मोदी के डीएनए कमेंट को भुनाना चाहते हैं नीतीश
- Author, राजेन्द्र तिवारी
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए

इमेज स्रोत, Niraj Sahai
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लग रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डीएनए संबंधी कमेंट बिहारी अस्मिता का मुद्दा बन जाएगा.
नीतीश कुमार ने उसी दिन शाम को प्रधानमंत्री के कमेंट का जवाब दिया और वही बातें कही थीं जो अब उन्होंने अपने पत्र में लिखी हैं.
उसके बाद उन्होंने प्रिंट मीडिया के साथ इंटरव्यू में भी वही सब दोहराया.
पटना के अखबारों ने 26 जुलाई को प्रधानमंत्री की रैली की खबर के साथ ही प्रमुखता से उनकी प्रतिक्रिया भी प्रकाशित की. इंटरव्यू भी प्रमुखता से छपा.
मुद्दा बनाने की कोशिश

इमेज स्रोत, AFP
नीतीश कुमार को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री द्वारा डीएनए खराब करार दिए जाने संबंधी बयान को राज्य के लोग बिहार की अस्मिता पर हमले के रूप में लेंगे.
लेकिन ऐसा हुआ नहीं और यह मुद्दा आया गया हो गया. 9 अगस्त यानी इस रविवार को प्रधानमंत्री की सभा गया में होने वाली है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री के नाम पत्र डीएनए वाले मुद्दे को गरमाने के लिए ही लिखा गया है.
खबर यह भी है कि गया में प्रधानमंत्री के इस बयान के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी भी चल रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और जदयू, दोनों ही विकास के मुद्दे को लेकर चल रहे हैं.
विकास का मुद्दा अहम

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA
भाजपा जदयू के विकास के नारे पर सवाल भी उठा रही है कि लालू प्रसाद के रहते विकास नहीं जंगलराज आएगा.
नीतीश कुमार की दिक्कत यह है कि कर्मठ-ईमानदार-विजनरी की छवि के बावजूद तमाम लोग भरोसा नहीं कर पा रहे कि लालू प्रसाद के रहते नीतीश कुमार पहले वाले नीतीश कुमार (यानी एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) बने रह पाएंगे.

भाजपा नेता चौतरफा हमला बोल रहे हैं कि जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद से राज्य में क़ानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है.
नीतीश कुमार ने ट्विटर पर रहीम का दोहा पोस्ट कर यह विश्वास दिलाने की कोशिश की थी कि उन पर किसी का दबाव नहीं चलेगा.
लेकिन उनके इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया और उनको सफाई देनी पड़ी. इससे मामला और बिगड़ गया.
नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहारी गौरव और अस्मिता का सवाल भावनात्मक स्तर पर खड़ा किया जाए.
बिहार का गौरव और अस्मिता

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar
शुरुआत में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले इस मुद्दे को गरमाने की एक और कोशिश पत्र लिखकर की गई है.
अगर ऐसा हो जाता है तो इसमें नीतीश कुमार दो फायदे देख रहे होंगे.
एक तो, लालू प्रसाद के साथ को लेकर भाजपा के नीतीश कुमार के खिलाफ चलाए जा रहे आक्रामक अभियान की धार कुंद हो जाएगी.
और दूसरा, भाजपा बैकफुट पर आ जाएगी.
वैसे सत्ता में आने के बाद नीतीश कुमार क्षेत्रीय अस्मिता को उभार कर बिहारी गौरव के प्रतीक बन जाने का प्रयास करते रहे हैं.
इसके लिए उन्होंने नालंदा विश्व विद्यालय की पुनर्स्थापना, बिहार स्थापना दिवस और बिहार गीत जैसे प्रतीकों का इस्तेमाल करने की शुरुआत की.
यही नहीं, बाल ठाकरे की तर्ज़ पर बिहार में नीतीश कुमार ने 'जय भारत' के साथ 'जय बिहार' का नारा भी लगाना शुरू किया.
हिंदी पट्टी की विशेषता रही है कि यहां तमाम मजबूत क्षेत्रीय पार्टियों के बावजूद क्षेत्रवाद की भावना कभी नहीं रही.
नीतीश कुमार के अलावा किसी और नेता ने ये भावना जगाने की कोशिश भी नहीं की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













