|
रिलायंस खोलेगा ग्रामीण व्यापार केन्द्र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस देश भर में 1600 ग्रामीण व्यापार केन्द्र खोलेगा. रिलायंस की योजना है कि किसानों को इन ग्रामीण व्यापार केन्द्रों से जोड़कर अपने रिटेल स्टोरों के लिए लंबी आपूर्ति श्रृंखला बनाई जाए. इस योजना पर साल के अंत तक कार्य शुरु हो जाएगा. ग़ौरतलब है कि रिलायंस ने रिटेल स्टोर्स खोलने की 5 अरब डॉलर लागत की एक योजना बनाई हैं. इसमें अगले 5 वर्षों में 780 से अधिक शहरों और 6000 ग्रामीण क्षेत्रों में “रिलायंस फ्रेश” नाम की खुदरा दुकानें खोली जाएंगी. कंपनी का लक्ष्य अगले दो वर्षों में भारत के 70 प्रमुख शहरों में खुदरा दुकानें खोलने का है. रिलायंस समूह के कृषि-व्यापार प्रमुख संजीव अस्थाना ने अहमदाबाद में बताया, “ये ग्रामीण व्यापार केन्द्र, रिलायंस के खुदरा व्यापार केन्द्रों के लिए कच्चा माल मुहैया कराएंगे. रिलायंस इसके बदले में किसानों को विश्व स्तरीय तकनीक और कृषि विस्तार सेवाएं उपलब्ध कराएगा. इसमें बीज उपलब्ध कराना भी शामिल है.” रिलायंस का कहना है, “हम किसानों तक आर्थिक, स्वास्थ्य और पशु-चिकित्सा संबंधी सेवाएँ पहुंचाने के लिए ग्रामीण व्यापार केन्द्रों को माध्यम के रुप में तैयार कर रहे हैं.” उल्लेखनीय है कि भारतीय खुदरा व्यापार क्षेत्र में छोटी दुकानों की लगभग 95 फीसदी हिस्सेदारी है. लेकिन अब भारतीय खुदरा व्यापार क्षेत्र भी बड़े व्यावसायिक घरानों के निशाने पर है. सोमवार को अहमदाबाद में रिलायंस का 101वा खुदरा व्यापार केन्द्र खुल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें रिलायंस रिटेल बाज़ार में उतरा03 नवंबर, 2006 | कारोबार हरियाणा में बनेगा सबसे बड़ा एसईजेड19 दिसंबर, 2006 | कारोबार रिलायंस को विदेशी कंपनियों से डर नहीं29 जनवरी, 2007 | कारोबार वोडाफ़ोन की झोली में गया हच11 फ़रवरी, 2007 | कारोबार हच को ख़रीदने की मुहिम अंतिम चरण में10 फ़रवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||