आईपीएल: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने बचाया मैच, कोलकाता ने हैदराबाद को 5 रनों से हराया

हैदराबाद में खेले गए आईपीएल के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया है.

कोलकाता ने हैदराबाद को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था.

सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने 41 रनों की पारी खेली. उन्होंने ऐसे समय में क्रीज़ पर पैर जमाए जब एक तरफ़ विकेट उखड़ रहे थे.

हेनरिक क्लासन और मारक्रम ने मिलकर 70 रनों की साझेदारी खेली. क्लासन ने 36 रन बनाए. वहीं हैदराबाद के बल्लेबाज़ अब्दुल समद ने भी अहम 21 रनों की पारी खेली.

मैच का रोमांच आख़िरी ओवर में देखने को मिला.

आख़िरी ओवर में 9 रनों की ज़रूरत थी और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ओवर दिया गया था. क्रीज़ पर अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार जमे हुए थे.

पहली दो गेंदों में एक-एक रन मिला, तीसरी गेंद पर अब्दुल समद अनुकूल रॉय को कैच दे बैठे. आख़िरी 3 गेंदों में 7 रनों की ज़रूरत थी और क्रीज़ पर भुवनेश्वर कुमार और मार्कंडेय थे.

चौथी गेंद मार्कंडेय ने खेली और वो ख़ाली रही. पांचवीं गेंद पर मार्कंडेय ने एक रन लिया और आख़िरी गेंद पर 6 रनों की ज़रूरत थी. आख़िरी गेंद भुवनेश्वर कुमार नहीं खेल पाए. इसी के साथ ही कोलकाता ने 5 रनों से मैच में जीत दर्ज की.

172 का दिया था लक्ष्य

कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट के नुक़सान पर 171 रन बनाए और हैदराबाद को 172 रनों का लक्ष्य दिया.

कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और कोलकाता की ओर से सबसे अधिक रन रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने बनाए.

रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए तो वहीं नीतीश राणा ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए.

आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें निचले स्तर पर बनी हुई हैं. कोलकाता अब आठवें पायदान पर आ गई है जबकि हैदराबाद नौवें पायदान पर है.

कोलकाता की धीमी शुरुआत

बल्लेबाज़ी के लिए उतरी जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज़ की जोड़ी दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही टूट गई.

मार्को जेंसन ने गुरबाज़ को शून्य पर कैच आउट कराया. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए वेंकटेश अय्यर को भी जेंसन ने उसी ओवर में कैच आउट कराया.

पांचवे ओवर में जेसन रॉय भी 20 रन बनाकर कार्तिक त्यागी की गेंद पर कैच आउट हो गए.

इसके बाद कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने क्रीज़ पर थोड़े पांव जमाने शुरू किए. नीतीश राणा ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए और वो हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम की गेंद पर कॉट एंड बॉल आउट हुए.

नीतीश के बाद बल्लेबाज़ी करने आए आंद्रे रसल से टीम को काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन इस बार भी वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. हालांकि रसेल ने आते ही अच्छे शॉट्स लगाए. उन्होंने दो छक्कों और एक चौके की बदौलत 15 गेंदों में 24 रन बनाए.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)