BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 07 फ़रवरी, 2008 को 14:35 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
बेनज़ीर का चालीसवाँ, चुनाव अभियान शुरू
 
शोकाकुल लोग
चालीसवें पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद चालीस दिन का शोक गुरूवार को समाप्त होने के मौक़े पर अनेक स्थानों पर प्रार्थना सभाएँ आयोजित की गई हैं.

ग़ौरतलब है कि 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी के लियाक़त अली पार्क में एक रैली के दौरान बेनज़ीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी. उस हमले में लगभग 20 अन्य लोग भी मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे.

बेनज़ीर भुट्टो के चालीसवें की रस्म के मौक़े पर उनके पैतृक गाँव गढ़ी ख़ुदा बख़्श में भारी सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं.

यह इलाक़ा दक्षिणी प्रांत सिंध में है और वहाँ बेनज़ीर भुट्टो की क़ब्र है. इसी गाँव में उनके पिता ज़ुल्फ़ेक़ार अली भुट्टो की भी क़ब्र है.

गुरूवार को चालीसवें की रस्म समाप्त होने के साथ ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अपनी चुनाव अभियान शुरू कर रही है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को चुनाव होने हैं जो पहले आठ जनवरी को होने थे लेकिन बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद स्थगित कर दिए गए थे.

बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस मौक़े पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह बेनज़ीर भुट्टो के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए "शहीद" भी होने के लिए तैयार हैं.

आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा, "अगर में बेनज़ीर भुट्टो का मिशन पूरा होने से पहले शहीद हो जाता हूँ तो मेरी क़ब्र भी यहीं बनेगी."

गिरफ़्तारियाँ

इस बीच पाकिस्तान पुलिस ने कहा है कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

एक अधिकारी ने गुरूवार को कहा कि इन दोनों लोगों को आत्मघाती हमलों का हिस्सा होने के बजाय आत्मघाती हमलावरों की मदद करने के संदेह में दस दिन पहले गिरफ़्तार किया गया था.

जनवरी 2008 में 15 साल के एक लड़के को भी पकड़ा गया था जो बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के सिलसिले में पहली गिरफ़्तारी थी.

उस लड़के के बारे में कहा गया था कि वह उस दल का हिस्सा था जिसे पहला हमला नाकाम होने की स्थिति में दूसरा हमला करने के लिए तैयार किया गया था.

राजनीतिक विरासत

ग़ौरतलब है कि बेनज़ीर भुट्टो की राजनीतिक वसीयत में आसिफ़ अली ज़रदारी को उनकी राजनीतिक विरासत सौंपी गई है और उन्हें ही पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

आसिफ़ अली ज़रदारी
बेनज़ीर भुट्टो की राजनीतिक वसीयत में ज़रदारी को पार्टी अध्यक्ष मनोनीत किया गया

हालाँकि बेनज़ीर भुट्टो को बेटे बिलावल ज़रदारी भुट्टो को सांकेतिक रूप से पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है मगर कार्यकारी अध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी ही हैं.

बेनज़ीर भुट्टो की यह राजनीतिक वसीयत सात फ़रवरी 2008 को सार्वजनिक की गई.

ख़बरों में कहा गया है कि बेनज़ीर भुट्टो के चालीसवें की रस्म में भाग लेने के लिए अनेक स्थानों से लोग गढ़ी ख़ुदा बख़्श पहुँचे हैं और वहाँ विशेष प्रार्थना आयोजित की गई है.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक समर्थक मुश्ताक़ अली ने कहा, "हम पैदल चलकर तीन दिन में यहाँ पहुँचे हैं." बहुत से लोगों ने शोक में रात अस्थाई टैंटों में गुज़ारी.

एक पार्टी समर्थक नबी बख़्श कलहोरो ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "हमें यह चुनाव जीतना है. हमारे नेता के शब्दों में कहें तो लोकतंत्र सबसे बेहतरीन बदला है."

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि ये चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
बेनज़ीर की राजनीतिक वसीयत सार्वजनिक
06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'बेनज़ीर की हत्या में महसूद का हाथ'
18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
मीडिया निजता का सम्मान करे: बिलावल
08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'मौत के लिए बेनज़ीर ख़ुद ज़िम्मेदार'
05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
क्या बेनज़ीर थीं पाकिस्तान की इंदिरा?
29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर पर विशेष
27 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
'बेनज़ीर भुट्टो की मौत हो गई है'
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>