BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 20 सितंबर, 2008 को 12:50 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
संदिग्ध चरमपंथी पुलिस हिरासत में
 
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया
दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पकड़े गए दो संदिग्ध चरमपंथियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

दिल्ली पुलिस का दावा है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में मोहम्मद सैफ़ और ज़ीशान अहमद भी शामिल थे.

मोहम्मद सैफ़ को जामिया नगर इलाक़े से और ज़ीशान अहमद को झंडेवालाँ से पकड़ा गया था. जबकि एक अन्य संदिग्ध चरमपंथी मोहम्मद आतिफ़ मुठभेड़ में मारा गया था.

संदिग्ध चरमपंथियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का फ़ैसला सुनाते हुए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कँवलजीत अरोड़ा ने कहा, " दिल्ली में हुई वीभत्स घटना को देखते हुए और यह देखते हुए कि पुलिस ने जाँच के दौरान अपने एक अधिकारी को खो दिया, अदालत अभियुक्तों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजती है."

दिल्ली में हुए धमाकों की जाँच में महत्वपूर्ण प्रगति का दावा करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मोहम्मद सैफ़ और ज़ीशान अहमद ने धमाकों में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है.

मामले की जाँच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त संजीव यादव ने बताया कि दोनों ने यह भी जानकारी दी है कि धमाकों में 10 अन्य लोग भी शामिल थे.

पुलिस का कहना है कि मोहम्मद सैफ़ और ज़ीशान अहमद ने दो जगह बम रखे थे. ज़ीशान अहमद शुक्रवार की रात एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देने गया था.

लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और ज़ीशान वहीं से पकड़ लिया गया. 13 सितंबर को दिल्ली में हुए बम धमाकों में 22 लोगों की मौत हो गई थी.

दावा

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मोहम्मद सैफ़ ने रीगल सिनेमाघर के बाहर एक कूड़ेदान में बम रखा था. इस बम में धमाका नहीं हो पाया था क्योंकि सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया था.

पुलिस का ये भी कहना है कि मोहम्मद सैफ़ ने पूछताछ में यह बताया है कि दिल्ली धमाकों की साज़िश रचने वाला मोहम्मद आतिफ़ था, दो शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.

दिल्ली पुलिस धमाकों के सिलसिले में 10 अन्य लोगों को तलाश कर रही है और इसके लिए जामिया नगर सहित कई इलाक़ों में अभियान चलाया जा रहा है.

शुक्रवार को जामिया नगर में हुई मुठभेड़ में आतिफ़ और एक अन्य संदिग्ध चरमपंथी मारा गया था. एक संदिग्ध चरमपंथी पकड़ा गया था जबकि दो लोग भागने में सफल रहे थे.

दिल्ली पुलिस के आयुक्त वाईएस डडवाल ने कहा कि मोहम्मद आतिफ़ 24 जुलाई को अहमदाबाद भी गया था. इसके दो दिन बाद वहाँ भी कई धमाके हुए थे.

इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के विशेष सेल के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हुए थे और बाद में उनकी मौत भी हो गई.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली की सुरक्षा पर उच्चस्तरीय बैठक
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
फिर सुर्खियों में आया जामिया नगर
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'रुक-रुक कर चल रही थीं गोलियाँ'
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जामिया नगर में है दहशत का माहौल
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'चरमपंथी इंडियन मुजाहिदीन का था'
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दो 'चरमपंथी' और एक इंस्पेक्टर की मौत
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पोटा जैसा क़ानून नहीं, कई नए उपाय
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>