सीरिया में रूसी हवाई हमले में 45 की मौत

रूस के हवाई हमले

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रूस सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में हवाई हमले कर रहा है.

सीरिया पर नज़र रखने वाले एक समूह का कहना है कि लताकिया प्रांत में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले एक इलाक़े में रूस की बमबारी में कम से कम 45 लोग मारे गए हैं.

'सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स' के मुताबिक़ रूसी लड़ाकू विमानों ने सोमवार दोपहर लताकिया के युद्धग्रस्त जबल-अल-अकराद इलाक़े पर बमबारी की.

रिपोर्टों के मुताबिक़ हमले में पश्चिमी देशों से समर्थन प्राप्त विद्रोही समूह के कमांडर और विद्रोहियों उनके परिजन मारे गए.

रूस का कहना है कि उसने सोमवार को लताकिया में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाया.

सीरियाई विद्रोही

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस इस्लामिक स्टेट के नाम पर विद्रोहियों को निशाना बना रहा है.

हालांकि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस इलाक़े में इस्लामिक स्टेट की कोई उपस्थिति नहीं है.

लताकिया प्रांत में राष्ट्रपति बशर अल असद के अलविया समुदाय की मज़बूत उपस्थिति है.

विद्रोहियों ने 2012 में जबल-अल-अकराद पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

इलाक़े की पहाड़ी चौकियों से विद्रोही लताकिया के हवाई अड्डे, क़रदाहा और राष्ट्रपति के पैतृक गांव पर बमबारी करने में सक्षम थे.

सीरिया लड़ाकू विमान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सीरिया लड़ाकू विमान भी विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहे हैं.

30 सितंबर को सीरिया में रूसी हवाई अभियान की शुरुआत के बाद से कई बार जबाल-अल-अकराद को निशाना बनाया जा चुका है.

ब्रिटेन स्थित 'सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स' का कहना है कि सोमवार को हुए हमलों में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं और मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है.

रिपोर्टों के मुताबिक मारे गए लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>