामनगर में पारंपरिक दवाओं के डब्ल्यूएओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के शिलान्यास के दौरान डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस ने कहा कि यह सही में एक ग्लोबल प्रोजेक्ट है. इसका मतलब ये है कि भारत दुनिया तक पहुंचेगा और पूरी दुनिया भारत आएगी.
उन्होंने कहा '' ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन संयोग नहीं है. मेरे भारतीय शिक्षकों ने मुझे पारंपरिक दवाओं के बारे में काफी अच्छे तरीके से बताया है और मैं उनका बहुत आभारी हूं. मेरा भारत से खास रिश्ता रहा है. मैंने भारत से पारंपरिक दवाओं के बारे में सीखा है. ''
डब्ल्यूएचओ चीफ ने इसमें 25 करोड़ डॉलर निवेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही मोदी इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रतिबद्ध दिखे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस मौके पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भारत सरकार और डब्ल्यूएचओ को बधाई देते हुए कहा कि नेपाल और भारत में पारंपरिक दवाओं के लिए जरूरी जैव विविधता मौजूद है.
बांग्लादेश की पीएम शेख़ हसीना ने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा का ये केंद्र प्रमाण आधारित अनुसंधान और पारंपरिक चिकित्सा के मानकों के लिए वैश्विक केंद्र बनेगा.
मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कहा कि ये केंद्र सस्ती पारंपरिक दवाओं के इस्तेमाल, मानकों और नियामक ढांचे बनाने के लिए प्रमाण और डेटा संकलित करेगा.
डब्ल्यूटीओ प्रमुख ने नवंबर 2020 में भारत में इस सेंटर की स्थापना का ऐलान किया था. भारत इसके लिए 25 करोड़ डॉलर का निवेश कर रहा है.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर, 19 अप्रैल 2022, सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
जहाँगीरपुरी हिंसा में मुख्य अभियुक्त के कनेक्शन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में बयानबाज़ी
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है.
दरअसल आम आदमी पार्टी ने जहाँगीरपुरी हिंसा के मुख्य अभियुक्त अंसार को बीजेपी का नेता बताते हुए ट्वीट किया है.
आप नेता आतिशी ने भी ऐसा ही दावा करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि बीजेपी को दिल्ली के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए.
हालाँकि बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी पर ऐसा ही आरोप लगा चुके हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि अंसार आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
अब दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मांग की है कि जहाँगीरपुरी हिंसा में आम आदमी पार्टी की भूमिका की सघन जाँच होनी चाहिए. आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात भी की है. बीजेपी ने अब दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों का मुद्दा उठाया है. बीजेपी का कहना है कि रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए केजरीवाल सरकार पिछले पाँच सालों से अदालत को जवाब नहीं दे रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
आदेश गुप्ता ने कहा- केजरीवाल सरकार रोहिंग्या-बंग्लादेशियों की जाँच में क्यों नहीं कर रही सहयोग? रोहिंग्या-बंग्लादेशियों को मुफ़्त राशन देना बंद करे केजरीवाल सरकार. उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों के सामने आम आदमी पार्टी साज़िश रचकर भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास करती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
शहबाज़ शरीफ़ ने पीएम बनने के बाद पहली बार सेना प्रमुख बाजवा से की मुलाक़ात
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से मुलाक़ात की.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक़ दोनों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इसके अलावा पीएम कार्यालय ने कोई जानकारी नहीं दी है. शहबाज़ शरीफ़ के पीएम का पद संभालने के बाद सेना प्रमुख से उनकी पहली मुलाक़ात है. दोनों के बीच मुलाक़ात ऐसे समय हुई है, जब शहबाज़ शरीफ़ की नई कैबिनेट ने आज ही शपथ ली है. पाकिस्तान के पीएम ने अपनी कैबिनेट में 34 मंत्रियों को शामिल किया है. इसके अलावा तीन सलाहकारों को भी शपथ दिलाई गई है.
आम आदमी पार्टी का आरोप- जहाँगीरपुरी दंगों का मुख्य अभियुक्त अंसार बीजेपी का नेता, बीजेपी का इनकार
इमेज स्रोत, Getty Images
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जहाँगीरपुरी दंगों को मुख्य अभियुक्त अंसार बीजेपी का नेता है. पार्टी ने कहा है कि इससे स्पष्ट है कि बीजेपी ने हनुमान जयंती के पावन पर्व पर दिल्ली में दंगे कराए.
