BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 13 मई, 2005 को 07:07 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'मुन्नाभाई...' चली हॉलीवुड की ओर
 
संजय दत्त और अरशद वारसी
मुन्नाभाई एमबीबीएस सन् 2004 की हिट फ़िल्मों में से एक रही है
हॉलीवुड की फ़ॉक्स मूवीज़ 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का अंग्रेज़ी में रीमेक बनाने जा रही है.

फ़िल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इस संबंध में इस सप्ताह एक समझौते पर हस्ताक्षर होने जा रहे हैं.

विधु विनोद चोपड़ा का कहना था कि पहली बार एक भारतीय फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए हॉलीवुड में बनाई जा रही है.

उनका कहना था कि यह भारतीय फ़िल्म उद्योग के लिए खुशी का मौक़ा है.

इस फ़िल्म का अंग्रेज़ी संस्करण 'गैंगस्टर एमडी' नाम से बनेगा और इसे भारतीय मूल की मीरा नायर निर्देशित करेंगी.

विधु विनोद चोपड़ा इसके सह निर्माता होंगे और इसे फॉक्स एटंरटेंनमेंट ग्रुप की कंपनी ट्वेंटीथ सेंचुरी फ़ॉक्स वितरित करेगी.

हास्य फ़िल्म

मुन्नाभाई एमबीबीएस 2004 की सुपरहिट फ़िल्म रही थी.

संजय दत्त
फ़िल्म में संजय दत्त ने मुन्नाभाई की भूमिका अदा की है

इसमें संजय दत्त एक अपराधी हैं और एक लड़की का प्यार पाने के लिए डॉक्टर बनना चाहता है.

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को एक साफ़-सुथरी कॉमेडी फ़िल्म माना जाता है.

फ़िल्म में संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने बेहतरीन भूमिका अदा की थी.

फ़िल्म की हीरोइन ग्रेसी सिंह हैं. फ़िल्म में संजय दत्त के पिता की भूमिका सुनील दत्त ने निभाई है और अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी.

मुन्नाभाई एमबीबीएस ने केवल टिकट खिड़की पर ही अपनी छाप नहीं छोड़ी बल्कि कई पुरस्कार भी हासिल किए.

इस फ़िल्म को वर्ष 2003 में सर्वश्रष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.

वहीं अरशद वारसी को ज़ी सिने की ओर से सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था.

इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ डायलॉग और सिनेऑटोग्राफी के लिए भी पुरस्कार मिले हैं.

अरशद वारसी की प्रतिभा भी इसी फ़िल्म से सामने आई थी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>