|
अंतिम गेंद पर पाकिस्तान की जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अहमदाबाद के चौथे एकदिवसीय मैच में रोमांचक तरीक़े से अंतिम गेंद पर भारत को हराकर श्रृंखला बराबरी पर ला दी है. मैच की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को जीतने के लिए एक रन बनाने थे और पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामुल हक़ ने सचिन तेंदुलकर की इस गेंद को सीमा पार पहुँचाकर मैच पाकिस्तानी की झोली में डाल दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 48 ओवर में छह विकेट पर 315 रन बनाए. पिच गीली रहने के कारण मैच 48 ओवरों का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने न केवल तीन विकेट रहते हुए मैच जीता बल्कि इंज़मामुल हक़ के चौके से पाकिस्तान का स्कोर 319 रन तक पहुँच गया. महज़ 59 गेंदों पर 60 रन बनानेवाले इंज़मामुल हक़ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. वैसे मैच में भारत के लिए अच्छी ख़बर ये रही कि सचिन तेंदुलकर ने अपनी फ़ॉर्म वापस हासिल कर ली और 130 गेंदों पर 123 रन बनाए जिसमें 12 चौके थे और दो छक्के. रोमांच
अहमदाबाद मैच में 40 ओवर के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुँच गया था और एक स्थिति ऐसी थी जब पाकिस्तान को 26 गेंदों में 21 रन बनाने थे. आख़िरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए चाहिए थे तीन रन और ऐसे में अंतिम ओवर में कप्तान गांगुली ने गेंद थमाई सचिन तेदुलकर को जिनके सामने थे इंज़माम. तेंदुलकर ने पहली दोनों गेंदों पर कोई रन नहीं दिया मगर तीसरी गेंद पर दो रन बने. फिर चौथी और पाँचवीं गेंद भी तेंदुलकर ने बिना रन के निकाल ली जिससे खेल अंतिम गेंद पर आकर टिक गया. लेकिन फिर प्वाइंट की ओर चौका लगाकर इंज़माम ने मैच झटक लिया. पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी शुरू से ही अच्छी रही और ओपनर शाहिद अफ़रीदी ने केवल 23 गेंदों में 40 रन जड़े. सलमान बट्ट ने 48, अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने 44 और शोएब मलिक ने 65 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत की ओर से मुरली कार्तिक ने दो विकेट लिए जबकि बालाजी, ज़हीर ख़ान और सचिन को एक-एक विकेट मिला. भारतीय पारी और सचिन
भारत की ओर से सहवाग और तेंदुलकर की जोड़ी ने पारी की नींव अच्छी रखी और भारत का स्कोर 65 रन था जब सहवाग 29 रन पर रन आउट हो गए. विशाखापत्तनम के हीरो महेंद्र सिंह धोनी भी 47 रन बनाकर आउट हो गए. गांगुली दुर्भाग्यशाली रहे और 18 के स्कोर पर रन आउट हो गए. लेकिन तेंदुलकर ने एक छोर संभाले रखा और 123 रन की बेहतरीन पारी खेल ना केवल वापसी की बल्कि टीम को एक मज़बूत स्कोर की ओर भी अग्रसर किया. चौथे विकेट के रूप में तेंदुलकर को शोएब मलिक ने बोल्ड कर डाला. राहुल द्रविड़ 19 और मोहम्मद कैफ़ बस पाँच रन बना सके. युवराज सिंह ने अंतिम क्षणों में 26 गेंदों पर 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत ने टीम में एक बदलाव किया गया है. हरभजन सिंह के स्थान पर मुरली कार्तिक को टीम में जगह दी गई थी. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में पिच और मैदान थोड़ी गीली होने के कारण मैच कुछ देर से शुरु हुआ और मैच को 50 ओवरों की बजाय 48-48 ओवरों का कर दिया गया था. पिच पर कल पानी छिड़का गया था ताकि पिच पर डाली गई लाल मिट्टी बैठ जाए और पानी सूखा नहीं. बाद में पिच पर डालने के लिए लाल मिट्टी मुंबई से लाई गई थी. टीम पाकिस्तानसलमान बट, शाहिद आफ़रीदी, शोएब मलिक, इंज़माम उल हक (कप्तान), युसुफ योहाना, अब्दुल रज्ज़ाक, कामरान अकमल, यूनुस ख़ान, मोहम्मद समी, नावीद उल हसन, दानिश कनेरिया भारतवीरन्दर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र धोनी, सौरभ गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा, मुरली कार्तिक, |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||