वो भुजंग भाजपा है: नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, BBC World Service
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीबीसी के एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भुजंग (सांप) कहा था.
नीतीश, ट्विटर पर लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे.
बीबीसी हिंदी ने उनसे पूछा- जब आपने ट्विटर पर लिखा था कि चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग. इसमें चंदन आप हैं तो भुजंग (सांप) कौन हैं, तो नीतीश कुमार ने जवाब दिया- भुजंग भाजपा है.
दिलचस्प बात तो ये है कि नीतीश ने इस जवाब में लालू प्रसाद यादव को भी टैग किया.
जब बीबीसी ने दोबारा उनसे पूछा कि ये ट्वीट तो आपने लालू प्रसाद यादव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में किया था तो नीतीश फिर कुछ नहीं बोले.
'मेरी छवि नाज़ुक नहीं'

इसके अलावा बीबीसी ने उनसे ये भी पूछा कि आपके चुनाव प्रचार का डीएनए नरेंद्र मोदी के प्रचार के तरीके से इतना क्यों मिलता जुलता है तो नीतीश कुमार ने जवाब दिया, "चुनाव में जनसम्पर्क के तौर-तरीके एक जैसे दीख सकते हैं लेकिन महत्वपूर्ण बात उसके पीछे की सोच, दृष्टि और माध्यम हैं."
नीतीश कुमार से जब बीबीसी ने पूछा- नरेंद्र मोदी तो आपके डीएनए की बात कर रहे थे, आप इसे बिहार की अस्मिता से क्यों जोड़ रहे हैं?
जवाब में नीतीश बोले- मैं बिहार का बेटा हूं. इसलिए मेरा डीएनए बिहार के लोगों जैसा है. मैं बिहार के लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं और बिहार के प्रति वो पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं.
जब नीतीश से पूछा गया कि क्या लालू प्रसाद यादव से गठजोड़ करने से उनकी छवि को धक्का नहीं लगेगा?
इस पर नीतीश का जवाब रहा- चिंता ना करें. मेरी छवि ऐसी नाज़ुक नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












