BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 20 सितंबर, 2008 को 07:44 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
सुराग़ का दावा, इंस्पेक्टर की अंत्येष्टि
 

 
 
घटनास्थल
दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसे अहम सुराग़ हाथ लगे हैं
दिल्ली के जामिया नगर में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया.

दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने बम धमाकों के सिलसिले में अहम सुराग़ हाथ लगने का दावा किया है.

दिल्ली पुलिस के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हो चुके इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

शनिवार की सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया था. राजनीतिक हस्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार हुआ.

वो लगभग 19 साल से दिल्ली पुलिस में थे और शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हो गए थे. बाद में होली फैमली अस्पताल में उनका निधन हो गया था.

 मुठभेड़ में मारा गया आतिफ़ उर्फ़ बशीर इंडियन मुजाहिदीन का नेता था और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए धमाकों में उसका हाथ था. मुठभेड़ में उसका साथी साजिद भी मारा गया है
 
वाईएस डडवाल, पुलिस आयुक्त

वो मुठभेड़ विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते थे और उन्हें बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था.

मोहन चंद शर्मा अपने पीछे परिवार में बुज़ुर्ग माता-पिता के अलावा पत्नी, एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं.

अहम जानकारी

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि दिल्ली में हुई मुठभेड़ में मारे गए दो संदिग्ध चरमपंथियों में से एक आतिफ़ इंडियन मुजाहिदीन का मुख्य नेता था.

दिल्ली के पुलिस आयुक्त वाईएस डडवाल ने पत्रकारों के बताया, " मुठभेड़ में मारा गया आतिफ़ उर्फ़ बशीर इंडियन मुजाहिदीन का नेता था और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए धमाकों में उसका हाथ था. मुठभेड़ में उसका साथी साजिद भी मारा गया है."

अंत्येष्टि
मोहन चंद शर्मा की अंत्येष्टि में कई राजनीतिक नेता और वरिष्ठ अधिकारी पहुँचे

उन्होंने बताया कि दोनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ज़िले के रहने वाले थे.

पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में हुए धमाकों की ज़िम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन लेता रहा है.

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दो संदिग्ध चरमपंथी भागने में कामयाब रहे जबकि एक मोहम्मद सैफ़ को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.

पुलिस आयुक्त के मुताबिक दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और हैदराबाद में हुए बम धमाकों में आतिफ़ शामिल था.

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को मुस्लिम बहुल जामिया नगर इलाक़े में हुई मुठभेड़ में तीन लोग मारे गए जिनमें पुलिस इंस्पेक्टर महेश चंद्र शर्मा शामिल थे.

अब भी भारी संख्या में पुलिसकर्मी इस इलाक़े में तैनात है.

 
 
रिज़वान 'गूँज रही थीं गोलियाँ..'
रिज़वान का पूरा परिवार दिल्ली में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ से घबराया हुआ है.
 
 
जामिया नगर दहशत का माहौल
दिल्ली के जामिया नगर में रहनेवाले अल्पसंख्यक बौखलाए और डरे हुए हैं.
 
 
बड़े सिलसिलेवार धमाके
पिछले कुछ समय में भारत में हुए अनेक सिलसिलेवार धमाके.
 
 
ग्रेटर कैलाश में धमाके ग्रेटर कैलाश में धमाके
ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के एम ब्लॉक का मंज़र बता रहे हैं चश्मदीद जय कुमार...
 
 
बेटे से वापसी की गुहार
दिल्ली बम धमाकों के संदिग्ध अभियुक्त की माँ ने की अपील.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
दो 'चरमपंथी' और एक इंस्पेक्टर की मौत
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अबू बशर को दिल्ली लाया गया
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अगर तौक़ीर गुनहगार है तो सज़ा मिले'
17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
असम धमाके में 22 लोग घायल
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुरक्षा के लिए नए उपायों को मंज़ूरी
17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली पुलिस ने स्केच जारी किए
16 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली बम धमाकों की जाँच में तेज़ी
15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
फ़िज़ा कुछ सहमी सहमी है
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>