|
आईसीसी ने ठुकराई गांगुली की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली की अपील को रद्द कर दिया है. तय समय में निर्धारित ओवर नहीं फेंके जाने के कारण गांगुली पर आईसीसी ने छह एकदिवसीय मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. गांगुली की अपील और मैच के अधिकारियों के लिखित बयानों पर ग़ौर करने के बाद आईसीसी के अपील कमिश्नर माइकल बेलॉफ़ ने मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड के फ़ैसले को सही ठहराया है. अपने 23 पन्ने के निर्णय में बेलॉफ़ ने कहा कि गांगुली के पक्ष में जो क़ानूनी दलीलें दी गईं थी वे निर्णय को बदलने के लिए उचित और पर्याप्त नहीं थीं. अपने निर्णय में बेलॉफ़ ने कहा है कि भारतीय टीम ने निश्चित तौर पर निर्धारित गति से गेंदबाज़ी नहीं की जिसकी ज़िम्मेदारी नियमों के अनुसार कप्तान की होती है. आईसीसी के अपील कमिश्नर ने इस दलील को भी मानने से इनकार कर दिया कि गर्मी के कारण गेंदबाज़ जल्दी-जल्दी अपने ओवर पूरे नहीं कर पा रहे थे. फ़ैसले में कहा गया है, "क्रिकेट का खेल हर तरह के मौसम में हमेशा से खेला जाता रहा है, यह कहना सही नहीं होगा गर्मी के कारण न्यूनतम ओवर की शर्त पूरी नहीं की जा सके." चार मैच बचे इस फ़ैसले के आने के बाद आईसीसी के मुख्य अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा कि भारत पाकिस्तान सिरीज़ के अंतिम दो मैचों में गांगुली नहीं खेले थे, इन दो मैचों को प्रतिबंध के तहत ही माना जाएगा. यानी सौरभ गांगुली आने वाले दिनों में चार वनडे मैच खेले जाने के बाद ही भारतीय टीम में वापस आ सकेंगे. यह भी बताया गया कि आईसीसी अपील कमिश्नर का फ़ैसला अंतिम और बाध्यकारी है यानी इस फ़ैसले को मानने के अलावा सौरभ गांगुली के पास कोई और विकल्प नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||