न्यूज़ चैनल आज तक के साथ बातचीत में बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को अनर्गल बताया है.
बीजेपी दिल्ली के कई नेताओं ने ये आरोप लगाया था कि अंसार का संबंध आम आदमी पार्टी से है.
आप नेता आतिशी ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी से माफ़ी मांगने को कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इससे पहले बीजेपी के नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी पर ये आरोप लगाया था कि अंसार का संबंध आम आदमी पार्टी से है. दिल्ल ीके बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने अंसार की तस्वीर ट्वीट करके आरोप लगाया कि वो आप का कार्यकर्ता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक दिन पहले बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने भी ये आरोप लगाया था कि जहाँगीरपुरी में हुई हिंसा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के पीछे आप के नेता निकले. उन्होंने सवाल पूछा था कि क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में दंगों की फ़ैक्टरी चला रही है?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के दंगे भाजपा ने करवाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा गुंडों और अपराधियों की पार्टी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
संजय सिंह ने कहा- बीजेपी हिंसा करने वालों को अपने ऑफ़िस में बुलाकर सम्मानित करती है. दंगाई हिंदू हों या मुसलमान, वो सिर्फ़ दंगाई हैं, उस पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 5
दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े में हनुमान जयंती के मौक़े पर जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा में नौ लोग घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अभी तक 24 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना का दावा है कि इस मामले में एकतरफ़ा जाँच नहीं चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस पर मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया था.
रूस ने कहा- अमेरिका और पश्चिमी देशों की वजह से यूक्रेन में लंबा खिंच रहा है उसका ऑपरेशन
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, फाइल फोटो
रूस ने यूक्रेन में अपना 'मिलिट्री ऑपरेशन' लंबा खिंचने के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों को ज़िम्मेदार ठहराया है.
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने दावा किया है कि अमेरिका और पश्चिमी देश यूक्रेन में उनके देश के 'मिलिट्री ऑपरेशन' को लंबा खींचने के लिए सब कुछ कर रहे हैं.
शोइुगी का कहना है कि यूक्रेन को विदेशी हथियारों की सप्लाई में बढ़ोतरी से स्पष्ट है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों का इरादा यूक्रेन को आख़िर तक लड़वाना है.
उन्होंने कहा कि रूसी सेना दोनेस्त्क और लुहान्स्क को 'आज़ाद' कराने के लिए एक के बाद एक व्यवस्थित ढंग से क़दम उठा रही है.
रूसी टीवी चैनल रोसिया 24 ने रक्षा मंत्री को इसका जिक्र करते हुए दिखाया गया.
चैनल ने कहा कि रक्षा मंत्री देश के शीर्ष सैन्य अफसरों के सलाहकार मंडल से ये चर्चा कर रहे थे.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि चर्चा रिकार्डेड थी या फिर इसका लाइव प्रसारण हो रहा था.
अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो हाल के दिनों में उनकी सार्वजनिक उपस्थिति का ये पहला मौक़ा है. इससे पहले खबर आ रही थी कि उनकी तबीयत ख़राब है.
श्रीलंका ने IMF से मांगी आपात आर्थिक मदद
इमेज स्रोत, Getty Images
अभूतपूर्व आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका ने आईएमएफ़ से आपात आर्थिक मदद मांगी है. श्रीलंका सरकार के बेलआउट पैकेज पर भी बातचीत चल रही है. हालांकि श्रीलंका को वित्तीय सहायता देने से पहले आईएमएफ़ भारत से भी बात करेगा.
आईएमएफ से वित्तीय मदद पर बातचीत के लिए श्रीलंका के वित्त मंत्री अली साबरी अधिकारियों समेत वॉशिंगटन में मौजूद हैं.
श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने कहा, ''आईएमएफ़ ने देश के आर्थिक संकट को कम करने के वित्त मंत्री के अब तक के उठाए गए क़दमों की तारीफ़ की है .''
