BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 07 अक्तूबर, 2006 को 17:38 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बांग्लादेश पर श्रीलंका की आसान जीत
 
उपुल थरंगा
उपुल थरंगा ने शानदार शतक लगाया
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में क्वालीफ़ाइंग राउंड के पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 37 रनों से हरा दिया है.

मोहाली में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में उपुल थरंगा के शानदार शतक की बदौलत आठ विकेट पर 302 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में बांग्लादेश की कम अनुभवी टीम ने प्रदर्शन तो अच्छा किया लेकिन इतने बड़े स्कोर का पीछा नहीं कर पाए. बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 265 रन ही बना पाई.

अपने शानदार शतक के कारण उपुल थरंगा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के मुख्य मुक़ाबले में आने के लिए चार टीमों श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश को क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना पड़ रहा है.

रविवार को क्वालीफ़ाइंग राउंड का दूसरा मैच मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

क्वालीफ़ाइंग राउंड खेल रही चार टीमों में से दो टीमें मुख्य मुक़ाबले के लिए चुनी जाएँगी. मुख्य मुक़ाबला 15 अक्तूबर से शुरू हो रहा है.

बल्लेबाज़ी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की. जयसूर्या और थरंगा ने तेज़ी से रन जोड़े.

संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 302/8 (50 ओवर)
बांग्लादेश: 265/9 (50 ओवर)
नतीजा: श्रीलंका 37 रनों से जीता
मैन ऑफ़ द मैच: उपुल थरंगा

श्रीलंका का पहला विकेट 67 रन पर गिरा. जयसूर्या 31 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान जयवर्धने ने 35 रन बनाए तो संगकारा ने 22 रन. लेकिन दूसरे छोर पर थरंगा डटे रहे.

मर्वन अटापट्टू ने उनका अच्छा साथ निभाया और 40 रन बनाए. उपुल थरंगा ने अपने वनडे करियर का पाँचवाँ शतक लगाया. लेकिन शतक लगाने के बाद वे ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 105 रन बनाकर आउट हो गए.

श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 302 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सैयद रसेल और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने दो-दो विकेट लिए. मशरफ़ मुर्तज़ा और मोहम्मद रफ़ीक़ को एक-एक विकेट मिला.

बांग्लादेश का पलड़ा कभी भी भारी नहीं रहा

श्रीलंका के विशाल 302 रनों के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उनके चार विकेट सिर्फ़ 78 रन पर गिर गए.

शहरयार नफ़ीस पाँच, मोहम्मद अशरफ़ुल 18, कप्तान हबीबुल बशर शून्य और आफ़ताब अहमद ने 33 रन बनाए.

दूसरे छोर से सक़ीबुल हसन डटे रहे लेकिन उन पर भी दबाव बढ़ रहा था क्योंकि आवश्यक रन गति तेज़ी से बढ़ रही थी.

इसी कोशिश में कई बल्लेबाज़ सस्ते में निपट गए. लेकिन विकेटकीपर फ़रहद रज़ा ने 34 रन बनाए और आख़िरी ओवरों में मशरफ़ मुर्तज़ा ने 30 और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने 21 रन बनाए.

सक़ीबुल हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए और नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से फ़रवीज़ महारूफ़ ने तीन विकेट लिए. चमिंडा वास को दो विकेट मिले. जबकि दिलहारा फ़र्नांडो, मुथैया मुरलीधरन और सनत जयसूर्या को एक-एक विकेट मिला.

 
 
ब्रायन लाराइरादा ख़िताब जीतने का
ब्रायन लारा का कहना है कि उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने के इरादे से आई है.
 
 
फ़ैसल इक़बालइंज़माम की जगह फ़ैसल
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए इंज़माम की जगह फ़ैसल इक़बाल टीम में शामिल.
 
 
रंजन मदुगालेअंपायरों को चेतावनी
ओवल विवाद मामले में आईसीसी रेफ़री मदुगाले ने अंपायरों को दी चेतावनी.
 
 
बीसीसीआईआईसीसी से असहमति
भारत आईसीसी की सदस्यता भागीदारी समझौते से सहमत नहीं है.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>