|
निठारी मामले में दूसरा आरोपपत्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई ने निठारी में बच्चों और महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की सिलसिलेवार घटनाओं के मामले में मंगलवार को दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया है. सीबीआई ने एक बच्ची पिंकी सरकार के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले में मोनिंदर सिंह पंधेर के नौकर सुरेन्द्र कोली के ख़िलाफ़ विशेष अदालत में यह आरोपपत्र दाखिल किया. कोली ने इक़बालिया बयान में कहा था कि उसने ही पिंकी की हत्या की है. उसके ख़िलाफ़ अपहरण की साज़िश रचने तथा बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा कोली के विरुद्ध सबूतों को नष्ट करने का अभियोग भी लगाया गया है. पहला फंदा सीबीआई ने इससे पहले 22 मार्च को ग़ाज़ियाबाद की एक अदालत में पंधेर, सुरेंद्र कोली और उत्तरप्रदेश पुलिस की बर्खास्त महिला सब इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को अभियुक्त बनाया था. सीबीआई ने तीनों के ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाखिल किए थे. पंधेर पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आपराधिक साजिश रचने, अपने घर में 'कॉल गर्ल' बुलाने और मुक़दमे से जुड़े कुछ लोगों को धमकाने का आरोप लगाया गया था. दूसरी ओर उनके नौकर सुरेंद्र कोली पर पायल के अपहरण, बलात्कार और उनकी हत्या करने का आरोप लगाया गया था. बहुचर्चित कांड दिसंबर 2006 में राजधानी दिल्ली से सटे औद्योगिक नगर नोएडा के निठारी गाँव में पंधेर के घर के पिछवाड़े से कई बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी. सिमरनजीत कौर उस समय निठारी पुलिस चौकी की प्रभारी थीं जब वहाँ से बच्चे लापता हुए थे. उन पर मामले में लापरवाही बरतने आरोप है. कंकालों और हड्डियों के मिलने की घटना के बाद सिमरनजीत कौर को उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्ख़ास्त कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें निठारी मामले में आरोप पत्र दाखिल22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में सब-इंस्पेक्टर गिरफ़्तार21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी कांड: कोली का इक़बालिया बयान01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'निठारी कांड काफ़ी हद तक सुलझा'09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी के अभियुक्त अदालत में ही पिटे25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी जाँच कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||