पिछले दिनों ने श्रीलंका ने अपने विदेशी कर्ज पर एक के बाद एक कई डिफॉल्ट किए थे. श्रीलंका ने पिछले मंगलवार को एलान किया था कि वह अपने 51 अरब डॉलर के कर्ज पर डिफॉल्ट करेगा. श्रीलंका के विदेशी कर्ज में चीन की हिस्सेदारी लगभग 36 फीसदी है.
श्रीलंका अपनी आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश में खाद्य उत्पादों, गैस, तेल और अन्य जरूरी चीजों की किल्लत और भारी बिजली कटौती से जूझ रहे लोग सड़कों पर उतर पड़े हैं. श्रीलंका सरकार के सभी मंत्रियों ने पद छोड़ दिया है. कई सांसदों ने भी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का साथ छोड़ दिया है.
ओआईसी ने अल अक़्सा मस्जिद परिसर में इसराइल की कार्रवाई को लेकर दिया ये बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
इस्लामिक सहयोग संगठन यानी ओआईसी के महासचिव एच ब्राहिम ताहा ने अल अक़्सा मस्जिद परिसर में इसराइल की कार्रवाई को हमला कहा है.
फ़लस्तीनी विदेश मंत्री डॉक्टर रियाद अल मलिकी से बातचीत में उन्होंने कहा कि ओआईसी फ़लस्तीनी लोगों के साथ खड़ा है और अल क़ुद्स शहर में उनके वैध अधिकारों और फ़लस्तीनी राजधानी के रूप में उनकी संप्रभुता का समर्थन करता है.
फ़लस्तीनी विदेश मंत्री ने ओआईसी के महासचिव को हिंसा की घटनाओं और वहाँ की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ओआईसी के बयान में कहा गया है- विदेश मंत्री ने इसराइली सैनिकों संरक्षण में नियमित रूप से वहाँ बनाई गई बस्तियों के लोग अल अक़्सा मस्जिद को निशाना बनाते हैं. बातचीत के दौरान फ़लस्तीनी विदेश मंत्री ने इसराइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव का दायरा बढ़ाने के लिए सभी राजनीतिक, कूटनीतिक और क़ानूनी स्तर पर एक सक्रिय इस्लामी आंदोलन का आह्वान किया. ताकि अल क़ुद्स और यहाँ के पवित्र स्थानों पर हमलों को ख़त्म किया जा सकते. पिछले दिनों अल अक़्सा मस्जिद परिसर में इसराइली सैनिकों और फ़लस्तीनी लोगों के बीच हिंसा हुई थी. जिसमें 100 से अधिक फ़लस्तीनी घायल हो गए थे.
रूस ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में खोला मोर्चा, हमले तेज़
इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
रूस ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर एक बार फिर हमले तेज कर दिए हैं. रूसी सेनाओं ने पूर्वी डोनबास में यूक्रेनी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. रूस ने कहा है कि उसकी सेना ने पिछली रात से अब तक 1000 ठिकानों पर हमले किए हैं. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की ने कहा था कि पूर्वी इलाके में रूस के जिस बड़े हमले की आशंका थी वो अब शुरू हो चुका है.
रूसी सेना की स्पेशल फोर्स अब मारियुपोल के अजोवस्ताल स्टील फैक्टरी में घुस आई है, जिसमें यूक्रेनी सैनिक जमा हुए थे. बीबीसी न्यूज़ ने रूस समर्थित अलगाववादी अधिकारियों के हवाले से यह ख़बर दी है.
इमेज स्रोत, Mariupol city council via Reuter
इमेज कैप्शन, रूसी हमले के बाद अजोवस्ताल स्टील फैक्टरी से उठता धुंआ
राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार ने कहा है कि रूस की सेना का पूरा मुक़ाबला किया जाएगा.जबकि रूस ने कहा है कि उसे डोनबास में काफ़ी बढ़त मिली है.
ब्रिटेन के ज्वाइंट फोर्स कमांड के पूर्व कमांडर जनरल सर रिचर्ड बैरन्स ने कहा है कि डोनबास रूसी सेना के लिए ज्यादा खुला मैदान साबित होगा. मौसम में सुधार होते ही रूसी सेना के टैंकों और हथियारबंद पैदल सैनिकों को आगे बढ़ने में ज्यादा मिलेगी.
