सीरिया पर बातचीत में ईरान को न्योता संभव

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका का कहना है कि सीरिया संघर्ष को लेकर अमरीका और रूस की बातचीत में ईरान को भी आमंत्रित किया जा सकता है.
ये बातचीत गुरुवार से विएना में होगी.
इसमें अमरीका और रूस के अलावा यूरोप और अरब देशों के आला प्रतिनिधि शामिल होंगे.
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ये साफ नहीं कि है कि ईरान इस बातचीत में शरीक होगा या नहीं.
उन्होंने कहा, " हमारे लिए ये जरूरी है कि अहम साझेदार बातचीत में शामिल रहें. वे (ईरान) एक अहम साझेदार हो सकते हैं लेकिन अभी ऐसा नहीं हैं."
किर्बी ने कहा कि ईरान बातचीत में हिस्सा लेता है या नहीं ये उस पर ही निर्भर करेगा.

इमेज स्रोत, Reuters
ईरान सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का करीबी सहयोगी है.
ये माना जाता है कि बीते चार सालों में ईरान ने असद सरकार की मदद के लिए अरबों डॉलर खर्च किए हैं और सैन्य सहायता, हथियार और तेल मुहैया कराया है.
ईरान की सरकार बहुदलीय और निष्पक्ष चुनाव के जरिए सीरिया में शांतिपूर्ण परिवर्तन की पक्षधर रही है लेकिन वो बहुपक्षीय शांतिवार्ता में शामिल नहीं है.
अमरीका के खाड़ी और अरब देशों के सहयोगी लंबे वक्त से ईरान की भूमिका का विरोध करते रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












