|
मुकेश अंबानी को ग्लोबल विज़न अवॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी को 'ग्लोबल विज़न 2007' के लिए अमरीका का प्रतिष्ठित यूएसआईबीसी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. मुकेश अंबानी को भारतीय उद्योग जगत को नई ऊँचाइयाँ देने और कारोबार के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस वाशिंगटन में बुधवार को एक भव्य समारोह में मुकेश अंबानी को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी. पुरस्कार समारोह अमरीकी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स की 32वीं सालाना बैठक के दौरान दो दिन तक चलने वाली यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया बिज़नेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) कार्यक्रम का हिस्सा होगा. इस कार्यक्रम में भारत के वाणिज्य मंत्री कमलनाथ भी शिरकत करेंगे जबकि अमरीका के वाणिज्य सचिव कार्लोस गुतेइरेज समारोह के उदघाटन सत्र को संबोधित करेंगे. वाशिंगटन में जॉन कैनेडी सेंटर में मंगलवार से शुरू होने वाले इस समारोह के उदघाटन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएँगे. कार्यक्रम में मशहूर सरोद वादक अमजद अली ख़ान, उनके दोनों बेटे अमान अली ख़ान और अयान अली ख़ान भी शिरकत करेंगे. यूएसआईबीसी भारत और अमरीका के बीच व्यापारिक रिश्तों को मज़बूत करने और आर्थिक सुधारों को प्रोत्साहन देने के लिए काम करता है. यही नहीं यूएसआईबीसी अपनी सालाना योजना में लक्ष्य भी निर्धारित करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अंबानी का आलीशान महल 01 जून, 2007 | कारोबार भारत का पहला खरबपति 28 मई, 2007 | कारोबार अनिल अंबानी की परियोजना ख़तरे में24 मई, 2007 | कारोबार रिलायंस खोलेगा ग्रामीण व्यापार केन्द्र 09 अप्रैल, 2007 | कारोबार राँची में रिलायंस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन08 मई, 2007 | कारोबार ओएनजीसी नंबर वन भारतीय कंपनी31 मार्च, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||