|
बांग्लादेश की ज़िम्बाब्वे पर आसान जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शहरयार नफ़ीस के शानदार 123 रनों की बदौलत चैपियंस ट्रॉफ़ी में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 101 रनों से आसानी से हरा दिया है. बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन ज़िम्बाब्वे की टीम 44.4 ओवरों में सिर्फ़ 130 रन बनाकर धराशाई हो गई. हालांकि इस जीत का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मुख्य मुक़ाबलों पर कोई असर नहीं होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें मुख्य प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. इन दोनों टीमों को श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ की टीमों ने हरा दिया था. पिछले अगस्त में ज़िम्बाब्वे में 3-2 से सीरिज़ हार चुकी बांग्लादेश ने एक हिचक भरी शुरुआत की और पाँचवे ओवर में राजिन सालेह का विकेट गँवा देने से निराशा ही दिखने लगी थी. दसवें ओवर में बांग्लादेश का एक और विकेट गिर गया और स्कोर पहुँच गया 26 रनों पर दो विकेट. लेकिन सक़ीबुल हसन ने शहरयार नफ़ीस का साथ दिया और दोनों ने मिलकर पारी को संभालना शुरु किया. एक ओर से विकेट गिरते रहे लेकिन नफ़ीस ने मैदान संभाले रखा और 123 रन बना लिए. बांग्लादेश ने पचास ओवरों में छह विकेट गँवाकर 231 रन बनाए और इस तरह ज़िम्बाब्वे के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा. उधर ज़िम्बाब्वे का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया जब जस्टिस छिभाभा एलबीडब्लू आउट हो गए. तेरहवें ओवर में तीन चौके लगे तो ज़िम्बाब्वे का स्कोर पचास रनों तक पहुँचा. टेलर ने 69 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन ज़िम्बाब्वे की टीम को 100 रनों के स्कोर तक पहुँचने में 32 ओवर लगे. लेकिन पूरी टीम 45 वें ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को हराया11 अक्तूबर, 2006 | खेल श्रीलंका ज़िम्बाब्वे को हराकर अगले दौर में10 अक्तूबर, 2006 | खेल बांग्लादेश पर श्रीलंका की आसान जीत07 अक्तूबर, 2006 | खेल एकतरफ़ा मैच में वेस्टइंडीज़ विजयी08 अक्तूबर, 2006 | खेल कैफ़ को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद08 अक्तूबर, 2006 | खेल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में खिलाड़ियों से बातचीत12 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||