BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 25 जनवरी, 2007 को 11:18 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
निठारी के अभियुक्त अदालत में ही पिटे
 
निठारी
सीबीआई निठारी हत्याकांड मामले की जाँच कर रही है
भारत की राजधानी दिल्ली के नज़दीक नोएडा में निठारी हत्याकांड मामले में अभियुक्त मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र के साथ ग़ाज़ियाबाद की एक अदालत के परिसर में ही मारपीट हुई है.

केंद्रीय जाँच एजेंसी यानी सीबीआई दोनों अभियुक्तों को गुरुवार को गाज़ियाबाद की अदालत में पेश करने के लिए लाई थी.

अभियुक्तों के साथ मारपीट के इस मामले में राज्य सरकार ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

गाज़ियाबाद के ज़िलाधिकारी एमकेएस सुंदरम ने मामले की पुलिस जाँच के आदेश दिए हैं. हालाँकि उन्होंने घटना के लिए उत्तेजित वकीलों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए सुरक्षा व्यवस्था में ख़ामी से इनकार किया.

लेकिन दोनों अभियुक्तों पर वहाँ पहले से मौजूद लोगों ने हमला किया और काफ़ी मारपीट की. लोगों की इस मारपीट में अभियुक्त मोनिंदर सिंह कुछ देर के लिए अचेत भी हो गया.

हालांकि पुलिस अदालत परिसर में मौजूद थी लेकिन निठारी हत्याकांड के सामने आने के बाद से ही लोगों में ख़ासा रोष व्याप्त था और गुरुवार को लोगों का गुस्सा दोनों अभियुक्तों पर फूट पड़ा.

अदालत परिसर के बाहर पहले से ही मौजूद लोग इन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे.

ग़ौरतलब है कि इस मामले की जाँच का काम सीबीआई को सौंपे जाने के बाद से ही पंधेर और सुरेंद्र सीबीआई के पास 14 दिन की रिमांड पर थे और गुरूवार को ये पूरी हो रही थी.

अदालत में इन दोनों अभियुक्तों की पेशी के मद्देनज़र, सुबह से ही बड़ी तादाद में वकील और आम लोग अदालत परिसर में मौजूद थे.

निठारी हत्याकांड

ग़ौरतलब है कि लगभग एक महीना पहले, दिल्ली से सटे नोएडा के निठारी गाँव में एक घर के पीछे नाले से 17 बच्चों के कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी.

निठारी के पीड़ित
निठारी के लोगों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में 40 बच्चे लापता हो चुके हैं

इसी महीने सीबीआई को भी अपनी खोजबीन के दौरान मानव हड्डियों के कुछ हिस्से और 40 ऐसे पैकेट मिले जिनमें मानव अंगों को भरकर नाले में फेंक दिया गया था.

कई संगठन और नागरिक समूहों की ओर से लगातार विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है.

इसकी वजह यह है कि स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले दो वर्षों में कम से कम 40 बच्चे लापता हो चुके हैं.

पुलिस ने भी बच्चों के लापता होने की बात मानी है.

माना जा रहा है कि बरामद नर कंकाल इन लापता बच्चों के हो सकते हैं. इस दिशा में फोरेंसिक जाँच चल रही है.

पुलिस का कहना है कि हत्या से पहले सभी का यौन शोषण किया गया था.

इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है.

इस मामले के सामने आने के बाद से अबतक छह पुलिसकर्मियों और तीन पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा चुकी है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
निठारी जाँच कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी
17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी कांड:पुलिस जाँच पर उठे सवाल
16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'मानव अवशेषों से भरे 40 पैकेट मिले'
15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी में 'और मानव कंकाल मिले'
14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी का सच और हमारा सच
11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>