फिलहाल रूसी यूक्रेन पर पूर्वी हिस्से से हमले करने पर ज्यादा जोर देंगे. इसके साथ ही उत्तरी और दक्षिण में पीछे से उसे घेरने की कोशिश करेंगे. यूक्रेन के लिए अब स्थिति अब और जटिल हो गई है.
इस अफ़्रीकी देश में रूस के दूतावास के बाहर क्यों लगी है युवकों की भारी भीड़
अफ़्रीकी देश इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में रूस के दूतावास के बाहर भारी भीड़ लगी हुई है.
बड़ी संख्या में इथियोपिया के युवा रूस के दूतावास के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं.
दरअसल यहाँ ये अफ़वाह उड़ी थी कि रूस यूक्रेन में युद्ध के लिए सैनिकों की भर्ती कर रहा है.
हालाँकि रूसी दूतावास की प्रवक्ता मारिया चेरनुखिना ने स्पष्ट किया है कि इथियोपिया में कोई भर्ती नहीं हो रही है.
उन्होंने बताया कि भीड़ रूस के साथ अपना समर्थन दिखाने के लिए जुटी है.
प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि यहाँ बड़ी संख्या में लोग रूस के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए भी आते हैं.
उन्होंने बताया- इनमें से कई लोग ये कह रहे हैं कि वे किसी भी रूप में रूस की मदद करना चाहते हैं. लेकिन हम भर्ती करने वाली कोई एजेंसी नहीं हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के दूतावास के बाहर जुटे इथियोपिया के कई युवक अपने दस्तावेज़ लेकर वहाँ पहुँचे थे. दूतावास के बाहर इंतज़ार कर रहे एक युवक ने बीबीसी को बताया कि वो सैनिक के रूप में या किसी भी अन्य नौकरी के लिए अच्छा वेतन चाहते हैं. वो ये भी कहते हैं कि रूस उन्हें पसंद है. कुछ अन्य लोगों ने ये बताया कि उन्होंने ऐसी बातें सुनी है कि रूस में अच्छा वेतन मिलता है. यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में इथियोपिया उन देशों में शामिल था, जो वोटिंग के समय सत्र में शामिल नहीं हुए. दक्षिण अफ़्रीका समेत 17 अफ़्रीकी देशों ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल 2022: दिल्ली की टीम में कोरोना के मामले बढ़े, मैच का स्थान बदला गया
इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 20 अप्रैल को पुणे में दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच को मुंबई शिफ़्ट कर दिया है.
बीसीसीआई का कहना है कि मैच का स्थान बदलने की वजह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोरोना संक्रमण के पाँच मामले सामने आने के बाद किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बोर्ड का कहना है कि बस की लंबी यात्रा के दौरान कोई और मामला सामने न आए, इसके लिए मैच का स्थान बदला गया है. दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में जो पाँच लोग कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं, वे हैं.....
पैट्रिक फ़रहत- फ़िजियोथेरेपिस्ट
चेतन कुमार- स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट
मिचेल मार्श- खिलाड़ी
अभिजीत साल्वी- टीम डॉक्टर
आकाश माने- सोशल मीडिया कंटेन्ट टीम मेंबर
इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है और इनके स्वास्थ्य पर नज़र रखी जा रही है. बोर्ड का कहना है कि संक्रमण शुरू होने के छठे या सातवें दिन इनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा. बोर्ड ने ये भी बताया है कि 16 अप्रैल से लगातार पूरी दिल्ली कैपिटल की टीम का हर दिन कोरोना टेस्ट होता है.
केरल हाई कोर्ट ने मुस्लिम युवक से शादी करने के ख़िलाफ़ लड़की के पिता की याचिका रद्द की,
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर
केरल हाई कोर्ट ने मंगलवार को एक ईसाई महिला के मुस्लिम युवक संग संबंधों के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. महिला के पिता ने इस रिश्ते को अवैध बताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी.
सऊदी अरब में नर्स के तौर पर काम करने वाली ज्योत्सना मेरी जोसेफ़ के सीपीएम से मान्यता प्राप्त डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (DFYI) के मुस्लिम नेता के साथ रहने के मामले ने तब तूल पकड़ा,जब महिला के परिवार ने इसे 'लव जिहाद' बताया.
