|
राँची में रिलायंस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड की राजधानी राँची में खुदरा सब्ज़ी विक्रेताओं ने रिलायंस की फलों और सब्ज़ियों की दुकान रिलायंस फ्रेश के विरोध में प्रदर्शन किया है. सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि राँची में एयरकंडीशंड रिलायंस फ्रेश के खुलने के बाद से उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. रिलायंस फ्रेश के विरोध में राँची और आसपास की सभी सब्ज़ी मंडियाँ मंगलवार को बंद रहीं. इस प्रदर्शन में सब्ज़ी विक्रेताओं के अलावा छोटे किसान भी थे जो अपनी सब्ज़ियाँ सड़क के किनारे बैठकर खुद बेचते हैं. एक सब्ज़ी विक्रेता का कहना था, "रिलायंस आज सस्ते दामों में सब्ज़ी बेच रही है लेकिन वह ग़रीबों के पेट पर लात मार रही है, उनकी पॉलिसी ही है ग़रीबों को बर्बाद करने की, हमारे नहीं रहने के बाद वे अपनी मनमानी कर सकते हैं." एक नाराज़ प्रदर्शनकारी ने कहा, "भारत का सबसे बड़ा पूंजीपति आज गरीब लोगों की रोज़ी छीन रहा है, ये कहाँ का इंसाफ़ है." रिलायंस की दुकानों में सब्जि़यों की क़ीमत फुटपाथ पर बिकने वाली सब्ज़ियों से कम है, यही वजह है कि इन दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने सरकार को एक ज्ञापन दिया है जिसमें रिलायंस फ्रेश में सब्ज़ी की बिक्री रोकने की माँग की गई है लेकिन कोई ऐसा क़ानून नहीं है जिसके तहत ऐसी माँग की जा सके. प्रदर्शन के बारे में रिलायंस ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है. रिलायंस ने देश भर खुदरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना बनाई है जिसके तहत राँची में तीन दुकानें खोली गई हैं. इससे पहले रिलायंस ने दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में भी कई दुकानें खोली हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बंटवारे के बाद रिलायंस के शेयर गिरे18 जनवरी, 2006 | कारोबार हस्तांतरण से पहले रिलायंस में तेज़ी 17 जनवरी, 2006 | कारोबार हरियाणा में रिलायंस औद्योगिक क्षेत्र12 दिसंबर, 2005 | कारोबार रिलायंस खोलने जा रहा है ढाबे28 जून, 2005 | कारोबार रिलायंस समूह के बँटवारे पर सहमति18 जून, 2005 | कारोबार अनिल अंबानी ने दिया इस्तीफा03 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस अंबानी ने की निदेशकों से अपील28 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||