BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 25 जून, 2007 को 10:44 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मुकेश अंबानी को ग्लोबल विज़न अवॉर्ड
 
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी भारत के शीर्ष उद्योगपति हैं और कुल 20 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के मालिक हैं
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी को 'ग्लोबल विज़न 2007' के लिए अमरीका का प्रतिष्ठित यूएसआईबीसी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

मुकेश अंबानी को भारतीय उद्योग जगत को नई ऊँचाइयाँ देने और कारोबार के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस वाशिंगटन में बुधवार को एक भव्य समारोह में मुकेश अंबानी को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी.

पुरस्कार समारोह अमरीकी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स की 32वीं सालाना बैठक के दौरान दो दिन तक चलने वाली यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया बिज़नेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) कार्यक्रम का हिस्सा होगा.

इस कार्यक्रम में भारत के वाणिज्य मंत्री कमलनाथ भी शिरकत करेंगे जबकि अमरीका के वाणिज्य सचिव कार्लोस गुतेइरेज समारोह के उदघाटन सत्र को संबोधित करेंगे.

वाशिंगटन में जॉन कैनेडी सेंटर में मंगलवार से शुरू होने वाले इस समारोह के उदघाटन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएँगे.

कार्यक्रम में मशहूर सरोद वादक अमजद अली ख़ान, उनके दोनों बेटे अमान अली ख़ान और अयान अली ख़ान भी शिरकत करेंगे.

यूएसआईबीसी भारत और अमरीका के बीच व्यापारिक रिश्तों को मज़बूत करने और आर्थिक सुधारों को प्रोत्साहन देने के लिए काम करता है.

यही नहीं यूएसआईबीसी अपनी सालाना योजना में लक्ष्य भी निर्धारित करता है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
अंबानी का आलीशान महल
01 जून, 2007 | कारोबार
भारत का पहला खरबपति
28 मई, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>