जस्टिस वीजी अरुण और जस्टिस सीएस सुधा की पीठ ने इस याचिका का निपटारा तब किया जब ख़ुद ज्योत्सना जोसेफ़ ने अदालत को बताया कि वो अपनी मर्ज़ी से शेजिन के साथ रह रही हैं.
ज्योत्सना ने कोर्ट से ये भी कहा कि फ़िलहाल वो अपने परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं करना चाहती हैं.
ज्योत्सना के पिता ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है और केंद्रीय एजेंसी से अपनी बेटी का पता लगवाने की मांग की थी. राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने उन्हें मदद का भरोसा दिया था.
पीठ ने कहा कि वो परिवार की चिंता समझते हैं लेकिन उनकी बेटी 26 साल की है. वो अपने फ़ैसले लेने के लिए आज़ाद है और कोर्ट उस पर दबाव नहीं बना सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़, अफ़गानिस्तान में राजधानी काबुल के स्कूल में धमाके, कम से कम 4 की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल के एक स्कूल में दो धमाके हुए हैं, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.
बीबीसी संवाददाता सिकंदर किरमानी ने बताया है कि धमाके की वजह से कम से कम चार की मौत हो गई है.
धमाका पश्चिमी काबुल के शिया बहुल इलाक़े में हुआ है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
स्थानीय सूत्रों ने ये भी बताया कि एक ट्यूशन सेंटर पर भी ग्रेनेड फेंका गया है, जहाँ कई छात्र यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
काबुल पुलिस के प्रवक्ता ख़ालिद ज़दरान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि काबुल के अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल में तीन धमाके हुए हैं, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं.
अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ़ की नई कैबिनेट ने ली शपथ
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ़ की नई कैबिनेट ने मंगलवार को शपथ ली. शरीफ़ की कैबिनेट में कुल 34 मंत्रियों को जगह दी गई है. इसके अलावा तीन सलाहकारों को भी शामिल किया गया है.
सीनेट के चेयरमैन सादिक़ संजरानी ने कैबिनेट के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई. मंत्रियों के विभागों का बँटवारा होना अभी बाकी है.
ख़राब स्वास्थ्य की वजह से राष्ट्रपति आरिफ़ अली कार्यक्रम ख़त्म होने से पहले ही चले गए थे.
शहबाज़ शरीफ़ ने जिन 37 सदस्यों को कैबिनेट की शपथ दिलवाई है, उनमें से 30 मंत्री हैं और चार राज्य मंत्री. इसके अतिरिक्त तीन सलाहकारों ने भी शपथ ली है.
कैबिनेट में मुस्लिम लीग के 12 सदस्य, पीपीपी के 9 और 16 अन्य पार्टियों के गठबंधन के सदस्यों को शामिल किया गया है.
करीब 10 दिन पहले पाकिस्तान में इमरान ख़ान की सरकार गिर गई थी. इसके बाद बीते सप्ताह शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं.
कोविड-19 मौतों के आँकड़ों पर विवाद के बीच भारत दौरे पर आए WHO चीफ़
इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख भारत के दौरे पर हैं. टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस सोमवार से तीन दिनों के लिए गुजरात में हैं.
भारत आने पर डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने ट्वीट किया कि वो भारत में किए गए स्वागत को लेकर आभारी हैं.
मंगलवार को भी गिब्रेयेसस ने एक रंगोली की तस्वीर शेयर की जो उनके स्वागत के लिए बनाई गई है. उन्होंने रंगोली को भारत में दिन की सुंदर शुरुआत कहा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
डब्ल्यूएचओ चीफ़ का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत ने कोविड संक्रमण से होने वाली मौतों की गिनती के डब्ल्यूएचओ के तरीक़े पर सवाल उठाए हैं.
शनिवार को भारत ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की गणना करने के लिए जो तरीक़ा अपनाया है, वह भारत के संदर्भ में ठीक नहीं है.
इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने गृह राज्य गुजरात में हैं. पीएम मोदी ने यहाँ कई परियोजनाओं की भी शुरुआत की है.
अपने दौरे पर डब्ल्यूएचओ चीफ़ मंगलवार को पीएम मोदी के साथ जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसीन (जीसीटीएम) की नींव रखेंगे.