BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 30 अक्तूबर, 2007 को 16:14 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'मुकेश अंबानी सबसे अमीर नहीं'
 
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी की पूँजी 50 अरब डॉलर के क़रीब है, न कि 63 अरब डॉलर
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इन ख़बरों को ग़लत बताया है कि शेयरों की क़ीमतें बढ़ने की वजह से मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.

सोमवार ऐसी ख़बरें कई वित्तीय संस्थानों के आकलनों के आधार पर सामने आई थीं कि मुकेश अंबानी बिल गेट् जैसे कई उद्योगपतियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.

बताया गया कि मुकेश अंबानी की निजी संपत्ति 63 अरब से डॉलर से भी ऊपर जा पहुँची है लेकिन अब उनकी कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी निजी संपत्ति 50 अरब डॉलर के क़रीब है.

इस वर्ष के शुरू में प्रतिष्ठित आर्थिक पत्रिका फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी को दुनिया के अमीरों की सूची में 14वें नंबर पर रखा था.

मुंबई के तीस शेयरों के सूचकांक में अभूतपूर्व तेज़ी के बाद रिलायंस के शेयरों के भाव आसमान छूने लगे थे और मुकेश अंबानी की दौलत रातोंरात बढ़ गई.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रवक्ता तुषार पनिया ने कहा, "यह पूरी तरह ग़लत है, उन्होंने दोहरी गिनती कर ली है."

प्रवक्ता ने बताया कि मुकेश अंबानी के पास रिलायंस पेट्रोलियम के शेयर नहीं हैं लेकिन आकलन में उन्हें भी गिन लिया गया इसलिए यह चूक हुई.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
अंबानी का आलीशान महल
01 जून, 2007 | कारोबार
भारत का पहला खरबपति
28 मई, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>