आईपीएल: फिलिप सॉल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रौंदा, दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीता

आईपीएल में शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. वहीं दिन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया.

दिल्ली कैपिटल्स ने 182 रनों का लक्ष्य 16.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर पा लिया. दिल्ली ने शुरुआत में ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट की दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी ने टीम को तगड़ी शुरुआत दी. दोनों ने 60 रनों की साझेदारी की.

छठे ओवर की पहली गेंद पर जोश हैज़लवुड ने डेविड वॉर्नर को कैच आउट करने में सफलता पाई. कप्तान वॉर्नर 14 गेंदों में 22 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

पहला पावरप्ले ख़त्म होने पर टीम का स्कोर 1 विकेट के नुक़सान पर 70 रन था जो कि टीम की मज़बूत स्थिति को दिखाता था. वहीं क्रीज़ पर फिलिप सॉल्ट 35 रन और मिचेल मार्श 10 रन बनाकर जमे हुए थे.

फिलिप सॉल्ट ने 28 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. 17 रन के निजी स्कोर पर दिनेश कार्तिक ने फिलिप सॉल्ट का कैच छोड़ा था जो बैंगलोर को बहुत भारी पड़ा.

हालांकि सॉल्ट तब कर्ण शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए जब जीत के लिए टीम को बस 11 रनों की ज़रूरत थी. सॉल्ट 45 गेंदों में छह छक्कों और आठ चौकों की बदौलत 87 रन बनाकर वापस लौटे.

लोमरोर-कोहली का जलवा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुक़सान पर 181 रन बनाए थे.

बैंगलोर को कप्तान फ़ैफ़ डुप्लेसी और विराट कोहली ने मज़बूत शुरुआत दी. डुप्लेसी के आउट होने के बाद कोहली और महिपाल लोमरोर ने टीम की रन गति को बनाए रखा.

कोहली ने 55 रन, महिपाल ने नाबाद 54 रन और डुप्लेसी ने 45 रन बनाए.

वहीं दिन में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया था जिसमें चले एकतरफ़ा मैच में चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया था.

कोहली और डुप्लेसी ने दी मज़बूत शुरुआत

पहले पावरप्ले तक कोहली और डुप्लेसी ने बेहद संभलकर बल्लेबाज़ी की. इस वजह से बैंगलोर का स्कोर 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन पहुंच गया था. बैंगलोर के लिए ये बहुत ही मज़बूत शुरुआत थी.

दोनों की जोड़ी 10.3 ओवरों में टूटी लेकिन तब तक टीम का स्कोर 82 रन पहुंच चुका था. कप्तान फ़ैफ डुप्लेसी को मिचेल मार्श ने कैच आउट कराया. डुप्लेसी ने 32 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए.

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए ग्लेन मैक्सवेल को अपनी अगली ही गेंद पर मार्श ने कैच आउट कराया.

मैक्सवेल के बाद बल्लेबाज़ी करने आए महिपाल लोमरोर ने क्रीज़ पर जमना शुरू किया और कोहली के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की.

दूसरी तरफ़ विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी जारी रखी और 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. हालांकि 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर वो मुकेश कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए.

लेकिन दूसरी ओर महिपाल लोमरोर डटे रहे और उन्होंने अपना पहला अर्धशतक जमाया. महिपाल लोमरोर ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लोमरोर 29 गेंदों में तीन छक्कों और छह चौकों की बदौलत नाबाद 54 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.

दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने दो विकेट और ख़लील अहमद और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)