|
द्रविड़ कप्तान, कुंबले की वापसी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छह मैचों की श्रृंखला के अंतिम दोनों मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ को सौंपी गई है. ऐसा सौरभ गांगुली पर छह मैचों के लिए लगाई गई पाबंदी के कारण करना पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अहमदाबाद में भारत की धीमी गेंदबाज़ी के कारण गांगुली पर अगले छह वन डे मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने गांगुली की जगह टीम में तमिलनाडु के बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ एस श्रीराम को शामिल किया है. वहीं इरफ़ान पठान की जगह एक बार फिर अनिल कुंबले को टीम में बुलाया गया है. कुंबले चोट के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे थे जबकि अगले दो मैचों में उनको टीम में जगह नहीं मिल सकी. वीरेंदर सहवाग को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बाक़ी मैचों के लिए भारत का उपकप्तान बनाया गया है. पाँचवाँ वन डे 15 अप्रैल को कानपुर और छठा और अंतिम मैच 17 अप्रैल को दिल्ली में खेला जाना है. दोनों मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैः राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, दिनेश मोंगिया, एस श्रीराम, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, एल बालाजी, ज़हीर ख़ान और अजीत अगरकर. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||