You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल: राशिद ख़ान और नूर अहमद को हार्दिक पांड्या ने क्या छूट दी हुई है
- Author, मोहम्मद शाहिद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईपीएल में शुक्रवार को जयपुर में खेले गए 48वें मैच को लेकर कई अनुमान लगाए गए थे. माना जा रहा था कि ये मैच काफ़ी रोमांचक रहने वाला है लेकिन इसका परिणाम ऐसा निकलेगा इसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं था.
हालांकि, इस मैच से गुजरात टाइटंस ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में अपने होम ग्राउंड पर मिली 3 विकेट की हार का पूरा-पूरा बदला ले लिया. गुजरात ने न केवल बदला लिया बल्कि एक तरह से उसने राजस्थान को घुटनों पर ला दिया.
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को न केवल 118 रनों पर ऑलआउट किया बल्कि 9 विकेट से जीत भी दर्ज की.
कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम ने हर मोर्चे पर राजस्थान रॉयल्स को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया तो हार्दिक पांड्या ने भी कहा कि अगर वो भी टॉस जीतते तो यही फ़ैसला करते.
शुरुआत में राजस्थान के कप्तान का यह फ़ैसला सही होता भी दिखा क्योंकि यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने आते ही तेज़ी से शॉट लगाने शुरू कर दिए लेकिन दूसरे ओवर में बटलर 8 रनों के निजी स्कोर पर पांड्या की गेंद पर चलते बने.
राजस्थान कहां चूकी सैमसन ने बताया
उनके बाद आए कप्तान संजू सैमसन ने जायसवाल के साथ क्रीज़ पर जमने की कोशिश ज़रूर की लेकिन छठे ओवर में जायसवाल और सैमसन के बीच सूझ-बूझ की कमी के चलते वो रनआउट हो गए.
इसके बाद सारा का सारा दारोमदार सैमसन के कंधों पर आ गया लेकिन वो भी सातवें ओवर में जोश लिटिल की गेंद पर एक ख़राब शॉट खेलकर कैच आउट हो गए.
राजस्थान की ओर से सबसे अधिक 30 रन कप्तान संजू सैमसन ने ही बनाए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट 15 रन बना पाए. राजस्थान की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 118 रनों पर ऑलआउट हो गई.
राजस्थान की टीम ने जिस तरह से शुरुआत की थी उसका अंजाम ये होगा इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. पहला पावरप्ले जब ख़त्म हुआ तब टीम का स्कोर 2 विकेट के नुक़सान पर 50 रन था.
सैमसन ने मैच के बाद कहा कि 'हमने शुरुआत में अच्छा पावरप्ले खेला. उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की, उन्होंने मिडिल ऑर्डर में कई अहम विकेट लिए.'
पिछले पांच मैचों में राजस्थान की ये चौथी हार है और इसी के साथ ही उसके 10 पॉइंट्स बरक़रार हैं और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर गुजरात टाइटंस
वहीं गुजरात टाइटंस के अब सबसे अधिक 14 पॉइंट्स हो गए हैं और वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरक़रार है.
अगर गुजरात टाइटंस की बल्लेबाज़ी की बात करें तो ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 71 रनों की पार्टनरशिप की.
9.4 ओवर में गिल को युज़वेंद्र चहल ने 36 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. हालांकि तब तक गुजरात की जीत की पटकथा लिखी जा चुकी थी.
उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन बनाकर 13.5 ओवरों में अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. साहा ने 34 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए.
गुजरात की इस जीत का सहरा अंत में जहां बल्लेबाज़ों के सिर बंधा वहीं इसमें योगदान गेंदबाज़ों का अहम रहा.
राजस्थान की टीम को इतने कम स्कोर पर समेटने का दारोमदार कई गेंदबाज़ों को जाता है लेकिन उनमें सबसे अहम दो स्पिनर्स राशिद ख़ान और नूर अहमद हैं. दोनों ही गेंदबाज़ अफ़ग़ानिस्तान से हैं और राशिद ख़ान मैन ऑफ़ द मैच भी रहे.
राशिद ख़ान ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि नूर अहमद ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
उनके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोश लिटिल ने एक-एक विकेट लिया.
इस समय आईपीएल में पर्पल कैप मोहम्मद शमी के पास है. मैच के दौरान एक मौके पर ये कैप राशिद ख़ान के सिर चली गई थी लेकिन शमी ने एक विकेट लेकर इसे वापस पा लिया. इस समय दोनों ही गेंदबाज़ों के आईपीएल के इस सीज़न में 18-18 विकेट हैं.
