|
आईसीसी की नई समिति की घोषणा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 13 सदस्यीय नव गठित क्रिकेट समिति की घोषणा कर दी है. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इसके अध्यक्ष होंगे. नई क्रिकेट समिति के अन्य सदस्यों में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क टेलर, इयन बिशप, श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिलीप मेंडिस शामिल हैं. इसके अलावा अंपायर साइमन टाउफ़ेल, आईसीसी मैच रेफ़री रंजन मुगदले और स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान क्रेग राइट भी समिति में शामिल किए गए हैं. मीडिया की ओर से वेस्ट इंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी माइकल होल्डिंग को समिति में लिया गया है. माइकल होलडिंग ब्रिटेन में स्काई स्पोर्टस की कमेंट्री टीम में शामिल हैं.
समिति की पहली बैठक 30 और 31 मई को दुबई में होगी. नई समिति की सरंचना सभी पक्षों के हितों को प्रतिनिधित्व देने के मकसद से की गई है. आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) ने क्रिकेट समिति के ढाँचे में बदलाव के लिए अनुशंसा की थी. इसके बाद आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने इन अनुशंसाओं को मंज़ूरी दी. ये नई समिति क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी और सीईसी को इन मुद्दों पर अपनी अनुशंसा भेजेगी. आईसीसी क्रिकेट समिति में बदलाव के बारे में आईसीसी के मुख्य अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा, "ये बहुत अछ्छी ख़बर है कि समिति के नए ढाँचे को मंज़ूरी मिल गई है. इसमें क्रिकेट के हर पहलू से जुड़े लोग शामिल हैं और सबके सामूहिक योगदान से हम इस खेल को और आगे ले जा पाएँगे." नई समिति में शामिल किए गए माइकल होल्डिंग का इस बारे में कहना था, "अगर आईसीसी को लगा कि मैं समिति में कुछ योगदान कर सकता हूँ तो मुझे इसका हिस्सा बनने में बेहद खुशी होगी." वहीं साइमन साइमन टाउफ़ेल ने समिति में अंपायरों को भी प्रतिनिधित्व मिलने पर खुशी जताई. | इससे जुड़ी ख़बरें तेंदुलकर की कर रियायतों पर आपत्ति15 मई, 2007 | खेल तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द14 मई, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट लीग में कपिल और मोरे14 मई, 2007 | खेल अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी 30 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||