|
गांगुली पर छह मैचों की पाबंदी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अगले दो एक दिवसीय मैचों में नहीं खेल सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अहमदाबाद मैच में धीमी गेंदबाज़ी के कारण उनपर छह वन डे मैचों में खेलने पर पाबंदी लगा दी है. आईसीसी मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने अहमदाबाद मैच के बाद गांगुली को तलब किया और उन्हें आईसीसी के नियम तोड़ने का दोषी ठहराकर सज़ा सुनाई. क्रिस ब्रॉड ने कहा,"ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है कि भारत ने तय समय में गेंदबाज़ी पूरी नहीं की और भारतीय कप्तान ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया". मैच रेफ़री ने कहा कि उन्होंने इससे पूर्व गांगुली को चेतावनी दी थी मगर उन्होंने उनपर ध्यान नहीं दिया. गांगुली पर पाबंदी का मतलब ये होगा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अगले दो मैचों में कप्तानी की ज़िम्मेदारी राहुल द्रविड़ को निभानी पड़ सकती है. उल्लंघन
आईसीसी का कहना है कि भारतीय टीम ने पिछले 12 महीनों में दूसरी बार आईसीसी की नियम संख्या सी-1 का उल्लंघन किया है जिसके कारण जुर्माने का स्तर अपने-आप बढ़ गया. आईसीसी के अनुसार तीसरे स्तर का दोषी पाए जाने के बाद किसी खिलाड़ी के विरूद्ध दो से चार टेस्ट मैच और चार से आठ वन डे मैचों की पाबंदी लगाई जा सकती है. पाबंदी के अलावा धीमी गेंदबाज़ी के लिए गांगुली की मैच की 30 प्रतिशत कमाई भी काट ली गई. भारत के दूसरे खिलाड़ियों की भी मैच की 15 प्रतिशत कमाई काट ली गई है. वैसे सौरभ गांगुली सज़ा सुनाए जाने के 24 घंटे के भीतर फ़ैसले को चुनौती दे सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||