बिहार में 'मोदी पैथोलॉजी' और 'डीएनए टेस्ट'

इमेज स्रोत, biharpictures.com
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के विधायकों ने विधानमंडल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नुक्कड़ नाटकों के ज़रिए हमला बोला.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
विधायकों ने मानसून सत्र के अंतिम दोनों दिन गुरुवार और शुक्रवार को मोदी के वादों पर कटाक्ष किए.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
विधायकों ने 6 अगस्त को काला धन वापसी के वादे पर नाटक के ज़रिए सवाल उठाए.

इमेज स्रोत, biharpicture.com
शुक्रवार को विधायकों ने 'मोदी पैथोलॉजी' और 'डीएनए टेस्ट' के पोस्टरों का प्रदर्शन किया. पिछले महीने मुज़फ़्फ़रपुर मे एक रैली में नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार पर टिप्पणी की थी और कहा था कि 'नीतीश के डीएनए में ही कुछ गड़बड़ है'.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
काला धन वापसी वाले नाटक में जदयू विधायक मंजीत सिंह ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई तो विधायक रत्नेश साहा ने अमित शाह का किरदार निभाया.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
वहीं डीएनए वाले नाटक के अंत में भाजपा का डीएनए रिपोर्ट भी जारी किया गया.
वर्तमान 15वीं बिहार विधानसभा का यह आखिरी सत्र था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















