|
'मुकेश अंबानी सबसे अमीर नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इन ख़बरों को ग़लत बताया है कि शेयरों की क़ीमतें बढ़ने की वजह से मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. सोमवार ऐसी ख़बरें कई वित्तीय संस्थानों के आकलनों के आधार पर सामने आई थीं कि मुकेश अंबानी बिल गेट् जैसे कई उद्योगपतियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. बताया गया कि मुकेश अंबानी की निजी संपत्ति 63 अरब से डॉलर से भी ऊपर जा पहुँची है लेकिन अब उनकी कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी निजी संपत्ति 50 अरब डॉलर के क़रीब है. इस वर्ष के शुरू में प्रतिष्ठित आर्थिक पत्रिका फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी को दुनिया के अमीरों की सूची में 14वें नंबर पर रखा था. मुंबई के तीस शेयरों के सूचकांक में अभूतपूर्व तेज़ी के बाद रिलायंस के शेयरों के भाव आसमान छूने लगे थे और मुकेश अंबानी की दौलत रातोंरात बढ़ गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रवक्ता तुषार पनिया ने कहा, "यह पूरी तरह ग़लत है, उन्होंने दोहरी गिनती कर ली है." प्रवक्ता ने बताया कि मुकेश अंबानी के पास रिलायंस पेट्रोलियम के शेयर नहीं हैं लेकिन आकलन में उन्हें भी गिन लिया गया इसलिए यह चूक हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें अंबानी का आलीशान महल 01 जून, 2007 | कारोबार भारत का पहला खरबपति 28 मई, 2007 | कारोबार अनिल अंबानी की परियोजना ख़तरे में24 मई, 2007 | कारोबार रिलायंस खोलेगा ग्रामीण व्यापार केन्द्र 09 अप्रैल, 2007 | कारोबार राँची में रिलायंस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन08 मई, 2007 | कारोबार ओएनजीसी नंबर वन भारतीय कंपनी31 मार्च, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||