फ्री सीरियन आर्मी को नहीं चाहिए रूसी मदद

फ्री सीरियन आर्मी

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया में सक्रिय विद्रोही गुट फ़्री सीरियन आर्मी ने रूस के मदद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

गुट के प्रवक्ता ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "रूस पर भरोसा नहीं किया जा सकता और हमें रूस की मदद की ज़रूरत भी नहीं है"

फ़्री सीरियन आर्मी को अमरीका सहित अन्य पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है और वो राष्ट्रपति असद की सेना के ख़िलाफ़ लड़ाई छेड़े हुए है.

व्लादीमीर पुतिन

इमेज स्रोत, Reuters

जबकि रूस, सीरिया में विद्रोहियों से लड़ने में असद की मदद कर रहा है.

फ्री सीरियन आर्मी ने कहा, "रूस, उस शख़्स की मदद कर रहा है जो अपने ही लोगों का क़त्लेआम कर रहा है."

फ्री सीरियन आर्मी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इससे पहले रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लैफ़रोव ने कहा था कि रूस फ़्री सीरियन आर्मी की मदद को तैयार है बशर्ते वो चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट पर हमले करे.

रूस ने अपनी शर्त में ये भी कहा था कि विद्रोहियों की असल स्थिति के बारे में अमरीका उससे जानकारियां साझा करे.

सीरिया संकट

इमेज स्रोत, AFP

रूस दावा कर रहा है कि वो राष्ट्रपति असद की ओर से इस्लामिक स्टेट पर बम बरसा रहा है.

लेकिन पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस फ़्री सीरियन आर्मी को अपना निशाना बना रहा है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)