कल लेग स्पिन के जादूगर राशिद ख़ान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो इस आईपीएल सीज़न में उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होंने अपने शुरुआती दो मैचों में कोलकाता और दिल्ली के ख़िलाफ़ भी 3-3 विकेट लिए थे.
राशिद और नूर पर बोले पांड्या
वहीं उनके हमवतन बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर नूर अहमद की बात करें तो वो इस सीज़न में छह मैचों में खेले हैं और हर मैच में सधी हुई गेंदबाज़ी की है.
गुजरात टाइटंस में राशिद और नूर की जुगलबंदी साथ साथ चलती है और उनको कैसे कामयाबी मिली है उसके बारे में हार्दिक पांड्या ने भी बताया है.
पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले से कहा कि वो राशिद को नूर के साथ अपने हिसाब से बॉलिंग करने की छूट दे देते हैं.
पांड्या ने बताया, "वो आपस में अपनी भाषा में बात करते हैं और कोई भी राशिद से बेहतर नहीं है. मुझे लगता है कि यह बहुत स्टैंडर्ड फ़ील्ड है जहां पर वो बॉलिंग कर रहे हैं."
वहीं राशिद ख़ान ने पोस्ट मैच सेरेमनी में अपनी बढ़िया बॉलिंग के लिए अपनी मेहनत को श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव नहीं किया है बल्कि यह कोशिश की है कि आप बल्लेबाज़ को यह संकेत न दें कि वो गेंद उनके लिए आसान रहने वाली है
यहां यह ध्यान रखने वाली बात है कि 29 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता के ख़िलाफ़ मैच में राशिद ख़ान की गेंदों की ख़ूब पिटाई हुई थी और बिना कोई विकेट लिए उन्होंने 54 रन लुटाए थे.
राशिद ख़ान ने बताया कि पिछला मैच उनके लिए बेहद ख़राब रहा था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन को देखकर उसमें सुधार किया और रफ़्तार और लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी की.
नूर अहमद को लेकर क्या बोले राशिद ख़ान
नूर अहमद के साथ मिलकर गेंदबाज़ी करने पर राशिद ख़ान बोले कि वो 'एक-दूसरे को जानते हैं और पश्तो में बात करते हैं जिससे उनके लिए (नूर) चीज़ें आसान हो जाती हैं और हार्दिक चाहते हैं कि मैं उनसे (नूर) उनकी ज़बान में बात करूं.'
राशिद ख़ान ने नूर अहमद को लेकर कहा कि वो मेहनती हैं और लगातार सवाल पूछते हैं, सुनते हैं जिसके कारण वो सफलता को छू रहे हैं.
हर्षा भोगले ने उनसे पूछा कि अफ़ग़ानिस्तान में और कितने स्पिनर्स हैं? इस सवाल पर राशिद ख़ान ने बताया, "ईमानदारी से कहूं तो इस समय हज़ार से ज़्यादा वहां पर हैं. मैं वहां कई अकेडमी में गया हूं. मैंने वहां पर कई चाइनामैन, और लेग स्पिनर्स देखे हैं."
"सात साल पहले जब मैंने आईपीएल खेलना शुरू किया था तब 250-300 स्पिनर्स थे. मेरा उन पर असर पड़ा है मुझे अब बहुत सारे मैसेज मिलते हैं और उनके वीडियो मैं देखता हूं लेकिन उन्हें मौक़ा मिलने की बात है.'
राशिद ने आईपीएल के इस सीज़न में गुजरात की ओर से सभी 10 मैच खेले हैं. सिर्फ़ 29 अप्रैल को कोलकाता के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में वो कोई विकेट नहीं निकाल पाए.
वहीं नूर अहमद ने अब तक गुजरात के लिए 6 मैच खेले हैं और वो अब लगातार राशिद ख़ान के साथ विकेट चटका रहे हैं. कल के मैच में दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए वहीं 25 अप्रैल को मुंबई के ख़िलाफ़ मैच में भी दोनों ने पांच विकेट लिए थे.
दोनों की जोड़ी से अब गुजरात टाइटंस को काफ़ी उम्मीदें हो चली हैं. गुजरात का अगला मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से होने जा रहा है.
अगर आज के मैच की बात करें तो आज आईपीएल में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच और दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)