|
अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी दी है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा है कि आईसीसी में दिनों-दिन अफ़सरशाही बढ़ती जा रही है. निरंजन शाह ने आरोप लगाया है कि आईसीसी ने बेवजह बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी पर रखा हुआ है जबकि खराब प्रबंधन के चलते ‘एक सीधे-साधे खेल’ को ‘जटिल’ बना दिया गया है. बीसीसीआई सचिव ने कहा है कि जून में आईसीसी की बैठक के दौरान कई चीज़ें सुलझानी होंगी. ये पूछे जाने पर क्या बीसीसीआई आईसीसी के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है तो निरंजन शाह ने कहा," क्यों नहीं, हम बोर्ड से चर्चा करेंगे. ये इस पर भी निर्भर करेगा कि अन्य बोर्ड क्या सोचते हैं." 28 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुए फ़ाइनल मैच के अंत में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. इसे लेकर विश्व कप के प्रबंधन को लेकर आलोचना हो रही है. मैच ख़त्म होने से तीन ओवर पहले श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को रोशनी की कमी के कारण मैदान छोड़कर जाने को कहा गया. बल्लेबाज़ों के जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत का जश्न मनाने लगी. लेकिन फिर अंपायर अलीम दार और स्टीव बकनर ने कहा कि अगर खराब रोशनी के कारण मैच रुका है तो खेल अगले दिन जारी रहेगा. इसके बाद मैदान पर कुछ देर भ्रम की स्थिति रही. आईसीसी के मुख्य अधिकारी मैल्कम स्पीड और रेफ़री जेफ़ क्रो को फ़ाइनल मैच में पैदा हुई भ्रम की स्थिति के लिए माफ़ी माँगनी पड़ी है. अगला विश्व कप 2011 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'टीम से हटाए गए हैं सचिन और सौरभ'30 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल फ़ाइनल में भ्रम के लिए रेफ़री की माफ़ी29 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार विश्वविजेता28 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||